चंदन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। सोमवार को राजकीय पुरुष चिकित्सालय में कुल 55 लोगों की एंटीजन रैपिड किट से जांच में चिकित्साधीक्षक समेत छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की जांच में अस्पताल पर ही कोरोना विस्फोट हुआ। जिसमें चिकित्साधीक्षक डा. उमाकांत सान्याल, चीफ फार्मासिस्ट विजय बहादुर यादव, फार्मासिस्ट नीलम यादव, लैब टेक्नीशियन प्रदीप कुमार सिंह, स्टाफ नर्स सुरेश यादव के अलावा पुराना चौक मोहल्ला निवासी एक बड़े व्यवसाई की बहू संक्रमित पाई गईं।