विश्व जनसंख्या दिवस पर डीएम ने जागरुकता रैली को किया रवाना

विश्व जनसंख्या दिवस पर डीएम ने जागरुकता रैली को किया रवाना

31 जुलाई तक मनाया जायेगा जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा: डीएम
एम. अहमद
श्रावस्ती। विश्व जनसंख्या दिवस पर जनसंख्या के स्थिरता हेतुु जिले में जागरूकता कार्यक्रम चलाये जायेगें जो 11 से 31 जुलाई तक चलेंगे। जनसंख्या स्थिरता के सम्बन्ध में जन जागरुकता बढाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा निर्धारित थीम है- आजादी के अमृत महोत्सव में हम लें ये संकल्प-परिवार नियोजन को बनाएंगे, खुशियों का विकल्प। इस थीम का मुख्य उद्देश्य समाज में जागरुकता उत्पन्न करना तथा विश्व जनसंख्या दिवस/पखवाडा के आयोजन में मदद करना है। इस हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करके लोगों को परिवार नियोजन के उपाय भी बताये जायं और उन्हें अपनाने के लिए लोगों को प्रेरित भी किया जाय।

यदि लोग शत् प्रतिशत इस पर अमल कर लेंगे तो निश्चित ही छोटा परिवार, सुखी परिवार का सपना साकार होगा।
उक्त विचार विश्व जनसंख्या दिवस पर कलेक्ट्रेट परिसर से जागरुकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करने के दौरान जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने व्यक्त किया है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि समाज के चहुमुखी विकास के लिए जनसंख्या को नियंत्रित करना आज की महती आवश्यकता है, इसके लिए लोगों को परिवार नियोजन के साधन अपनाने के लिए प्रेरित किया जाय, ताकि बढ़ती जनसंख्या को स्थिर किया जा सके।

जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि बाल विवाह भी जनसंख्या बढ़ने का एक कारक है, इसके लिए हम लोगों को विशेष प्रयास करके लोगों को जागरूक करना होगा, ताकि वे अपने बेटा/बेटियों का बाल विवाह न करें और बालिग होने पर ही निर्धारित उम्र में ही उनका विवाह करें इससे निश्चित ही जनसंख्या स्थिर होगी।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा.ए0पी0 सिंह ने बताया कि जागरूकता रैली जिलाधिकारी कार्यालय से रवाना होकर कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय तक समाप्त हुई। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा परिवार नियोजन के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया तथा समस्त एवं कर्मचारियों को विश्व जनसंख्या दिवस पर शपथ दिलाया गया। सभा में उपस्थित समस्त ए0एन0एम0 को प्रेरित करते हुए अवगत कराया गया की पखवाड़े के दौरान जिन ए0एन0एम0 द्वारा सर्वाधिक नसबंदी कराया जाएगा उनको कार्यक्रम के समापन के दिन जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा।

इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वी0के0 श्रीवास्तव, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. उदयनाथ, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी अभय प्रताप, डी0सी0पी0एम0 राकेश गुप्ता, जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ पीएसयू सुलभ श्रीवास्तव, मोबियस फाउंडेशन विदुर कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent