चिचूढ़ी सहागिया में मानकविहीन पंचायत भवन निर्माण होने से दीवारों में आयी दरार

चिचूढ़ी सहागिया में मानकविहीन पंचायत भवन निर्माण होने से दीवारों में आयी दरार

अब्दुल मोबीन सिद्दीकी
उतरौला, बलरामपुर। स्थानीय विकास खण्ड गैडास बुजुर्ग अंतर्गत ग्राम पंचायत चिचूढी सहागिया में ग्राम पंचायत भवन का निर्माण मानकविहीन होने के कारण दीवारों में दरार व छत से पानी टपकने की जानकारी मिली है। मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2021/22 के द्वितीय वर्ष में उक्त ग्रामसभा में सचिवालय निर्माण का कार्य शुरू किया गया था। निर्माण कार्य में मानकविहीन होने से आज दिनों तक पूर्ण रूप से सचिवालय का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो सका। सचिवालय के दीवारों में दरार व शौचालय के बाथरूम भी मानकविहीन होने के कारण जीर्ण—शीर्ण अवस्था में है।
लोगों का कहना है कि भवन का छत से पानी टपकता रहता है। वहीं पर सचिवालय के बाहर मनरेगा के दो-चार मजदूर के साथ रोजगार सेवक अशोक कुमार की देखभाल में थोड़ा बहुत इधर-उधर मिट्टी पाट रहे थे। अब बताना यह है कि मास्टर रोल पर कितने मजदूर काम कर रहे हैं जबकि मौके पर बाबू लाल, छांगूर प्रसाद, जगराम, दुःखी 25 दिसंबर को कार्य करते हुए मिले। रोजगार सेवक ने बताया कि मास्टर रोल पर काम करने वाले मजदूरों की संख्या हमें याद नहीं है। आप ऑनलाइन से मजदूरों का नाम निकाल सकते हैं। यह भी कहा कि इस बारे में साहब से सम्पर्क कर सकते हैं। सचिवालय के बगल सार्वजनिक सुलभ शौचालय का निर्माण कराया गया है। उक्त शौचालय में साफ सफाई की व्यवस्था पूर्ण रूप से नहीं है।
व्यवस्था देखने वाली तेजी देवी ने बताया कि हमें किसी प्रकार की दवा व साफ करने का साधन व पानी की व्यवस्था में पानी का सालों से खराब पड़ा है लगभग 3—4 माह मानदेय नहीं मिला है। साफ सफाई करने के लिए कोई दवा वगैरा नहीं दी जा रही है जिससे शौचालय की व्यवस्था बिगड़ती जा रही है। इस संबंध में कई बार संबंधित अधिकारियों से बताया। फिर भी दवा या धुलाई की व्यवस्था पर आज तक ध्यान नहीं दिया गया।
ग्राम विकास अधिकारी अमरनाथ राय से फोन पर संपर्क करने पर बताया कि इस ग्रामसभा का कार्य भार दो माह पहले चार्ज लिया है। मिली शिकायतों पर सुधार करने के लिए प्रयास किया जायेगा है। सार्वजनिक सुलभ शौचालय के साथ सफाई के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि वहां पर कार्यरत महिला द्वारा साफ सफाई किया जा रहा है। दवा की व्यवस्था इस बीच नहीं हो पाई थी, इसलिए कुछ गंदगी हो सकती है। सार्वजनिक सुलभ शौचालय पर कार्यरत महिला ने यह बताया कि निर्माण होने से आज तक साफ सफाई के लिए बाल्टी ब्रुर्स आदि संसाधन नहीं उपलब्ध कराया गया है। स्थानीय लोगों ने सम्बंधित अधिकारियों से मानकविहीन कार्य होने की जांच कर कार्यवाई करने की मांग की है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent