गोरखपुर से दिल्ली जा रही बस ट्रक से भिड़ी, चार की हुई मौत

गोरखपुर से दिल्ली जा रही बस ट्रक से भिड़ी, चार की हुई मौत

अजय जायसवाल
गोरखपुर। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तड़के करीब सवा 4 बजे गोरखपुर से दिल्ली जा रही एक एसी स्लीपर बस सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में गोरखपुर की एक युवती समेत चार लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा 35 अन्य यात्री घायल हो गए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जहां से गंभीर रूप से घायल 11 लोगों को हैलेट कानपुर रेफर कर दिया गया।

घायलों में 7 गोरखपुर, 6 देवरिया, 5 संतकबीरनगर और एक-एक बस्ती और कुशीनगर के यात्री हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार नौसड़ स्थित के एन नेहरा ट्रैवेल से एसी स्लीपर बस सोमवार रात करीब नौ बजे 40 यात्रियों को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुई। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र में पिपरौली गांव के पास भोर में करीब 4:15 बजे बस चालक को झपकी आ गई जिससे बस डिवाइडर तोड़कर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में 4 यात्रियों की मौत हो गई और 35 यात्री घायल हो गए। आस—पास के लोगों से सूचना पाकर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बस से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। मृतकों की पहचान कर घरवालों को सूचित किया। मरने वालों में गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के पादरी बाजार हनुमंत नगर कालोनी निवासी हेमंत श्रीवास्तव की बेटी प्रियांशी उर्फ अदिति श्रीवास्तव है। इनके अलावा बाराबंकी थाना क्षेत्र के सुबेहा हुसैनाबाद निवासी बस चालक नीलकंठ (32) और उसके पुत्र मनीष (8) की भी मौत हो गई। एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।

तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती घायलों की सूची
विपुल राय (30) पुत्र विनोद राय, मोहल्ला ख्वाजाजी थाना गुलरिया जनपद गोरखपुर, ब्रजेश पाण्डेय पुत्र मेवा प्रसाद पांडेय, हर्ष क्लीनिक सोहनजक पचपेड़िया थाना बेलघाट, गोरखपुर, विकास त्रिपाठी (29) पुत्र बांके लाल, मैनीपुरम कालोनी, 293एम शाहपुर, थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर, कुसुम पांडेय (52) पत्नी वृजेश पांडेय, सोहनावा, थाना बेला घाट, जनपद गोरखपुर, दिलीप कुमार (35) पुत्र शिवबहार, राउठाडी, थाना खजनी, जनपद गोरखपुर, अमरनाथ मालवीय (28) पुत्र पीएन दूबे, गोलघर, पीएमजी कालोनी, थाना कैंट, जनपद गोरखपुर, रवि कुमार (36) पुत्र सुभाष चन्द्र चौहान, ग्राम टिकरीपुर थाना बरहज जिला देवरिया, रिदिया चौहान (12) पुत्री रवि कुमार चौहान, ग्राम तिवारीपुर, थाना बरहज, जनपद देवरिया, सुभाष चन्द्र चौहान (60), टिकरीपुर, थाना बरहज, जिला देवरिया, रणवीर चौहान (11) पुत्र रवि चौहान, टिकरीपुर, थाना बरहज, जिला देवरिया, करन सिंह चौहान (18) पुत्र संजय सिंह चौहान, टिकरीपुर, थाना बरहज, जिला देवरिया, पवन सैनी (31) पुत्र मोती प्रसाद, खलीलाबाद, जनपद संतकबीरनगर, राजपाल चौधरी (32) पुत्र राजाराम चौधरी, ग्राम हाडापार, थाना खलीलाबाद, जनपद संत कबीर नगर, शंकरदीन यादव (45) पुत्र चुम्मन यादव, अलीनगर थाना महुली जनपद संत कबीर नगर, रामदयाल (31) पुत्र बाबू लाल, खलीलाबाद, जिला संत कबीर नगर, अम्बकेश्वर कुमार (41) पुत्र अंबेश पांडेय, निवासी रंजीत चौराहा, थाना कोतवाली, जनपद बस्ती, आनंद गुप्ता (24) पुत्र योगेन्द्र गुप्ता, खड्डा, थाना खड्डा, कुशीनगर। हैलेट कानपुर रेफर किये गये घायलों में रणविजय सिंह (28) पुत्र वीरेन्द्र प्रताप सिंह, ग्राम बिजौरा, थाना सिकरीगंज, जिला गोरखपुर, गौतम चौरसिया (30) पुत्र सियाराम चौरसिया, बरईटोला, थाना खलीलाबाद, जनपद संत कबीर नगर, मनोरमा चौहान पत्नी सुभाष चंद्र चौहान, तिवारीपुर, थाना बरहज, जिला देवरिया हैं।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent