गंगा—जमुनी संस्कृति से मनायें त्योहार: जिलाधिकारी

गंगा—जमुनी संस्कृति से मनायें त्योहार: जिलाधिकारी

मुकेश तिवारी
झांसी। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने होली एवं शब-ए-बरात पर्व को शान्तिपूर्ण एवं सौहार्द पूर्ण ढंग से मनाये जाने के लिये समस्त जनपदवासियों से अपील की। साथ ही कहा कि दोनों त्यौहारों में सम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखते हुये शान्तिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाया जाय जिससे जनपद में गंगा-जमुनी संस्कृति बरकरार रहे।

उन्होंने एसडीएम, पुलिस उपाधीक्षकों को निर्देशित किया कि सभी अधिकारी कल से ही अपने क्षेत्र में भ्रमण कर वहां के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लें, ताकि यदि कही विवाद की स्थिति हो तो उसे आपस में लोगो को बैठाकर निस्तारण कर दिया जाय। उन्होंने बताया कि होली एवं शब-ए-बरात के दृष्टिगत शान्ति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति पर निगरानी रखने हेतु विभिन्न क्षेत्रो में एसडीएम तथा पुलिस अधिकारियो की तैनाती की गयी हैं।

जिलाधिकारी ने त्योहारों के दृष्टिगत डीजे संचालकों को सख्त निर्देशित करते हुए कहा कि डीजे मानक का उल्लघन करने जैसे-तेज आवाज, भड़काऊ, अश्र्लील गाने व बजाने पर जब्तीकरण करते हुए सख्त कार्यवाही की जाएगी। शरारती तत्वों अथवा अनाधिकृत रूप से त्यौहार में खलल डालने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही होगी।

उन्होंने कहा कि नियमों का अनुपालन करते हुए परम्पराओं के साथ सकुशलतापूर्वक दोनों त्योहार मनाएं। उन्होंने होली जुलूस निर्धारित मानक पर ही निकालने व होलिका दहन पूर्व निर्धारित स्थान पर ही करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि त्यौहार पर जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था कायम रखने तथा सौहार्द पूर्ण वातावरण में त्यौहार सम्पन्न कराये जाने के लिये जिला प्रशासन द्वारा पूरी तैयारिया की गयी है, फिर भी क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियो से अपील है कि वे भी शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से त्यौहार सम्पन्न कराने में अपना सहयोग प्रदान करते हुये युवा पीढ़ी के बच्चो को भी सौहार्द पूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने के लिये प्रेरित करें।

पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा वाहन चालको का ब्रेथ अल्कोहल एनालायजर (टेस्टर) द्वारा ड्रकिंग ड्राईविंग की चेकिंग हो। पकड़े जाने पर गाड़ी का चालान तथा सील होगा। त्यौहार के दिन शराब की दुकाने बन्द रहेगी तथा अवैध शराब के बिक्रय, भण्डारण व दुकानों पर छापेमारी की जायेगी। त्योहारों को सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाए जाने की अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया, ट्वीटर, व्हाट्सप, फेसबुक, इन्ट्राग्राम पर भ्रामक व अफवाह ख़बरें न प्रेषित करें तथा संयम व धैर्य के साथ निर्णय लें। उन्होंने कहा कि जाने-अनजाने किसी बच्चें, व्यक्ति से होली न खेलने वाले समुदाय के व्यक्तियों व धार्मिक स्थलों पर रंग पड़ जाता है तो उसे आपसी सूझ—बूझ व सौहार्द सद्भाव से निस्तारण करें।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent