जनता को खोजे नहीं मिल रहा भाजपा का विकासः इरफान गोविन्द वर्मा

जनता को खोजे नहीं मिल रहा भाजपा का विकासः इरफान
गोविन्द वर्मा

निन्दूरा, बाराबंकी। विधानसभा कुर्सी में सपा नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य इरफान द्वारा एक गांव में चौपाल का आयोजन किया गया। कस्बे गांव व चौपाल में दर्जनों जगह पर समाजवादी नेता का स्वागत हुआ। पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा आने वाला विधानसभा चुनाव 2022 आपका और आपके परिवार का है। आपके आशीर्वाद से अखिलेश यादव फिर से मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। भाजपा सरकार अपने वादे में फेल हो चुकी है। नौजवान नौकरी के लिए परेशान हैं किसानों की कोई सुनने वाला नही। यह भाजपा सरकार अखिलेश यादव के कामो का अपना काम बता रही है।

मगर अच्छी बात यह है कि जनता अब सब जान चुकी है, इसलिए अब भाजपा सरकार का जाना बिल्कुल तय है। भाजपा की डबल इंजन सरकार जनता को धोखा दे रही है। 5 सालों से हमें और हमारी जनता को विकास कही भी नजर नही आ रहा है। सिर्फ अंधभक्तों को ही विकास नजर आ रहा है। यह कैसा विकास है जो जनता को खोजने से भी नहीं मिल रहा है। कुर्सी विधानसभा क्षेत्र के फतेहपुर, तुरकौली, बाबागंज, घघटेर, लालपुर, मुड़ेरी, मद्रास सहित कई गांव में चौपाल जगायी गई। इस दौरान सरबजीत यादव प्रधान, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राम मिलन यादव, राम अधार यादव, सहाबुद्दीन बीडीसी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

 

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

 

 

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

 

 

A

 

 

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent