108261 कापियों में 86059 उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूर्ण

108261 कापियों में 86059 उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूर्ण

शिवमंगल अग्रहरि
चित्रकूट। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य जारी है। अब तक कुल 1,08,261 कापियों में कुल 86059 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है जबकि 22202 कापियां अवशेष हैं।
उपनियंत्रक रणवीर सिंह चैहान ने बताया कि इस मूल्यांकन केन्द्र में अब तक हाईस्कूल की 54373 और इण्टर की 31686 कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है। अब हाईस्कूल में 6351 और इण्टर में 15851 कॉपियां जचने के लिए अवशेष हैं। हाईस्कूल में 25 और इण्टर में 40 टोली लगाई गई हैं। जांची गई उत्तर पुस्तिकाओं का उप प्रधान परीक्षकों द्वारा निरंतर परीक्षण भी किया जा रहा है। इसके अलावा जांची गई उत्तर पुस्तिकाओं का अंकेक्षण भी कराया जा रहा है। कुल मिलाकर कापियों के मूल्यांकन में किसी भी तरह की त्रुटियां न रह जाएं। इसका विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
मूल्यांकन कार्य को व्यवस्थित ढंग से संपादित कराने में परीक्षा प्रभारी श्रीनिवास त्रिपाठी, ऋषि शुक्ला, सतीश रैकवार, डॉ रमेश सिंह चंदेल, डॉ आलोक शुक्ला, राम गोपाल दुबे, ज्ञानेंद्र चैधरी, मनोज पांडेय, ओंकार सिंह, रामबचन सिंह, विनय त्रिपाठी, रमेश कुमार, पुष्पेंद्र सिंह, ललक यादव, प्रदीप शुक्ला, वीरेंद्र गर्ग आदि को योगदान रहा।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent