बिहार में दो राइफलों के साथ बीएसएफ जवान गिरफ्तार

बिहार में दो राइफलों के साथ बीएसएफ जवान गिरफ्तार

पटना(पीएमए)। बिहार के अरवल में सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ के एक जवान जय पुकार राय गुरुवार को अवैध हथियारों के साथ एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया है। अरवल टाउन थाना क्षेत्र में उसे तब गिरफ्तार किया गया, जब वह दो रेगुलर राइफल व एक पिस्टल के साथ रांची से भोजपुर जा रहा था।
उसके एक सहयोगी आनंद पाण्डेय को भी गिरफ्तार किया गया है। बीएसएफ का जवान जय पुकार राय की निशानदेही पर एसटीएफ ने पटना में बिहटा के शिव शक्ति नगर में छापेमारी की। जहां से हथियारों के साथ सुभाष प्रधान नाम के एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। बिहार के एडीजी अभियान सुशील खोपड़े ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

जौनपुर: पुलिस ने तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

दरअसल, एसटीएफ को सूचना मिली थी कि भोजपुर के शाहपुर स्थित बहोरनपुर का रहने वाला जय पुकार राय हथियारों की तस्करी में लिप्त है। वह बीएसएफ का जवान है।
उसकी आखिरी पोस्टिंग अगरतला में थी। लेकिन, पिछले डेढ़ वर्ष से अपनी यूनिट में गया ही नहीं है। हथियार तस्करी में उसके लिप्त होने की बात सामने आने पर एसटीएफ द्वारा निगाह रखी जा रही थी। रांची से परिवार के साथ उसके भोजपुर लौटने की जानकारी मिली। अरवल जिला पुलिस को इसकी सूचना दी गयी। एसटीएफ को शक था कि वह हथियार लेकर आ रहा है।
उसे दबोचने के लिये एक टीम अरवल में मुस्तैद कर दी गयी। गुरुवार की सुबह अरवल के टाउन थाना क्षेत्र में भगत सिंह चौक के समीप उसकी हुडंई कार रोककर तलाशी ली गयी तो 315 बोर की दो राइफल व 7.65 एमएम की एक पिस्टल के अलावा 460 गोलियां मिलीं। जय पुकार राय ने कार के आगे बीएसएफ का बोर्ड लगा रखा था।

बस को ट्रक ने मारी टक्कर, दो लोगों की मौत

कार में उसके अलावा जय पुकार राय की पत्नी रुबी देवी, पुत्री बबिता कुमारी, पुत्र विक्की राय व बिट्टू कुमार भी सवार थे। जांच से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक, उसने पुलिस को चकमा देने के लिये ऐसा किया था। रोहतास के दरबहिया सूर्यपुरा का रहने वाला उसका सहयोगी आनंद पाण्डेय को भी गिरफ्तार किया गया है। एसटीएफ तथा अरवल जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बीएसएफ जवान जय पुकार राय से पूछताछ की जा रही है।
अधिकारियों के मुताबिक, उसके पास से बरामद दो रेगुलर राइफल को पहले उसने लाइसेंसी बताते हुये एसटीएफ को भरमाने का प्रयास किया। चूंकि, एसटीएफ को पहले से ही उसके हथियार तस्कर होने का शक था। लिहाजा उसके द्वारा दिखाये गये लाइसेंस की जांच की गयी तो वह फर्जी निकला। लाइसेंस पर नाम किसी का तो फोटो किसी और का था। बीएसएफ का जवान जय पुकार राय से पूछताछ के बाद एसटीएफ ने अरवल पुलिस के साथ पटना के बिहटा स्थित शिव शक्ति नगर में छापेमारी की। मौके से हथियार तस्कर सुभाष प्रधान को गिरफ्तार किया गया। वहां तलाशी में चार कट्टा व 12 बोर की एक बंदूक के अलावा 6 गोलियां बरामद हुयी है।

हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796



 

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA, जानिए इसके फायदे, खुराक और किमत

 

Admission Open : Faridul Haque Memorial Degree College में B.A, B.Com, B.Sc, M.A, M.Sc प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की आनलाइन/आफ लाइन कक्षाएं 05 जुलाई से प्रारम्भ

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent