मौनी अमावस्या से पूर्व सभी व्यवस्थाओं को कर लें दुरुस्त: एडीएम

मौनी अमावस्या से पूर्व सभी व्यवस्थाओं को कर लें दुरुस्त: एडीएम

20 से 22 जनवरी तक रहेगा मेला
शिवमंगल अग्रहरि
चित्रकूट। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में माघ मास की मौनी अमावस्या मेला की तैयारी के संबंध में बैठक संपन्न हुई। अपर जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हिंदू पंचांग के अनुसार इस वर्ष माघ मास की मौनी अमावस्या का पर्व 21 जनवरी को एवं मेला 20 से 22 जनवरी तक रहेगा। अमावस्या मेला को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट/ जोनल मजिस्ट्रेट नामित किए गए हैं।

जो संपूर्ण मेला क्षेत्र में अपने-अपने निर्धारित स्थलों पर तैनात रहकर मेला व्यवस्था को सकुशल संपन्न कराएंगे। उन्होंने मेला में लगाए गए मजिस्ट्रेटों से कहा कि पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर अपने-अपने तैनाती स्थलों पर उपस्थित रहकर शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए मेला को सकुशल संपन्न कराएं। उन्होंने अधिशासी अधिकारी पालिका परिषद कर्वी, जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि पूरे मेला क्षेत्र में साफ-सफाई तथा गोवंश वहां पर न जाने पाए, की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।

उन्होंने कहा कि रामघाट व परिक्रमा पथ पर साफ सफाई की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए। लाइट की व्यवस्था अच्छी रहे जहां पर जनरेटर की आवश्यकता हो वहां पर जनरेटर भी रखवा जाए। रामघाट एवं परिक्रमा मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे, अलाव, रामघाट एवं परिक्रमा मार्ग पर दुकानदार द्वारा किसी भी तरह का अतिक्रमण न होने पाए, मोबाइल शौचालय की व्यवस्था रहे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि पूर्व की भांति एंबुलेंस एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम को लगाएं। उन्होंने जल संस्थान से कहा कि टैंकर आदि के माध्यम से पूरे मेला क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं तथा विद्युत विभाग भी विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त कर ले जहां पर तार खंभे लटके हुए हो तो ठीक करा लें। अधिशासी अभियंता विद्युत आरएस वर्मा को निर्देश दिया कि मेला के दौरान निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराएं।

अधिशासी अभियंता सिंचाई को निर्देश दिए कि पूर्व की भांति मां मंदाकिनी गंगा राम घाट में घाट की समुचित साफ-सफाई डूबने से बचाव हेतु बैरिकेडिंग गोताखोर नाव आदि संबंधी आवश्यक व्यवस्थाएं कराएं। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर, यातायात प्रभारी भ्रमणशील रहकर यातायात संबंधी व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखें। टैक्सी टेंपो में अधिक सवारी लेकर न जाने पाए। अपर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी कर्वी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर से कहा कि मेला से पूर्व पूरे मेला क्षेत्र का भ्रमण करके व्यवस्थाओं का जायजा लें, अगर कहीं पर कोई समस्या है तो अवगत कराएं ताकि समय रहते हुए अभी संबंधित विभागों से उस कार्य को पूर्ण कराया जा सके। मेला के दौरान भीड़ को देखते हुए समुचित पार्किंग व्यवस्था कराई जाए ताकि मेला क्षेत्र में किसी प्रकार का व्यवधान न हो।

अपर जिलाधिकारी ने पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पांडेय से कहा कि रेलवे स्टेशन कर्वी एवं मानिकपुर में भीड़ अधिक होती है, वहां पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल लगाएं, इसके साथ ही बस स्टैंड टेंपो स्टैंड एवं पूरे मेला क्षेत्र में भी पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं ताकि मेला को सकुशल संपन्न कराया जा सके।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.भूपेश द्विवेदी, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी एसके शुक्ला, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पांडेय, अधिशासी अभियंता विद्युत आरएस वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेंद्र कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी यशवंत मौर्य, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी लाल जी यादव, आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent