कोरोना अपडेट : 68 पॉजिटिव, 55 पेसेंट ठीक, एक की मौत | #TEJASTODAY

जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेक कुमार सिंह ने कोरोना संक्रमित व उनके सैम्पल की स्थिति के बारे में सोमवार को बताया कि आज 2268 सैम्पल के रिजल्ट आये। इनमें 2187 नेगेटिव और 68 पॉजिटिव हैं तथा 13 सैम्पल की क्वालिटी खराब होने के कारण दोबारा किए जाने है। आज 55 पेसेंट ठीक भी हुए हैं। जिले में अब तक 1429 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं और 22 की मृत्यु हुई है। 875 मरीज ठीक होकर के घर जा चुके हैं। 532 मरीजों का इलाज चल रहा है।

जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेक कुमार सिंह ने कोरोना संक्रमित व उनके सैम्पल की स्थिति के बारे में सोमवार को बताया कि आज 2268 सैम्पल के रिजल्ट आये। इनमें 2187 नेगेटिव और 68 पॉजिटिव हैं तथा 13 सैम्पल की क्वालिटी खराब होने के कारण दोबारा किए जाने है। आज 55 पेसेंट ठीक भी हुए हैं।
जिले में अब तक 1429 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं और 22 की मृत्यु हुई है। 875 मरीज ठीक होकर के घर जा चुके हैं। 532 मरीजों का इलाज चल रहा है।

मछलीशहर, जौनपुर। सिकरारा थानान्तर्गत ग्राम अरूआवा में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई। ग्राम अरूआवा निवासी राधेश्याम सरोज (50) पुत्र स्व. हरीराम बाइक से अपने भतीजे अंकित पुत्र विनीत के साथ मछलीशहर के लिये निकले थे। बाइक वह स्वयं चला रहे थे। वह कोठारी गॉव की सीमा के पास पहुँचे थे कि पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार धक्का मार दिया। वह बाइक सहित सड़क किनारे गड्ढे में जाकर गिर गये। बाइक उनके ऊपर गिर पड़ी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। वहीं उनके भजीते को हल्की चोटें आयी है। ग्रामीणों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया। गंभीर रूप से घायल राधेश्याम सरोज को सीएचसी ले जाया गया जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। सुरेरी, जौनपुर। क्षेत्र के एक गांव में रास्ते में बंधी भैंस ना हटाने को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर घर में घुसकर मारने पीटने सामान क्षतिग्रस्त करने व लूटपाट करने के साथ-साथ सिलेंडर गैस खोल कर अपनी बहू को जलाने के प्रयास का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी। वही तहरीर के आधार पर पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुटी हुई हैं। जानकारी के अनुसार जामडीह गांव निवासी फूलचंद व मूलचंद का काफी दिनों से जमीनी विवाद चल रहा था। सोमवार की दोपहर लगभग 12 बजे फूलचंद की बहू पूनम खेत में गोबर फेंकने जा रही थी, जहां रास्ते में मूलचंद की भैंस बंधी थी रास्ते से भैंस हटाने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। मूलचंद का आरोप है की कहा सुनी के बाद फूलचंद के परिजन मेरे दरवाजे पर आकर गाली गलौज देने लगे जिसका विरोध जब हम लोगों द्वारा किया गया तो मारने पीटने पर आमादा हो गए। मौके की नजाकत को भांपते हुए हम लोग अपने घर में भाग गए जहां फूलचंद अपने परिजनों संग दरवाजा तोड़कर घर में घुसकर मारे पीटे व सामान क्षतिग्रस्त कर सोने के जेवरात जिसमें सोने का चैन, अंगुठी व अन्य जेवरात थे उसे उठा ले गए। विरोध करने पर मूलचंद की बहू निशा को सिलेण्डर गैस की पाइप खोलकर जलाने का भी प्रयास किए इस दौरान पुलिस व अन्य ग्रामीणों के पहुंच जाने के बाद मौके से भाग निकले। जिसमें एक ही पक्ष के मूलचंद 55 वर्ष, पार्वती 52 वर्ष, निशा 24 वर्ष, बृजेश 15 वर्ष व राकेश 16 वर्ष घायल हो गए। जिसमें पीड़ित ने दो महिलाओ समेत पांच लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी हैं। सूचना पर सुरेरी पुलिस आवश्यक जांच पड़ताल में जुट गई हैं। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सुरेरी मुन्ना राम धुसिया ने बताया की मारपीट हुई है जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। सुरेरी, जौनपुर। एक तरफ जहाँ प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छता अभियान को लेकर तरह तरह की योजनाएं चलाकर साफ सफाई के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ सुरेरी क्षेत्र के भदखिन गांव में पीच रोड के पास कूड़ा फेंकने से मना करने पर दवंग पड़ोसियों द्वारा एक विकलांग युवक व उसके परिजनों की पिटाई कर दी गई। जानकारी के अनुसार सुरेरी थाना क्षेत्र के भदखिन गांव निवासी विकलांग युवक प्रदीप ने सुरेरी थाने पर प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है की मेरे पड़ोसी नहरु लाल, शिव प्रकाश व गौरी मेरे मकान के पास से निकले पिच रोड पर जबरदस्ती कूड़ा फेंक रहे थे। जब मेरी बहन निर्मला ने मकान के सामने कूड़ा फेंकने का विरोध किया तो दवंग पड़ोसियों ने उसकी पिटाई कर दी, इस दौरान बीच बचाव के लिये मौके पर पहुचने पर मुझे व मेरे भाई नन्हे को भी पिट कर घायल कर दिये। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सुरेरी मुन्ना राम धुसिया ने बताया की तहरीर मिली है, जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के सहावें गांव स्थित मुन्नू पोल्ट्री फार्म से रविवार की रात अज्ञात चोरों बकरा चुरा ले गए। भुक्तभोगी ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी है। क्षेत्र के सहावें गांव निवासी इरशाद उर्फ मन्नू की गांव स्थित पोल्ट्री फार्म है रविवार की रात अज्ञात चोरों ने पोल्ट्री फार्म में घुस कर तीन बकरा चुरा ले गए। भुक्तभोगी ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी है। चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के सहावें गांव स्थित मुन्नू पोल्ट्री फार्म से रविवार की रात अज्ञात चोरों बकरा चुरा ले गए। भुक्तभोगी ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी है। क्षेत्र के सहावें गांव निवासी इरशाद उर्फ मन्नू की गांव स्थित पोल्ट्री फार्म है रविवार की रात अज्ञात चोरों ने पोल्ट्री फार्म में घुस कर तीन बकरा चुरा ले गए। भुक्तभोगी ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent