सरस्वती विद्या मंदिर गोवर्धन में दीप सज्जा एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित

सरस्वती विद्या मंदिर गोवर्धन में दीप सज्जा एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित

आरके धनगर
गोवर्धन, मथुरा। कस्बा गोवर्धन के मुरारी वाली कुंज स्थित सरस्वती विद्या मंदिर मैं धनतेरस दीपावली पर गोवर्धन पूजा के उपलक्ष्य में दीप सज्जा एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सुंदर आकर्षक रंगोली व दीप सज्जा से सभी का मन मोह लिया। दीप सज्जा प्रतियोगिता में लगभग 66 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें ओम ने प्रथम आदर्श व बंसी ने द्वितीय एवं लावण्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तो वहीं अन्उपयोगी वस्तुओं द्वारा साज सज्जा प्रतियोगिता में लगभग 24 बच्चों ने हिस्सा लिया जिसमें नंदनी में प्रथम अंकुर ने द्वितीय व श्याम सुंदर और कल्प ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा 8 की छात्रा छवि व मुद्रा ने प्रथम स्थान तथा कक्षा 7 की आशा शिवानी राधिका बसु, वंदना व मनीषा ने द्वितीय और कक्षा 6 की प्रतिभा वंशिका व रितिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की अध्यापिका प्रतिभा लवानिया ने बताया कि हमारे धार्मिक पर्वों पर इस प्रकार के आयोजन से बच्चों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा को निखारने के साथ बच्चों में संस्कार समावेशित करने का यह एक अच्छा माध्यम है जो विद्या भारती के संस्थानों की एक विशेष पहचान है शिक्षा के साथ छात्रों को देश की सभ्यता और संस्कारों के प्रति भी जागरूक रहना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र शर्मा, निर्णायक मंडल की अनुराधा कौशिक, श्यामा मित्तल, दीप सज्जा प्रतियोगिता की संयोजक अभिलाषा अनुपयोगी वस्तु द्वारा साज सज्जा की संयोजक पिंकी व रंगोली प्रतियोगिता की संयोजक प्रतिभा, ललतेश आदि उपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent