प्रधानमंत्री मोदी को मारने की साजिश?  

प्रधानमंत्री मोदी को मारने की साजिश?

करण समर्थ

मुंबई। यह पंजाब पुलिस की सबसे बड़ी और नजरंदाज ना करनेवाली गलती है ।‌ या यह पंजाब सरकार का षड़यंत्र इसकी जांच होनी चाहिए।

आज दोपहर अपनी यात्रा पर निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फ्लायओव्हर ब्रीज पर ट्रैफिक जाम के बहाने तकरीबन २० मिनिटे अटकाकर रखा गया। जब कि विशेष अतिविशिष्ठ व्यक्तियों के आवागमन से पहले उपरोक्त सड़कों पर स्थानीय पुलिस तथा प्रशासन बड़ी सावधानी से यातायात व्यवस्था संचालित करते है। जबकि प्रधानमंत्री कई सारे दहशतगर्दी संगठनों के हिटलिस्ट पर है जिसके कारण उन पर कभी-भी कभी-भी दहशतवादी हल्ला होने की बड़ी संभावना है, फिर भी सुरक्षा व्यवस्था में जानबूझकर ऐसी ढ़िलाई करना यह पंजाब सरकार की चाल है ऐसी चर्चा छिड़ी हुई है।

यह तो सीधे-सीधे सत्तधारी कांग्रेस, वामपंथी और विपक्षी दलों की ओर से प्रधानमंत्री को इशारा दिया गया है कि, प्रधानमंत्री होंगे फिर भी हम कहीं भी कुछ भी करवा सकते हैं। इसे मै मात्र संजोग नहीं मानता पर यह षड़यंत्र है। और इसके लिए जो भी जिम्मेदार है, उन पर केंद्रीय गृह मंत्रालय कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें, ऐसी मांग फिल्म निर्देशक तथा पत्रकार करण समर्थ ने व्यक्त की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent