कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी ने किया ध्वजारोहण

कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी ने किया ध्वजारोहण

अब्दुल शाहिद
बहराइच। कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित गणतन्त्र दिवस समारोह में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर माण्टेसरी स्कूल के बच्चों द्वारा राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात डीएम डॉ. चन्द्र ने समारोह में मौजूद लोगों को भारतीय गणतन्त्र का संकल्प दिलाया तथा ज्ञात-अज्ञात अमर सेनानियों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए जनपदवासियों को गणतन्त्र दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि गणतन्त्र दिवस के अवसर पर हमें संविधान के मूल सिद्धान्तों स्वतन्त्रता, समानता और राष्ट्र की एकता और अखण्डता को सुनिश्चित करने वाली बन्धुता पर अमल करने के साथ-साथ संविधान द्वारा प्रदत्त किये गये कर्तव्यों पर भी पूरी दृढ़ता के साथ अमल करना होगा।

डीएम डॉ. चन्द्र ने कहा कि गणतन्त्र दिवस के अवसर पर हमें इस बात का संकल्प लेना होगा कि सभी ज़रूरतमन्द लोगों तक सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पहुॅचे और उनकी जो भी समस्याएं हों उनका समय से निस्तारण भी हो। डॉ. चन्द्र ने कहा कि आज सम्पूर्ण देश और प्रदेश में समाज के अन्तिम छोर पर खड़े व्यक्ति को मुख्य धारा में लाये जाने के लिए अनेकों विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। हम हर क्षेत्र में काफी तेज़ी के साथ तरक्की कर रहे हैं।

कलेक्ट्रेट प्रांगण में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह को मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र व डिप्टी कलेक्टर डॉ. पूजा यादव व अन्य वक्ताओं ने भी सम्बोधित करते हुए लोगों को गणतन्त्र दिवस की बधाई दी तथा गणतन्त्र के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर अल्लन बहराईची, डॉ. मुबारक अली, नज़र बहराईची, मंज़ूर बहराईची, डॉ. रूस्तम अली शैदा व रईस सिद्दीकी द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत काव्य रचनाएं प्रस्तुत की गयीं। ध्वाजारोहण के उपरान्त जिलाधिकारी डॉ चन्द्र ने अन्य अधिकारियों के साथ स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी परिसर स्थित त्रिमूर्ति व शहीद पार्क में स्थापित मूर्तियों पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये।

कार्यक्रम के अन्त में जिलाधिकारी ने स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी परिजनों, कवियों एवं शायरों को अंगवस्त्र, राष्ट्रगान प्रस्तुत करने वाले बच्चों को उपहार भेंट किया तथा रंग बिरंगी रंगोली उकेरने वाली शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद निराश्रित, असहाय एवं गरीबजनों को जिलाधिकारी ने कम्बल भी वितरण किया। समारोह का संचालन कलेक्ट्रेट कर्मी संदीप मिश्रा ने किया। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी तथा संभ्रान्त व गणमान्यजन मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि गणतन्त्र दिवस पूरे जनपद में गरिमापूर्ण ढंग से मनाया गया।

इस अवसर पर जनपद के सरकारी, गैर सरकारी तथा शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया गया और देश की एकता सम्प्रभुता को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया गया। गणतन्त्र दिवस के शुभ अवसर पर जनपद में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का शुभारम्भ एनसीसी कैडेट व छात्र-छात्राओं द्वारा नगर के मुख्य मार्गा पर निकाली गयी प्रभात फेरी से हुआ।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent