जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न

अब्दुल शाहिद
बहराइच। कलेेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति बैठक में आयुष्मान भारत योजना के तहत निर्गत किये जाने वाले गोल्डेन कार्ड की कम प्रगति पाये जाने पर कड़ा रोष व्यक्त् करते हुए जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र ने निर्देश दिया कि पंचायत सहायकों के माध्यम से प्रति ब्लाक प्रति दिन कम से कम 100 कार्ड बनाये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। साथ ही सर्वे कराकर मृतक व शिफ्टेड कार्डघारकों की सूची तैयार कराकर नियमानुसार कार्यवाही की जाय।

हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर तैनात क्म्युनिटी हेल्थ वर्कर की आनलाइन उपस्थिति के आधार पर ही वेतन आहरित किया जाय। साथ ही सीएचओ की शत-प्रतिशत उपसिथति भी सुनिश्चित कराते हुए ई-संजीवनी ओपीडी के माध्मय से प्रत्येक सीएचओ कम से कम 08 से 10 मरीज़ों को टेलीमेडिसिन सुविधा उपलब्ध कराएं।

परिवार नियोजन कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान जिला अस्पताल, चित्तौरा व हुज़ूरपुर में मानक से कम पीपीआईयूसीबी (गर्भ निरोधक साधन) पाये जाने पर निर्देश दिये गये कि मानक के अनुरूप उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। इसके अलावा गर्भ निरोधक अन्तरा इन्जेेक्शन की सुविधा से सभी समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों व उप स्वास्थ्य केन्द्रों को आच्छादित किया जाय।

जिलाधिकारी डाॅ. चन्द्र ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा अन्य विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा स्टेक होल्डर्स को निर्देश दिया कि 13 मार्च से प्रारम्भ हो रहे विशेष टीकाकरण अभियान को सफल बनाने हेतु प्रभावी कार्ययोजना तैयार कर लें तथा समय से तहसील व ब्लाक स्तरीय टास्कफोर्स समिति की बैठक सुनिश्चित कराते हुए ड्यूलिसट के अनुसार शत-प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित कराया जाय। इसके अलावा अन्य स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों को समीक्षा कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एसके सिंह, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी उमाकान्त पाण्डेय, बीएसए अव्यक्त राम तिवारी, डीपीओ राज कपूर, सीएमएस डाॅ. ओ.पी. चैधरी, उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी, डीपीएम सरजू खान सहित अन्य अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी, सीडीपीओ के अलावा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent