भूमि पूजन के दौरान घरों में करें भजन कीर्तनः धीरेंद्र नरायन पांडेय | #TEJASTODAY

भूमि पूजन के दौरान घरों में करें भजन कीर्तनः धीरेंद्र नरायन पांडेय | #TEJASTODAY

चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। भगवान श्रीराम के चरित्र को जीवन में अपनाकर एक व्यस्थित समाज के निर्माण में सहायक बने। भगवान राम को मर्यादा पुरषोत्तम कहा गया है। उन्होंने जीवन में सदैव मर्यादा का पालन किया। यह बातें विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष शाहगंज धीरेंद्र नारायण पांडेय ने कही। उन्होंने कहा कि वर्षों बाद पांच अगस्त को श्रीराम मंदिर के भव्य निर्माण हेतु शिलान्यास के दौरान हिन्दू समाज के लोग अपने अपने घरों में भजन कीर्तन कर इस स्वर्णिम अवसर के साक्षी बने। श्री पांडेय ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पांच अगस्त को लोग दिन में भजन कीर्तन और शाम को अपने घरों और छतों पर दीप जलाकर दीपोत्सव मनाएं। इतने लंबे वर्षों के प्रतीक्षा और संघर्षों के बाद श्रीराम मंदिर भव्य निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ है। ऐसे सुनहरे अवसर का हम सभी साक्षी बनकर इस अवसर को एक उत्सव के रूप में मनाते हुए अपने घरों दरवाजों को दीपों की रोशनी में प्रकाशमय कर दीपावली मनाएं।

चंदन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। भगवान श्रीराम के चरित्र को जीवन में अपनाकर एक व्यस्थित समाज के निर्माण में सहायक बने। भगवान राम को मर्यादा पुरषोत्तम कहा गया है। उन्होंने जीवन में सदैव मर्यादा का पालन किया। यह बातें विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष शाहगंज धीरेंद्र नारायण पांडेय ने कही।

एन.के.मौर्य गोण्डा। जिले के मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के दतौली पुलिस चौकी अंतर्गत स्थित ग्राम देवरिया के पास रोड के किनारे नशे ने धुत्त पड़े युवक के बाइक की डिग्गी में रखे 1,27,300 रुपये को पुलिस चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार वर्मा ने युवक के परिजनों को लौटाकर जहां मानवता का मिशाल कायम किया है, वहीं इस नेक कार्य से क्षेत्र मे उनकी खूब सराहना भी की जा रही है। बताते चलें कि दिनांक 31 जुलाई 2020 को दतौली पुलिस चौकी के उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार वर्मा को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम देवरिया के पास रोड के किनारे पड़ा हुआ है। इस सूचना पर चौकी प्रभारी दतौली उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार मय फोर्स के मौके पर पहुंचकर देखा कि एक व्यक्ति शराब के नशे में बुरी तरह से धुत हालत मे रोड के किनारे पड़ा हुआ है और पास ही उसकी मोटरसाइकिल व मोबाइल भी जमीन पर गिरा पड़ा है। मोटरसाइकिल की डिग्गी को चेक किया गया तो उसमे रु0 1,27,300 रखे थे। चौकी प्रभारी द्वारा अथक प्रयास से नशे में धुत उक्त व्यक्ति को किसी तरह से सामान्य स्थिति में लाते हुए उससे नाम पूछा गया तो उसने अपना नाम राजेंद्र बताया तथा उक्त रुपए कुछ दिन पूर्व बिक्री की गई जमीन के क्रेता से प्राप्त होना बताया। तत्पश्चात चौकी प्रभारी द्वारा उक्त व्यक्ति के परिजनों से संम्पर्क कर प्रकरण से अवगत कराते हुए पुलिस चौकी बुलाया गया। जिस पर उक्त व्यक्ति का भाई सुनील व बहन चौकी पर आए जिसकी पुष्टि होने पर मोटरसाइकिल की डिग्गी से मिले 1,27,300 रुपये, मोबाइल व मोटरसाइकिल को सकुशल उक्त व्यक्ति के सुपुर्द किया गया। चौकी प्रभारी दतौली द्वारा किये गये इस सराहनीय व मानवीय कार्य के लिए उक्त व्यक्ति के परिजनों द्वारा जहां भारी आभार व्यक्त किया गया वहीं क्षेत्र के लोगों द्वारा उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार वर्मा की भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है।  स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बम्फर आफर www.tejastoday.com न्यूज पोर्टल पर किसी भी प्रकार के प्रचार प्रसार के लिए सम्पर्क करें 9918557796, 7007529997। 1 अगस्त से 20 अगस्त तक मात्र 2 हजार रुपये में। धन्यवाद

उन्होंने कहा कि वर्षों बाद पांच अगस्त को श्रीराम मंदिर के भव्य निर्माण हेतु शिलान्यास के दौरान हिन्दू समाज के लोग अपने अपने घरों में भजन कीर्तन कर इस स्वर्णिम अवसर के साक्षी बने। श्री पांडेय ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पांच अगस्त को लोग दिन में भजन कीर्तन और शाम को अपने घरों और छतों पर दीप जलाकर दीपोत्सव मनाएं। इतने लंबे वर्षों के प्रतीक्षा और संघर्षों के बाद श्रीराम मंदिर भव्य निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ है। ऐसे सुनहरे अवसर का हम सभी साक्षी बनकर इस अवसर को एक उत्सव के रूप में मनाते हुए अपने घरों दरवाजों को दीपों की रोशनी में प्रकाशमय कर दीपावली मनाएं।

Shubham Offset की तरफ से आप सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं | #TEJASTODAY आज सामूहिक कार्यक्रमों पर रोक | #TEJASTODAY जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन किया जाएगा। जिसके दृष्टिगत जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हैं। बुधवार को सामूहिक कार्यक्रमों पर रोक लगी रहेगी। धार्मिक स्थलों पर यदि कार्यक्रम होंगे तो उसमें 05 लोग सम्मिलित हो सकेंगे। लोग अपने घरों में दिए जला सकते हैं। सामूहिक रूप से सार्वजनिक स्थल पर किसी भी प्रकार के कार्यक्रम की अनुमति नहीं होगी। Jaiswal enterprises की तरफ से आप सभी को रक्षाबन्धन की शुभकामनाएं | #TEJASTODAY Jaiswal enterprises मछलीशहर पड़ाव (भारत टी.वी.एस. के सामने), जौनपुर | TEJASTODAY जौनपुर। जायसवाल इण्टरप्राइजेज (jaiswal enterprises) होलसेल एण्ड रिटेल। आपको बता दे कि यहां पाईप फिटिंग टाइल्स सेनेट्री वाटर टैंक किचन सिंक सबमर्सिबल पम्प आदि मिलेगा। यह दुकान आपसे ज्यादा दूर नहीं है बस मछलीशहर पड़ाव भारत टी.वी.एस. के सामने, जौनपुर के पास है और आप यह भी जान लिजिए इससे सम्बन्धित फर्म राहुल बाटी चोखा भी है स्थान गुप्ता प्लास्टिक के पास फलवालीगली, जौनपुर। बिना देर किए एक बार जरूर फोन मिलाये मो. 8808104779, 7905892139 सिरकोनी, जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के कल्याणपुर बाजार अंग्रेजी व वियर ठेके के पास दो पक्षों में मारपीट हो गयी। जानकारी के अनुसार पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षो में मारपीट हुई। उधर से जफराबाद थाने की पुलिस की गाड़ी देखते ही दोनों पक्षो के लोग भाग गए। पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुटी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent