एलबीएस पीजी कालेज में निर्वाचक नियमावलियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम का डीएम ने किया शुभारम्भ

एलबीएस पीजी कालेज में निर्वाचक नियमावलियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम का डीएम ने किया शुभारम्भ

तेजस टूडे ब्यूरो
मुसैब अख्तर
गोण्डा। लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज के ललिता सभागार में निर्वाचक नियमावलियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने की। कार्यक्रम के दौरान ललिता सभागार में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं सहित अन्य लोगों को निर्वाचक नियमावलियों के पुनरीक्षण के संबंध में जिलाधिकारी ने विस्तृत जानकारी दी। बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 जनवरी 2025 की अर्हता के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम नियत किया गया है जिसमें 29 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक जनसामान्य से दावे/आपत्तियां प्राप्त की जायेंगी। पुनरीक्षण की इसी अवधि के मध्य जनसामान्य की सुविधा के दृष्टिगत 4 विशेष अभियान की तिथियां 9 नवम्बर (शनिवार), 10 नवम्बर (रविवार), 23 नवम्बर (शनिवार) तथा 24 नवम्बर (रविवार) निर्धारित की गयी है जिसमें जनपद के समस्त मतदेय स्थलों पर नियुक्त समस्त बूथ लेविल अधिकारियों द्वारा प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक अपने से सम्बन्धित मतदेय स्थलों पर अनवरत उपस्थित रहकर प्ररूप- 6, 7 व 8 में आवेदन स्वीकार किये जायेंगे। जनपद में सामान्य रूप से निवासित ऐसे पात्र व्यक्ति जिसकी आयु अर्हता तिथि 1 अप्रैल 2025, 1 जुलाई 2025 या 1 अक्टूबर 2025 में से किसी को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं तथा जिनकी आयु अर्हता तिथि 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही हो, वह अपना नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज करने हेतु प्ररूप-6 में दावा प्रस्तुत कर सकते हैं। इसी प्रकार 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों के नाम यदि किन्हीं कारण से निर्वाचक नामावली में दर्ज न हो तो वह भी प्ररूप 6 भरकर जमा कर सकते हैं। निर्वाचक नामावली में विद्यमान किसी प्रविष्टि के आक्षेप के लिए प्ररूप-7, किसी प्रविष्टि में संशोधन या उसी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में अन्यत्र स्थान परिवर्तन हेतु प्रारूप-8 में अपना दावा, अपने से सम्बन्धित बी०एल०ओ० को प्रस्तुत कर सकते है। जनपद के प्रबुद्ध नागरिकों तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाये जा रहे इस विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करते हुए इस राष्ट्रीय कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करने का कष्ट करें। इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी आलोक कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जगजीत वर्मा, प्रो. रवींद्र पांडेय, लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा, उपजिलाधिकारी गोंडा सदर अवनीश त्रिपाठी सहित सभी संबंधित आधिकारिक उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent