हमारी जागरूकता ही छोटी आग को बड़ी में तब्दील होने से रोक सकती है: प्रगति शर्मा
तेजस टूडे ब्यूरो
मुकेश तिवारी
झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान संस्थान द्वारा कृषि करगुआ जी जैविक परिक्षेत्र में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना कैंप के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार विनय सिंह के निर्देशन में बौद्धिक सत्र के अंतर्गत उत्तर प्रदेश फायर सर्विस एवं आपात सेवा द्वारा कैंप में उपस्थित छात्र-छात्राओं को आग से बचाव के उपाय सैद्धांतिक व मॉकड्रिल के माध्यम से बताए गए जिसमें वरिष्ठ अग्नि सचेतक प्रगति शर्मा ने सभी को आग से बचाव के छोटे-छोटे टिप्स देकर समझाया कि आग पहले हमेशा छोटी होती है। यदि हमने अपनी जागरूकता से इस पर काबू पा लिया तो यह आग बड़ी होने से बच सकती है तथा बताया कि आग लगने पर कभी भी डरे नहीं, घबराएं नहीं। साथ ही विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर भी संतोषजनक रूप से दिए गए।
उक्त अवसर पर उत्तर प्रदेश फायर सर्विस से अग्नि सचेतक दीपशिखा शर्मा, एलएफएम रईस अहमद खान, फायरमैन मुन्नू लाल गौतम, चालक अनुपम यादव, एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ संतोष पांडेय, डॉ ज्योति कुमारी शुभांगी, प्रो सीवी सिह, प्रतीक अग्रवाल, विनय वार्ष्णेय, सहायक कुलसचिव संतोष सिंह, विवेक अग्रवाल, डॉ हरपाल सिंह, एकता अग्रवाल, छात्रा प्रियाशा पटेल, गोवर्णिका सैनी, वैदेही पाठक, ओम जी शर्मा, विकास आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ ज्योति कुमारी मिश्रा ने किया।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।