परिवार परामर्श केन्द्र में पारिवारिक मामलों की हुई काउंसलिंग

परिवार परामर्श केन्द्र में पारिवारिक मामलों की हुई काउंसलिंग

अब्दुल शाहिद
बहराइच। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस लाइन बहराइच में परिवार परामर्श केन्द्र पर काउंसलर फहीम किदवई, डीपी सिंह, सरजीत सिंह, अजय शर्मा, अनुराधा श्रीवास्तव, रंजना उपाध्याय व महिला थाना प्रभारी निरीक्षक शीला यादव, महिला आरक्षी उर्मिला सिंह, महिला आरक्षी संचिता शुक्ला, महिला आरक्षी सविता मिश्रा, महिला आरक्षी छाया द्विवेदी सहित अन्य परामर्शदाताओं की उपस्थिति में पारिवारिक मामलों में सुलाह-समझौते का प्रयास किया गया। महिला थाना पर प्रत्येक रविवार को पारिवारिक विवादों की प्राप्त शिकायतों में परामर्शदाताओं के माध्यम से परिवारों को पुनः जोड़ने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है। महिला थाना प्रभारी शीला यादव ने बताया कि उनके समक्ष काफी ऐसी शिकायत थाने पर एवं उच्च अधिकारियों से प्राप्त होती है जिनमें पति-पत्नी में घरेलू कलह होनेे कारण मुकदमे शुरू हो जाते हैं। पति सहित अन्य ससुरालीजनों के विरूद्ध दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, साक्षी गृहस्थी में निवास को लेकर शिकायतें प्राप्त होती रहती हैं परिवारों में विघटन न हो, इस कारण से परामर्शदाताओं का सहयोग लेकर प्रत्येक रविवार को थाना परिसर में पक्षकारों के मध्य समझौता कराया जाता है। महिला थाना प्रभारी शीला यादव व टीम के अथक प्रयास से कुल 62 प्रकरणों में से 2 प्रकरण में सुलह समझौता व 1 प्रकरण निरस्त किए गए। 2 परिवारों को बिखरने से बचाया गया है। उनकी साथ में विदाई करायी गयी है। जिन पति-पत्नी की विदाई करायी गयी, उनको भी अगले रविवार को कुशलक्षेम पूछने के लिए पुन: बुलाया गया है जिससे सुलह की स्थिति से अवगत करा सकें। इस तरह से सुलह कराने से परिवारों को बिखरने से बचाने के लिए किये जा रहे प्रयास का सराहनीय कार्य किया गया है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent