निपुण भारत का लक्ष्य प्राप्त कर चुके बच्चे हुए सम्मानित

निपुण भारत का लक्ष्य प्राप्त कर चुके बच्चे हुए सम्मानित

हमारा आंगन-हमारे बच्चे कार्यक्रम का हुआ आयोजन
जीपी वर्मा
बाराबंकी। ब्लॉक संसाधन केंद्र बड़ागांव मसौली पर आयोजित हमारा आंगन-हमारे बच्चे कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चो द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये तथा निपुण भारत अभियान पर चगर्चा की गयी।

कार्यक्रम का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय शुक्ल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय बडगांव के बच्चों ने स्वागत गीत और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने लघु नाटिका व शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने ज्ञानवर्धक नुक्कड़ नाटक की मनमोहक प्रस्तुतियां दी।

खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय शुक्ल द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए निपुण भारत अभियान को प्रदेश की प्राथमिकता बताते हुए बाल वाटिका से लेकर कक्षा 3 तक के छात्रों को भाषा और गणित में निपुण बनाने हेतु किये जा रहे ब्लॉक के प्रयासों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मसौली ब्लॉक को प्रथम चक्र में 31 मार्च 2023 में निपुण ब्लॉक घोषित करने की शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को शपथ दिलाई।

अपने उद्बोधन से पूर्व बीईओ ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने शिक्षक एवं शिक्षिकाओं द्वारा विद्यालय में अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन किए जाने हेतु आवाहन किया। जिससे तय समय पर ब्लाक मसौली का हर बच्चा निपुण हो सके, जिससे मसौली को निपुण ब्लाक घोषित किया जा सके।

कार्यक्रम के दौरान बीएसए व बीईओ द्वारा संयुक्त रूप से निपुण लक्ष्य प्राप्त कर चुके प्राथमिक विद्यालय बड़ागांव प्रथम से रूही श्रीवास्तव, बड़ागांव द्वितीय से बीबी जैनब, चंदनपुर से खुशबू, टेरासानी से वर्षा, कोटवा से अस्मित, कम्पोजिट स्कूल छूल्हाबन्नी से रुद्रप्रताप चिलौकी से शिवम चौधरी, सदरुद्दीनपुर से अल्फिशा, अमदहा से प्रीति, इचौलिया से महिमा, करपिया से शिफा व अक्षत पटेल, प्राथमिक विद्यालय सायपुर से अभिषेक, प्रतापगंज से सिदार्थ, केसरीपुर से आशीष, मोहद्दीनपुर से स्वक्षम सिंह, अकबरपुर से मनीष कुमार, कूड़ी से अंश, सिकन्दरपुर से अंश बिरौली से जान्हवी, जवारीपुर से प्रभाकर, सतविसवां से रिमझिम, गुरेला से ख़ुशी यादव, बरगदही से नैन्सी, मूंजापुर से हिमांशी, प्यारेपुर सरैंया से स्नेह, हर्षित कृष्णा, जमालपुर से शाहिद सहित इनके अभिभावकों को और आंगनबाड़ी कार्यकत्री संगीता देवी, रेखा वर्मा, उर्मिला, आशा श्रीवास्तव, माया देवी, अंजुम, गायत्री, मीना, कुसुम वर्मा व सुनीता देवी सहित शिक्षिका बुशरा रियाज, शुचि द्विवेदी, अमृता श्रीवास्तव, आरती सिंह , रिंकी सिंह, सोनिका मिश्रा, अस्फी फातिमा, शिल्पी वर्मा, कहकशा खान व मंजू बाला को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर एसआरजी अवधेश पांडेय, एआरपी डॉ बनवारी लाल, धीरेंद्र प्रताप सिंह, सचिन वर्मा, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर रेनू सिंह, कस्तूरबा वार्डन डॉ विभा मिश्रा, संजय श्रीवास्तव, पूनम गोस्वामी, गरिमा, शिल्पी वर्मा, रिंकी सिंह, सोनिका मिश्रा, मो.जमाल खां सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent