धड़ल्ले से चल रहे डग्गामार वाहन, कोविड-19 के नियमों की उड़ाती है धज्जियां | #TejasToday

धड़ल्ले से चल रहे डग्गामार वाहन, कोविड-19 के नियमों की उड़ाती है धज्जियां | #TejasToday

डग्मारवाहन धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं, कोविड-19 के नियमों की उड़ती है धज्जियां | #TejasToday

मथुरा। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारियों की एक वर्चुअल बैठक नगर अध्यक्ष रमेश चतुर्वेदी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने आदि संदर्भ में विचार हुआ। नगर अध्यक्ष रमेश चतुर्वेदी ने कहां कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आवश्यक सेवाओं जैसे दूध, फल, सब्जी, मेडिकल तथा किराना व्यवसाय से जुड़े व्यवसायों को बंदी से छूट प्रदान की गई है।किंतु स्थानीय प्रशासन द्वारा इस संदर्भ में कोई स्पष्ट गाइडलाइन जारी नहीं की गई है जिसके चलते कुछ अधिकारियों द्वारा व्यापारियों का अनावश्यक उत्पीड़न किया जा रहा है।

नगर महामंत्री सुनील अग्रवाल ने प्रशासन से स्पष्ट गाइडलाइन जारी करने की मांग की है जिससे व्यापारी उसी के अनुरूप अपने प्रतिष्ठान खोल सके तथा उपभोक्ताओं को आवश्यक वस्तुएं उचित दाम पर मिल सके। उन्होंने कहा कि यदि आवश्यक सेवाओं को प्रशासन द्वारा छूट नहीं दी गई तो कुछ लोग इसका अनावश्यक लाभ उठाकर ब्लैक मार्केटिंग शुरू कर सकते हैं। संयुक्त महामंत्री रामचंद्र खत्री ने व्यापारियों से मास्क पहनने एवं कोविड-19 का कड़ाई से पालन करने का अनुरोध किया।

वरिष्ठ मंत्री शशि भानु गर्ग एवं संगठन मंत्री हेमेंद्र गर्ग ने मांग की है कि नगर निगम द्वारा व्यावसायिक क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन का छिड़काव नहीं कराया जा रहा है उन्होंने नगर निगम से मांग की है कि व्यावसायिक क्षेत्रों में स्थानीय समितियों के पदाधिकारियों से संपर्क कर सैनिटाइजेशन का कार्य निगम द्वारा कराया जाए।वही प्रशासन द्वारा जो व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है, उसको व्यापार मंडल कदापि सहन नहीं करेगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्ता तथा कोषाध्यक्ष मीनालाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष गुरमुखदास आदि ने कहा कि इस महामारी में हमने अपने बड़ी संख्या में पुराने तथा युवा साथियों को खो दिया उन्होंने भी व्यापारियों से सभी आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की।

वही युवा नगर उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल (रजि) मथुरा के नगर अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, मंत्री, सचिन चतुर्वेदी व युवा इकाई के व्यापारी राजकुमार नमकीन वालो ने कहा कि प्रशासन को सिर्फ व्यापारी ही नजर आता है लॉक डाउन होने के बावजूद भी डग्गे मार वाहन धड़ल्ले से चल रहे है क्या उनके लिए सरकार ने छूट दे रखी है, इस तरह का उत्पीड़न व्यापारी कदापि सहन नहीं करेंगे। वही जो थोक व्यापारी है जो फुटकर व्यापारियों के यहां खाद पदार्थ सप्लाई करते है उनके बाहनो का भी पास जारी कराया जाने जिससे व्यापारियों को किसी तरह की असुविधा न हो। वर्चुअल मीटिंग में मौजूद लोगों में महावीर मित्तल, नागेन्द्र वर्मा, राज नारायण गोड, निमाई पण्डित, विवेक मित्तल, धर्मवीर अग्रवाल, विनोद बंटी,आदि मौजूद रहे। इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर कोरोनाकाल में साथ छोड़ कर चले गए सहयोगियों, व्यापारियों, समाजसेवियों को श्रद्धांजलि दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent