बच्चों को संचारी रोगों से बचाव की जानकारी प्रतिदिन प्रार्थना सभा में दी जायेगीः सीडीओ

बच्चों को संचारी रोगों से बचाव की जानकारी प्रतिदिन प्रार्थना सभा में दी जायेगीः सीडीओ

सीडीओ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई अन्तर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक

रूपा गोयल
बांदा। संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की द्वितीय जनपद स्तरीय अन्तर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य की अध्यक्षता में हुई जहां मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में संचारी रोग नियंत्रण 1 से 30 अप्रैल तक एवं दस्तक अभियान 10 से 30 अप्रैल तक चलाया जायेगा। इसमें 10 विभाग मिलकर कार्य करेगें समस्त विभागों का कार्य उत्तर दायित्व शासन द्वारा निर्धारित किया गया है। समस्त विभागों द्वारा माह अप्रैल में कार्ययोजना के अनुसार निर्धारित ग्रामों में उष्ण मौसम से सम्बन्धित रोगों (हीट रिलेटेड इलनेसेज) के विषय में संचारी रोगो से बचाव एवं जागरूकता से सम्बन्धित निम्न लिखित गतिविधि सम्पन्न की जायेगी।
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि समस्त ग्राम विकास अधिकारी, पंचायत संहायकों का प्रशिक्षण शत—प्रतिशत कराया जाय। शिक्षा विभाग-शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों को संचारी रोगों से बचाव एवं साफ-सफाई की जानकारी प्रतिदिन प्रार्थना सभा में दी जायेगी तथा पेंिटग प्रतियोगिता, निबन्ध लेखन आदि के माध्यम से जागरूक कार्यक्रम शुद्व पेयजल के विषय में जानकारी दी जायेगी। ग्राम्य विकास विभाग जनपद के समस्त ग्रामों में कार्य योजनानुसार नालियों की सफाई, झाडियों की कटाई, एण्टी लार्वा दवा का छिडकाव, जलभराव का निस्तारण, शुद्व पेय जल की व्यवस्था की जायेगी। इस कार्य हेतु समस्त ए0डी0ओ0 पंचायत को जिम्मेदारी दी गयी है।
स्वास्थ्य विभाग एवं बाल विकास संेवा पुष्टाहार विभाग- समस्त ब्लाकों एवं ग्रामों में आशा, आंगनवाडी कार्य कत्रियों द्वारा पोस्टर, पम्पलेट्स वितरित कर 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चे जिन घरों में मिलते है, उन घरों पर संचारी रोगों से बचाव का स्टीकर लगाया जायेगा। साथ ही प्रत्येक घर पर जाकर मच्छर पनपने की परिस्थितियों को नष्ट करने व मच्छरों बचाव के विषय में जानकारी दी जायेगी। कुपोषित बच्चों का चिन्हिीकरण कर पुष्टाहार उपलब्ध कराया जायेगा। घर घर भ्रमण के दौरान आशा आंगनवाडी द्वारा बुखार के रोगियों की सूची, खॉसी जुकाम के रोगियों की सूची, क्षय रोग ग्रसित लक्षणों वाले व्यक्तियों की सूची जॉच हेतु तैयार कर यूडीएसपी पोर्टल पर अपलोड करेगी एवं समस्त जनमानस को बुखार होने पर 102 व 108 एम्बुलेन्स केा प्रयोग के विषय में लोगों को जानकारी दी जायेगी। आशा द्वारा समस्त घरों पर संचारी रोगों से बचाव की जानकारी के साथ समस्त जनमानस की आभा आई0डी0 भी बनाकर उपलब्ध करायेंगी।
नगर पालिका परिषद बांदा- नगर पालिका व नगर पंचायतों द्वारा नगरीय क्षेत्र में प्रतिदिन सफाई का कार्य, कूडा निस्तारण, नालियों की सफाई, मच्छर से बचाव हेतु फॉगिंग एवं नालियों में लार्वा निरोधक दवा का छिडकाव किया जायेगा। कृषि विभाग एवं पशुपालन विभाग- समस्त ग्रामों में सुअर पालकों को संचारी रोगों से बचाव के विषय में संवेदीकरण किया जायेगा। साथ ही जनसमुदाय को चूहा, छछूंदर सें फैलने वाले रोग स्क्रब टाइफस के बारे में जागरूक किया जायेगा। संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की मॉनीटरिंग हेतु जनपद स्तर से समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एवं मलेरिया फाइलेरिया निरीक्षकों को पर्यवेक्षण कार्य हेतु नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, वेद प्रकाश मौर्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अनिल श्रीवास्तव, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नोडल अधिकारी वी0बी0डी0 बांदा डा0 मुकेश पहाडी, जिला मलेरिया अधिकारी, पूजा अहिरवार, जिला वेक्टर जनित रोग सलाहकार, प्रदीप कुमार, सहायक मलेरिया अधिकारी, शिक्षा विभाग, आई0सी0डी0एस0, नगर विकास विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, जल संस्थान विभाग के विभागाध्यक्षों, प्रतिनिधियों, खण्ड विकास अधिकारियों ने प्रतिभाग किया गया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent