डा. अरविन्द जायसवाल ने बढ़ाया प्रदेश का मान

डा. अरविन्द जायसवाल ने बढ़ाया प्रदेश का मान

जयपुर। तमिलनाडु राज्य के चिकित्सा विभाग की ओर से 26 से 31 दिसंबर तक मदुरई जिले की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उदयनीकन्नूर एवं सब डिविजनल हॉस्पिटल मेल्लूर का राष्ट्रीय गुणवत्ता कार्यक्रम के अंतर्गत असेसमेंट करने के लिए एनएचएसआरसी नई दिल्ली के नेशनल असेसर एवं जयपुर निवासी डॉ अरविंद जायसवाल को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम के तहत डॉ जायसवाल ने अस्पताल के विभिन्न विभागों का असेसमेंट कर अस्पताल का प्रमाणीकरण करने के उद्देश्य से रिपोर्ट एवं सुझाव केंद्र सरकार के अधीन एनएचएसआरसी को प्रस्तुत की। डॉ जायसवाल के साथ टीम में उत्तर प्रदेश के डॉ मनीष अग्रवाल एवं मध्य प्रदेश के डॉ. अजीत मिश्रा भी साथ रहे।

इस दौरान तमिलनाडु राज्य के राज्य नोडल अधिकारी, जिला चिकित्सा अधिकारी, सिविल सर्जन, अधीक्षक, चिकित्सकों एवं स्टाफ द्वारा गर्मजोशी से स्वागत कर उनका सम्मान किया। डॉ जायसवाल ने महाराजा कॉलेज से स्नातक की उपाधि प्राप्त करने के बाद राजस्थान विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है तथा वर्ष 2005 से 2012 तक विभिन्न महाविद्यालय में अध्यापन कार्य किया। इसके पश्चात राजस्थान सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में जयपुर एवं सीकर जिले में जिला सलाहकार, क्लोरोसिस पर वर्ष 2013 से 2017 तक कार्य करने के पश्चात, 2018 से भारत सरकार के एनएचआरसी नई दिल्ली में नेशनल असेसर के रूप में कार्य कर रहे हैं।

इसके पहले भी डॉ. जायसवाल ने देश के लगभग सभी राज्यों में जाकर अस्पतालों का एसेसमेंट एवं भ्रमण कर उनकी रिपोर्ट भारत सरकार को प्रस्तुत कर चुके हैं एवं गुणवत्ता पूर्वक अस्पताल में सुधार करने के लिए सुझाव भी सरकार को दिए हैं जिससे वर्तमान में अस्पतालों में आमूलचूल परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं। साथ ही डॉ. जायसवाल सामाजिक एवं राजनीतिक सरोकार से भी जुड़े हुए हैं। उनको समाज में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए लगभग 25 संस्थाओं द्वारा भी सम्मानित किया गया है। कोरोना काल में उन्होंने आमजन को जागरूक करने के साथ ही उनकी भरपूर मदद करने का कार्य भी किया था।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent