जिलाधिकारी ने की कर—करोत्तर, राजस्व एवं चकबंदी कार्यों की समीक्षा

जिलाधिकारी ने की कर—करोत्तर, राजस्व एवं चकबंदी कार्यों की समीक्षा

शिवमंगल अग्रहरि
चित्रकूट। जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में कर करेत्तर राजस्व व चकबंदी कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जहां जिलाधिकारी ने व्यापार कर, स्टांप और रजिस्ट्रेशन, परिवहन, आबकारी, विद्युत, बैंक व्यय, मंडी, नगर पालिका आदि की बिंदुवार समीक्षा की। व्यापार कर में उन्होंने वाणिज्य कर अधिकारी से कहा कि पिछले साल की अपेक्षा लक्ष्य कम है जो असंतोषजनक है। इसे और बढ़ाएं। कहा कि जो पोर्टल पर आरसी है, उसको देख ले। कितनी एक्टिव है, उनको आप पार्टी को न भेजकर संबंधित उपजिलाधिकारी को भेजे। स्टांप और रजिस्ट्रेशन के अंतर्गत उन्होंने कहा कि स्टांप चोरी पर लगाम लगाएं।

उन्होंने यह भी कहा कि क्रेता और विक्रेता की दोनों फोटो साथ लगनी चाहिए। परिवहन में लगभग लक्ष्य प्राप्ति पर उन्होंने सराहना करते हुये कहा कि रिक्शा के दुकानदारों से मीटिंग कर जो रिक्शा बेचे जाते हैं, उसका रजिस्ट्रेशन कराएं। उन्होंने एआरटीओ प्रवर्तन को कहा कि पुराने रिक्शो का अभी रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ, उसको भी कराएं। जिलाधिकारी ने विद्युत के संबंध अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को कहा कि आरसी को देख ले की एक्टिव है कि नहीं इसको निस्तारण कराएं। जिला आबकारी अधिकारी से उन्होंने कहा कि इसमें अच्छा करने का प्रयास करें। खनन के अंतर्गत उन्होंने कहा कि रॉयल्टी कितनी बाकी है उसको क्लियर कर वसूली कराएं। उन्होंने कहा कि जो बड़ी आरसी है, उसका निस्तारण कराएं। मंडी सचिव को उन्होंने कहा कि मऊ में जो मंडी बनीं है संचालित नहीं है किसी अन्य संस्था को देकर उसे चलाएं।

तत्पश्चात विद्युत उपभोक्ताओं की शत-प्रतिशत बिलिग लंबित आरसी वसूली की समीक्षा बैठक हुई। बिलिंग व वसूली के संबंध में उन्होंने कहा कि इसमें कटिया मार कनेक्शन के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही करें। उन्होंने राजापुर एक्सियन से कहा कि आप लोग मानिटरिग करे नहीं तो आपके खिलाफ कार्रवाई होगी मीटर रीडर की समस्या हर जगह है इसमें वसूली बढ़ाएं। उन्होंने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व से कहा कि आरसी का मिलान कराएं नहीं तो एक्सियन व सियारे बाबू का वेतन रोक दे। उन्होंने कहा कि जो विजिलेंस टीम रेड पर जाती है, उनकी शिकायतें जनप्रतिनिधि करते हैं। ऐसी शिकायतें नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जो रेड पडती है, उसके एक महिने की डाटा को चेक कराएं एवं अपनी कार्यशैली में सुधार करें।

बैठक में अपर जिलाधिकारी कुंवर बहादुर सिंह, अपर जिला अधिकारी न्यायिक वंदिता श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी न्यायिक कर्वी रामजन्म यादव, उपजिलाधिकारी कर्वी राज बहादुर, मऊ नवदीप शुक्ला, राजापुर प्रमोद झा, मानिकपुर प्रमेश श्रीवास्तव, अधिक्षण अभियंता वृजेश कुमार, बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी एसके शुक्ला, जिला आबकारी अधिकारी राजेंद्र कुमार, जिला खनिज अधिकारी सुधाकर सिंह, उपायुक्त वाणिज्य कर विजय सोनी, सभी तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent