आजमगढ़ के 2336 मतदान केन्द्र पर हुये चुनाव

आजमगढ़ के 2336 मतदान केन्द्र पर हुये चुनाव

देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। लालगंज लोकसभा के लिए 37 लाख 7 हज़ार 47 मतदाता सिधारी क्षेत्र के कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय हाइडिल नगर में सुबह ही लग गई लाइन जिसमें 30994 नये वोटर बढ़े। जिले में कुल 34785 दिव्यांग मतदाता, कुल 2336 मतदान केंद्र, जिसमें कुल बूथों (मतदेय स्थल) की संख्या 3801 बने थे। आज़मगढ़-69 लोकसभा में 18 लाख 68 हज़ार 165 मतदाता हैं जिसमें 9 लाख 88 हज़ार 858 पुरुष तथा 8 लाख 79 हज़ार 264 महिलायें हैं और थर्ड जेंडर 43 एवं 17107 दिव्यांग मतदाता आजमगढ़-69 में कुल मतदान केंद्र 1143 एवं बूथ (मतदेय स्थल) 1915 बनाये गये थे लोकसभा 68-लालगंज के लिए 18 लाख 38 हज़ार 882 वोटर हैं जिसमें 9 लाख 61 हज़ार 857 पुरुष तथा 8 लाख 77 हज़ार महिला और थर्ड जेंडर 25 एवं 17 हज़ार 678 दिव्यांग मतदाता, लालगंज में कुल मतदान केंद्र 1193 एवं बूथ (मतदेय स्थल) 1886 बनाये गये थे। 10 सुपर जोन, 28 जोन व 261 सेक्टर में बांटा गया है। पैरामिलिट्री की फोर्स सीएपीएफ 31 कंपनी, बीएसएफ की 4 कंपनी, एसएसबी की 4 कंपनी, आईटीबीटी की 8 कंपनी, यूपी एसएपी 2 कंपनी, असम एसएपी 4 कंपनी, पंजाब एसएपी 5 कंपनी, मिजोरम स्टेट आर्म्ड पुलिस की 4 कंपनी, समेत टोटल 31 कंपनी व पीएसी के 2 कंपनी लगाई गई हैं। मतदान को सकुशल संपन्न करने के लिए 5 एडिशनल एसपी, 10 क्षेत्राधिकारी, 12 हजार सिविल पुलिस तथा 6500 होमगार्ड लगाए गए थे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent