सर्राफा व्यवसायी की कोरोना से हुई मौत, पत्नी की हालत गम्भीर | #TejasToday

सर्राफा व्यवसायी की कोरोना से हुई मौत, पत्नी की हालत गम्भीर | #TejasToday

तेजस टूडे ब्यूरो
आरके धनगर
मथुरा। शहर के प्रसिद्ध सर्राफा व्यवसायी जगदीश बंसल की कोरोना ने जान लिये चंद दिन ही गुजरे थे कि शहर के सर्राफा व्यवसाई बनवारी लाल गर्ग का निधन हो गया। वह कोरोना संक्रमित थे। 60 वर्षीय बनवारी लाल का इलाज मथुरा के ही केडी अस्पताल में पिछले दिनों से चल रहा था। उनकी पत्नी का स्वास्थ्य भी खराब बताया जा रहा है। उनके निधन से समाज में शोक व्याप्त है। रविवार को अग्रवाल सभा के उपाध्यक्ष एवं श्री रामलीला सभा के प्रधान मंत्री रहे समाजसेवी बनवारी लाल गर्ग का केडी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। वह 3 दिन पूर्व कोरोना उपचार के लिए भर्ती हुए थे। उनकी पत्नी भी अस्पताल में ही भर्ती है। घीया मंडी स्थित गली पचौरी निवासी बनवारी लाल पुराने सराफा व्यवसाई थे। इनके निधन की जानकारी देते हुए युवा समाजसेवी श्मशान घाट संचालन समिति के पदाधिकारी शशि भानु गर्ग ने बताया कि जगदीश बंसल के बाद बनवारी भाई साहब की दुखद मौत से सर्राफा व्यवसाई टूट गए हैं। बताया जाता है स्वर्गवासी बनवारी लाल रामलीला सभा सहित अन्य समाज सेवा के कार्यो में बढ़-चढ़कर भाग लेते रहे हैं। बता दें कि बीते दिनों सर्राफा व्यवसाई जगदीश बंसल का भी निधन हो गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent