एक्स हैण्डल पर ईवीएम के बारे में झूठा एवं भ्रामक पोस्ट कर अफवाह फैलाने वाले पर कसा गया शिकंजा

एक्स हैण्डल पर ईवीएम के बारे में झूठा एवं भ्रामक पोस्ट कर अफवाह फैलाने वाले पर कसा गया शिकंजा

दीपक कुमार
मुगलसराय, चन्दौली। जिलाधिकारी निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी निखिल टी.फुन्डे ने गत दिवस ईवीएम के सम्बन्ध में शोसल मीडिया पर किये गये फर्जी एवं भ्रामक पोस्ट को गम्भीरता से लिया है। एक्स हैण्डल पर गुर्जर प्रतिहार सुरेन्दर द्वारा किये कुत्सित मानसिकता के साथ भ्रामक पोस्ट को गम्भीरता से लेते हुए कतिपय व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के साथ ही एक्स (ट्विटर) को पत्र लिखकर उक्त हैण्डल के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया और थाना चन्दौली में भादंवि 1860 की धारा 505, 507 एवं सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 की धारा 66 (डी) दर्ज कराया गया। बताते चलें कि एक्स हैण्डल पर गुर्जर प्रतिहार सुरेन्दर द्वारा किये कुत्सित मानसिकता के साथ ई.वी.एम. के सम्बन्ध में ‘चन्दौली उत्तर प्रदेश लोकतंत्र से खिलवाड़ स्थानीय लोगों ने एक दुकान के अन्दर रखे 300 से अधिक ई.वी.एम. मशीन पकड़े’ शीर्षक के साथ वीडियो पोस्ट किया गया। प्रकरण संज्ञान में आते ही जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने इसे गम्भीरता से लेते हुए जाॅच कराई तो पता चला कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 से सम्बन्धित वीडियो को आज का दिखाते हुए लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के पूर्व पोस्ट करके झूठ एवं भ्रम फैलाने तथा एक संवैधानिक संस्था (भारत निर्वाचन आयोग) के विरूद्ध आम जनमानस को गुमराह करने तथा शान्ति व्यवस्था तथा निर्वाचन की सुचिता को प्रतिकूल रूप से प्रभावित करने का कुत्सित प्रयास किया गया है। इतना ही नहीं, सम्बन्धित एक्स हैण्डल के अवलोकन से स्पष्ट हुआ कि इस मीडिया हैण्डल द्वारा एक षड़यन्त्र के तहत हैस टैग द्वारा ’’ई.वी.एम. हटाओ देश बचाओ’’ अभियान चलाकर विभिन्न तिथियों में निर्वाचन प्रक्रिया व ई.वी.एम. पर भ्रामक पोस्ट किये जा रहे है जिससे स्पष्ट है कि आम जनमानस के बीच निर्वाचन प्रक्रिया व ई.वी.एम. मशीन के बारे में तथ्यों से परे, असत्य व भ्रामक सूचना एक अभियान के रूप में शोसल मीडिया पर चलाई जा रही है।
इस एक्स हैण्डल के जाॅच पड़ताल से स्पष्ट है कि एक प्रायोजित सोशल मीडिया नरेटिव निर्वाचन आयोग व निर्वाचन प्रक्रिया के विरूद्ध चलाया जा रहा है। एक्स हैण्डल पर उपरोक्त पोस्ट 29 जनवरी 2024 की रात को जनपद के पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार की सोशल मीडिया टीम के संज्ञान में आया। तत्काल ही इसे जिला निर्वाचन अधिकारी के संज्ञान में लाया गया। तत्काल् एक्स के उक्त पोस्ट पर डीएम चंदौली के आधिकारिक हैण्डल से प्रकरण का संज्ञान लेते हुए टिप्पणी कर बताया गया कि प्रकरण की जाॅंच तत्काल की जा रही है। जाॅच पूर्ण होने पर पाया गया कि यह वीडियो वर्ष-2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान का है। तत्समय वीवीपीएटी को राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में शिफ्ट किया गया था। किसी प्रकार से कोई अनियमित कार्य नही हुआ था। पुनः एक्स पर तथ्यों को पोस्ट किया गया एवं इस खबर का सिरे से खंडन किया गया। अगले ही दिन सुबह एफ.आई.आर. दर्ज कराई गई एवं उसके बाद ट्वीटर को ईमेल भेजकर उपरोक्त हैण्डल को बैन करने हेतु लिखा गया जिसके सम्बन्ध में एक्स द्वारा ईमेल से प्रति उत्तर दिया गया कि कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के समस्त बूथों पर पहुॅंचकर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक/प्रेरित करने के लिए राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर वैन को रवाना किया गया है। यह वैन भारत निर्वाचन के निर्देश पर मतदाताओं की भ्रांतियों को समाप्त करने एवं उनकी जागरूकता बढ़ाने हेतु चलाई जा रही है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent