चुनावी रंजिश में प्रत्याशी को मारी गोली, हालत गम्भीर | #TejasToday

चुनावी रंजिश में प्रत्याशी को मारी गोली, हालत गम्भीर | #TejasToday

इसके पहले भी कई बार हो चुका है विवाद

तेजस टूडे ब्यूरो
योगेश मिश्र
प्रतापगढ़। चुनावी रंजिश को लेकर ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी को गोली मार दी गयी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही घायल को लेकर जिला अस्पताल गये जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने घायल को गंभीर हालत में बेहतर इलाज हेतु प्रयागराज रिफर कर दिया। घायल के भाई कृष्ण कुमार तिवारी के अनुसार लालगंज कोतवाली क्षेत्र के हदिराही गांव के रहने वाले वरुण तिवारी पुत्र भगौती प्रसाद तिवारी को गांव के ही नन्हे लाल वर्मा पुत्र रामनाथ जितेन्द्र वर्मा, महेन्द्र वर्मा, अजीत वर्मा पुत्रगण नन्हे लाल वर्मा, लक्ष्मण वर्मा पुत्र ननकू, संगम वर्मा पुत्र राधेश्याम व रिंकू वर्मा पुत्र श्रीराम ने गोली मार दी जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। सिर के पास व कूल्ह के नीचे लगी गोली। ग्रामीणों के मुताबिक पिछले कई वर्षों से प्रधान पद के उम्मीदवार के तौर पर वरुण उर्फ छेदी तिवारी चुनाव लड़ रहे थे। पीड़ित के भाई ने विपक्ष के नन्हे लाल वर्मा पर रंजिशन गोली मारने का आरोप लगाते हुए बताया कि उनका भाई वरुण अपने ट्यूबवेल से घर आ रहा था कि रास्ते में बाग के पास पहले से ही घात लगाकर बैठे आरोपित उनके साथ गाली देते हुये मारपीट करने लगे। आरोप है कि नन्हे के कहने पर साथ रहे बेटों ने वरुण पर फायरिंग कर दी। शोरगुल सुनकर मौके पर पहुंचे पीड़ित परिजनों को दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। गंभीर रुप से घायल वरुण को परिजन जिला अस्पताल लेकर गए जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने बेहतर उपचार हेतु प्रयागराज रेफर कर दिया जहां उनका उपचार चल रहा है। पीड़ित के भाई ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर उचित कार्यवाही करने के लिए मांग किया है। हालांकि मामले में लालगंज कोतवाल रणजीत सिंह भदौरिया से बात करने पर उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी नन्हे लाल वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। जल्द ही वे भी पकड़े जाएगे और मामले मे दोषी पाए जाने वाले आरोपियों पर उचित विधिक कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent