गणतंत्र दिवस पर मण्डलायुक्त ने दिलाया संकल्प

गणतंत्र दिवस पर मण्डलायुक्त ने दिलाया संकल्प

देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने गुरूवार को 74वें गणतन्त्र दिवस पर अपने कार्यालय भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा तिरंगे का अभिवादन तथा सामूहिक राष्ट्रगान किया। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता, अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बन्धुता बढ़ाने, देश को सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न धर्म निरपेक्ष लोकतन्त्रात्मक गणराज्य बनाने तथा अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतन्त्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्रदान करने का संकल्प दिलाया तथा पुलिस परेड की सलामी ली।

झण्डा रोहण, राष्ट्रगान आदि के उपरान्त मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में उनके कार्यालय के सभागार में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मण्डलायुक्त श्री चौहान ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व गणतन्त्र दिवस हमें संविधान में मिले मूल्यों पर विचार करने तथा उन मूल्यों को आत्मसात करने का दिन है। उन्होंने कहा कि संविधान लागू होने पर सभी देशवासियों को समानता, अभिव्यक्ति आदि के मूलभूत अधिकार मिले हैं, परन्तु यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि संविधान में मिले अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए दूसरे के अधिकारों का किसी प्रकार से अतिक्रमण न होने पाये।

मण्डलायुक्त श्री चौहान ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतन्त्र है और एक शक्तिशाली राष्ट्र है। हमारे संविधान में जहाॅं हमें मूलभूत अधिकार प्राप्त हैं वहीं हमारे कर्तव्य और दायित्व भी निर्धारित किये गये हैं, इसलिए हमें देश और समाज के प्रति निर्धारित कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए भी जागरुक और तत्पर रहना जरूरी है। श्री चौहान ने कहा कि हमारा यह कर्तव्य है कि गणतन्त्र दिवस के पुनीत अवसर पर संविधान की प्रस्तावना का जो संकल्प लिया गया है, उसे पूरी तरह आत्सात करते हुए हम सभी लोग देश की उन्नति में हर संभव सहयोग दें।

कार्यक्रम का संचालन अपर सांख्यिकीय अधिकारी सुनील कुमार प्रजापति ने किया। कार्यक्रम में स्थानीय राजकीय बालिका इण्टर कालेज छात्राओं तथा हरिहरपुर घराने के शीलता मिश्र की पार्टी द्वारा स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान एवं देश भक्ति पर आधारित गीतों की सराहनीय प्रस्तुति की गयी। इस अवसर पर अपर आयुक्त (प्रशासन) हंसराज, अपर आयुक्त (न्यायिक) कमलेश कुमार अवस्थी, प्रशासनिक अधिकारी अरुण कुमार त्रिपाठी व राजेश यादव, अपर सांख्यिकीय अधिकारी, राष्ट्री बचत संदीप मौर्य, शासकीय अधिवक्ता ओपी पाण्डेय, सहायक शासकीय अधिवक्ता अनिल सिंह व विनोद कुमार त्रिपाठी सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent