सराहनीय कार्यः प्रधान ने जलजमाव के बाबत ग्रामीणों को दिया उपहार

सराहनीय कार्यः प्रधान ने जलजमाव के बाबत ग्रामीणों को दिया उपहार

अश्विनी चौहान
वाराणसी। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के आराजी लाइन विकास खण्ड अंतर्गत कपरफोरवा को गत दो वर्ष पूर्व राज्यसभा सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने लिया है। गाँव को सांसद आदर्श गाँव के रूप में गोद। ज्ञात हो कि सात हजार आबादी वाले गाँव मे गत पंद्रह वर्षो से न आंगनबाड़ी केंद्र हैं और न ही पंचायत भवन इसके साथ उप स्वास्थ्य केन्द्र जर्जर, आवास, सड़क, सीवर लाइन की समस्या जस का तस बना हुआ था। वर्तमान ग्राम प्रधान मनीष श्रीवास्तव के समक्ष ग्रामीणों ने जल जमाव की समस्या को अवगत कराया। समस्या का तत्काल संज्ञान लेते हुए कपरफोरवा के ग्राम प्रधान मनीष श्रीवास्तव ने लोगों को नव वर्ष का उपहार देते हुए तीन सौ मीटर सीवर लाइन निर्माण कार्य प्राथमिकता के साथ शुरू कराया। सीवर लाइन निर्माण कार्य शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। विदित हो कि वर्ष 2019 में कपरफोरवा गाँव को उत्तर प्रदेश राज्यसभा सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने गाँव को गोद लिया है।

गाँव के ग्रामीण बंशलोचन दुबे का कहना रहा कि पंद्रह सालों से कोई ग्राम प्रधान सीवर लाइन व किसी भी समस्या के बाबत कोई कार्य नही किया था। वर्तमान ग्राम प्रधान मनीष द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है जो गाँव में चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्राम प्रधान का कहना रहा कि गाँव में चौमुखी विकास करना हमारा संकल्प है। विकास करके ही रहूँगा। लोगों की समस्याओं का समाधान करना हमारी प्रथम प्राथमिकता होगी। राज्यसभा सांसद द्वारा गाँव को गोद लिया गया है। जल्द ही पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केन्द्र के साथ साथ आवास, सड़क इत्यादि की सुविधा जल्द ही लोगो को मिलेगी।

028भाजपाजन घर-घर जाकर लाभार्थियों को लगायेंगे कुमकुम तिलकः राजीव गुप्ता
मकर संक्रांति पर भाजपाई दलित बस्तियों में करेंगे खिचड़ी समरसता सहभोजः
राजीव गुप्ता
अंकित सक्सेना
बदायूं। भाजपा कार्यालय पर आगामी कार्यक्रम के निम्मत महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत आगामी पांच प्रकार के संपर्क अभियान चलाएगी। सभी सम्पर्क अभियान अपने क्षेत्र में 10 जनवरी से शुरू होंगे और चुनाव तक निरंतर चलते रहेंगे। उन्होंने बताया कि लाभार्थी संपर्क अभियान में कार्यकर्ता घर-घर जाकर लाभार्थियों से संपर्क करेंगे और लाभार्थियों के कुमकुम तिलक लगाएंगे एवं पार्टी का हैंडबिल भी सौपेंगे। साथ ही लाभार्थी के घर पर ‘पूरी हुई हर आस-घर घर हुआ विकास’ का स्टीकर भी लगाएंगे। महिला संपर्क अभियान में महिला कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर महिलाओं से संपर्क करेंगी एवं गांव में महिला कार्यकर्ता एकत्रित होकर महिला संगीत का सामूहिक कार्यक्रम करेंगी एवं भाजपा सरकार द्वारा महिलाओं के सम्मान एवं आत्मनिर्भर बनाने हेतु किये गए कार्यों की चर्चा करेंगी। अनुसूचित समाज संपर्क अभियान में अनुसूचित मोर्चा के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर टोली बनाकर समाज के लोगों से संपर्क करेंगे एवं विपक्ष के दुष्प्रचार से सावधान रहने, भाजपा का समर्थन करने का आग्रह करेंगे।

ओबीसी समाज संपर्क अभियान में पिछड़ा मोर्चा के कार्यकर्ता टोली बनाकर गांव में घर- घर जाकर समाज के लोगों से सम्पर्क करेंगे एवं भाजपा सरकार द्वारा पिछड़े वर्ग के उत्थान हेतु किये गए कार्यों की चर्चा करेंगे। प्रबुद्ध समाज संपर्क एवं संवाद में पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं रा समाज में रहने वाले प्रबुद्ध लोगों से संपर्क कर आने वाले चुनावों में उनका समर्थन मांगेंगे। आद्वागामी 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर जिले के 449 शक्ति केन्द्र पर खिचड़ी समरसता सहभोज का आयोजन दलित बस्तियों में किया जायेगा जिसमें सभी पुरूष एवं महिला लाभार्थियों को आमंत्रित किया जायेगा। जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कहा कि पार्टी ने विशेष सदस्यता अभियान 01 नवम्बर से आरम्भ किया गया था जिसके अंतर्गत बदायूँ जिले ने आज तक 1 लाख 60 हजार नये सदस्य बनाकर पार्टी का विस्तारीकरण किया है। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता अजीत वैश्य, जिला महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव, एमपी सिंह, अरुण प्रकाश, शैलेंद्र मोहन शर्मा, सुखदेव राठौर, गिरीश पाल सिंह, राघवेंद्र यादव, मीडिया प्रभारी आशीष शाक्य, ज्ञानेंद्र चौहान, अमित सिंह सहित तमाम उपस्थित रहे।

 

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

 

 

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

 

 

A

 

 

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent