मण्डलायुक्त ने विकास प्राथमिकता, राजस्व व कानून व्यवस्था की समीक्षा कर दिये निर्देश

मण्डलायुक्त ने विकास प्राथमिकता, राजस्व व कानून व्यवस्था की समीक्षा कर दिये निर्देश

केजी वर्मा एडवोकेट
मिर्ज़ापुर। मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डाॅ. मुथुकुमार स्वामी बी ने आयुक्त कार्यालय सभागार में तीनो जनपदो मिर्ज़ापुर सोनभद्र भदोई के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व मुख्य विकास अधिकारी व सभी मण्डलीय अधिकारियों के साथ बैठक कर शासन की 37 बिन्दु विकास प्राथमिकता कार्यक्रमो राजस्व, कर करेत्तर एवं कानून व्यवस्था के प्रगति कार्य की समीक्षा की।

बैठक में निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त ने सभी कार्यदायी संस्थाओ को निर्देशित करते हुये कहा गया कि निर्माण कार्यो में गुणवत्ता खराब होने पर सम्बन्धित कांट्रैक्टर के विरूद्ध मात्र आरोप पत्र न देकर उनके विरूद्ध ब्लैक लिस्टेड व अन्य विभागीय कार्यवाही की जाये। उन्होने सड़को के निर्माण व मरम्मत कार्य के सम्बन्ध में कहा कि यदि सड़क की गुणवत्ता खराब पायी जाती है तो उसे उखाड़कर फिर से बनवाने की कार्यवाही उसी बजट में करायी जायेगी। अतएव पहले से ही गुणवत्ता के साथ निर्माण अवधि के समय पर भी विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होने सभी जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि वे स्वंय क्षेत्र में निकलकर निर्माण कार्यो की गुणवत्ता का निरीक्षण सुनिश्चित करें। स्ट्रीट सोलर लाइट के प्रगति समीक्षा के दौरान कहा कि विभिन्न योजनाओ के अन्तर्गत जो भी स्ट्रीट सोलर लाइट लगनी है उसके लिये जनपदवार प्रस्ताव आगामी 15 जून 2023 तक भिजवाना सुनिश्चित करें।

नेडा द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ में लाभार्थी परक भी जो भी योजना पूर्ण हो रहे है उनका सत्यापन सम्बन्धित उप जिलाधिकारी से सुनिश्चित कराकर आख्या प्राप्त कर ली जाय तथा समयबद्ध तरीके से प्राप्त आख्या नेडा मुख्यालय को भी उपलब्ध करायी जाय। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत मण्डलायुक्त ने कहा कि पेयजल योजना के अन्तर्गत सम्मिलित राजस्व ग्रामो को हर घर जल मार्ग किये जाने एवं प्रमाणीकरण कराये जाने के सम्बन्ध में विस्तृत निर्देश दिये गये है साथ ही मासिक प्रगति रिपेार्ट प्रत्येक माह भी भेजने हेतु निर्देशित किया गया हैं। जिसका अनुपालन समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित करा लिया जाय।

पशुपालन विभाग में के.सी.सी. की कम प्रगति पर सम्बन्धित अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश देते हुये मण्डलीय दुग्ध अधिकारी को भी विभिन्न डेयरी योजनाओं में प्रगति न आने से स्पष्टीकरण की मांग की गयी। सोनपम्प कैनाल के क्षमतावृद्धि के बारे में के सम्बन्ध में निर्देशित किया कि फेस-2 एवं 3 कार्य में तेजी लाते हुये समय से पूर्ण कराया जाय। विन्ध्याचल परिक्रमा पथ निर्माण की भी प्रगति समीक्षा की गयी। उन्होने कहा कि जिन परियोजनाओ में स्टीमेट बनाकर सम्बन्धित विभाग के निदेशालय के द्वारा मांगा गया है वे सभी एक सप्ताह के अन्दर भेजना सुनिश्चित करें।

श्रमिक पंजीकरण कार्य में अपेक्षित प्रगति न होने से उप श्रमायुक्त को चेतावनी देते हुये कार्ययोजना बनाकर श्रमिको पंजीकरण लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। गर्मी के दृष्टिगत ऐसे ग्रामीण क्षेत्रो में सर्तक दृष्टिग रखने का निर्देश दिया जहां पर पानी टैंकर के माध्यम से भेजवाया जा रहा है। उन्होने कहा कि पेयजल की समस्या किसी स्तर पर नही होनी चाहिये। गर्मी में जल स्तर को बनाये रखने एवं पशु पक्षियो के लिये नहरो के माध्यम से तालाब पोखरो को भरना भी सुनिश्चित किया जाय। मिड डे मील कार्यक्रम एवं बाल विकास पुष्टाहार कार्यक्रम के तहत मिलेट्स के उत्पादो को सम्मिलित कराये जाने के साथ ही साथ होटल एवं रेस्टोरेंट के साथ बैठक कर उनमें मिलेट्स के उपयोग को बढ़ावा देने पर भी बल दिया गया।

उद्योग विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया गया कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी हेतु चिहिन्त इंटेन्स को शत प्रतिशत सेरेमनी को तैयार करने का निर्देश दिया तथा प्रतिष्ठित उद्यमियों तथा व्यक्तियो द्वारा आकांक्षात्मक विकास खण्डो जिसमें मीरजापुर 05 व भदोही एक में प्रभावी योजना हेतु एक-एक आकांक्षात्मक विकास खण्डो गोद लिये जाने पर भी बल दिया गया। जर्जर विद्यालय भवन के पुननिर्माण हेतु नियमानुसार ध्वस्तीकरण/नीलामी की कार्यवाही शीघ्र कराये जाने का भी निर्देश बेसिक शिक्षा के सम्बन्धित अधिकारी को दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि अन्त्योदय कार्ड धारको तथा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकारो के शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित किया जाय। गोल्डन कार्ड बनाये जाने हेतु सभी जनपदो में जनपद स्तर पर वाररूम की स्थापना पर बल दिया गया।

टीकाकरण, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ कार्यक्रम दवाओं की उपलब्धतता, चिकित्सको की उपस्थित, स्वास्थ्य विभाग के अधूरे निर्माण कार्यो की प्रगति हेल्थ एवं वेलने सेंटर सहित सभी बिन्दुओ पर समीक्षा की गयी। उन्होने अपर निदेशक स्वास्थ्य को निर्देशित किया कि चिकित्सको की उपस्थित का निरीक्षण कराते हुये अनुपस्थित चिकित्सको के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये। सीएससी/पीएचसी में प्ररेणा कैंटीन खोलने पर भी चर्चा की गयी। बैठक में प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास स्वच्छ भारत मिशन, सामुदायिक शौचालय निर्माण, आपरेशन कायाकल्प निर्माण/मरम्मत पंचायत भवन, अमृत योजना जलापूर्ति, सीवर एवं पार्क, अपशिष्ट एवं प्रबन्धन, खाद्य सुरक्षा योजना सहित अन्य बिन्दुओ पर समीक्षा की।

सभी अधिकारियों से कहा कि अधिकारी बैठक में भ्रमित न करते हुये सही सूचना उपलब्ध कराते हुये सही जानकारी दें। गलत जानकारी देने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। बैठक में राजस्व वसूली, कर एवं करेत्तर, कानून व्यवस्था की सभी समीक्षा की तथा राजस्व वादो के निस्तारण मासिक वसूली लक्ष्य की प्राप्ति को बढ़ाने के साथ ही जनपद कानून व्यवस्था को सदृढ़ बनाये रखने के निर्देश दिये। बैठक में उप पुलिस महानिरीक्षक आरपी सिंह, जिलाधिकारी मीरजापुर दिव्या मित्तल, भदोही गौरांग राठी, पुलिस अधीक्षक मीरजापुर संतोष कुमार मिश्रा सोनभद, भदोही, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, सोनभद्र सौरभ गंगवार, भदोही, संयुक्त विकास आयुक्त सुरेश चन्द्र मिश्र, अपर जिलाधिकारी वि/रा शिव प्रताप शुक्ल, सोनभद्र, भदोही सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent