समाज में फैली बुराइयों को शिक्षा दूर करती है: सनोबर अली

समाज में फैली बुराइयों को शिक्षा दूर करती है: सनोबर अली

मुकेश तिवारी
झांसी। कुरैश समाज में शिक्षा की जोत जलाने के लिए अब समाज के लोगों के अलावा धर्मगुरु उलमाओ ने भी साथ देना शुरु कर दिया है। नई दिल्ली में दो दिवसीय शिक्षा को लेकर कुरैश कॉन्फ्रेंस द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। जमीयत उलमा ए कुरैश के उलमाओ ने हजारों की संख्या में हिस्सा लिया। तालीम ताजीम तिजारत अपने किरदार का हिस्सा है, जिसे पाना बहुत जरूरी है।

शिक्षा के बिना संसार अधूरा है और तिजारत के बिना शिक्षा अधूरी है, दोनों के बिना सम्मान परिवार का अधूरा है, इसीलिए शिक्षा बहुत ज़रूरी है। समाज में फैली बुराइयों को शिक्षा ही दूर करती है, हर हाल में सपने बच्चों को शिक्षा की ओर ले जाना चाहिए, जिससे अपना और समाज का विकास हो, शिक्षा हमारा अधिकार हैं।
वहीं कोर कमेटी की मीटिंग एनडी तिवारी भवन में दूसरे दिन संपन्न हुई।

कुरैश कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनूबर अली कुरैशी एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट, सलीम कुरैशी वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, आशिकीन कुरैशी हेड ऑफिस इंचार्ज वरिष्ठ महासचिव बीएम युसूफ कुरैशी कर्नाटका,मो कलाम कुरैशी राष्ट्रीय महासचिव, अबुल समद गुलबर्गा कर्नाटक, अफसर कुरैशी झारखंड, खलील मुईन कुरैशी पुणे ने स्लाटर हाउस मीट मार्केट पुलिसिया उत्पीड़न एवं कुरैशी भवन निर्माण स्कूल कॉलेज एवं कमेटी के गठन पर चर्चा की गई। दूसरी ओर लिंचिंग में मारे गए लोगों की भी सूची बनाने बफैलो मीट मार्केट के लाइसेंस को लेकर भी चर्चा हुई।

इस दौरान एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट भानु प्रताप वर्मा अंबेडकरवादी, जाकिर हुसैन चेयरमैन अल्पसंख्यक आयोग, शोएब इकबाल उपसभापति दिल्ली एमसीडी नगर निगम, सूफी असलम, हाजी अशफाक, नईम कुरैशी, शमशाद कुरैशी, समीर कुरेशी, शाहनवाज कुरैशी, चौधरी अरशद कुरैशी, सईद कुरैशी आदि साथ ही बिहार, बंगाल, महाराष्ट्र, झारखंड, राजस्थान, दिल्ली, गोवा, चेन्नई, कर्नाटका, हैदराबाद से आए हुए लोग मौजूद रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent