भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने की मण्डल पदाधिकारियों की घोषणा | #TEJASTODAY

भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने की मण्डल पदाधिकारियों की घोषणा | #TEJASTODAY

भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने की मण्डल पदाधिकारियों की घोषणा | #TEJASTODAY जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी जौनपुर के जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के 24 मंडलों में शेष पदाधिकारियों की घोषणा की है उक्त घोषणा पूर्व में घोषित मंडल पदाधिकारियों के साथ जोड़ ली जाएगी और अब प्रत्येक मंडल में पदाधिकारियों की सूची पूर्ण हो गई है , जिसमे 53 मण्डल उपाध्यक्ष, 11 मण्डल महामंत्री, 56 मण्डल मंत्री और 14 कोषाध्यक्ष घोषित किये गये जो मण्डल वार निम्नवत है। मण्डल उपाध्यक्ष बदलापुर मण्डल से रामकृपाल विन्द, धनियामऊ मण्डल से सुशील सिंह, विपिन चतुर्वेदी, सिंगरामऊ मण्डल से ज्ञानेंद्र सिंह, दिव्य प्रकाश सिंह, रामकृष्ण उपाध्याय सिकंदर मौर्य, महाराजगंज मण्डल से राजकुमार पांडे, शुभेन्द्र तिवारी, खुटहन मण्डल से विनय कुमार यादव, सुइथाकला मण्डल से विनोद सिंह, रोशन सिंह, अवधेश मिश्रा, अरसिया मण्डल से राकेश बिंद, अवधेश दुबे, कृष्णधारी सिंह, शाहगंज मण्डल से संदीप जायसवाल, संदीप जायसवाल, जौनपुर दक्षिणी मण्डल से बसंत प्रजापति, मनोज कुमार तिवारी, राजेश कन्नौजिया, अभिषेक श्रीवास्तव, जयविजय सोनकर, जौनपुर उत्तरी मण्डल से अनिल जायसवाल, करंजकला मण्डल से सर्वेश यादव, गभीरन मण्डल से मनोज सिंह, राजेंद्र प्रसाद शुक्ला, बलिहारी राजभर, खेतासराय मण्डल से योगेश सिंह, परशुरामपुर मण्डल से धर्मेंद्र उपाध्याय, चंदन सिंह, सरफराज खान, नौपेडवा मण्डल से विपिन पांडे, बैजारामपुर मण्डल से करुणापती पांडे, सुजीत कुमार सिंह, सिकंदर यादव, मुंगरा बादशाहपुर मण्डल से आलोक गुप्ता, उमाशंकर भोज्यवाल, धीरज केसरवानी, संजय चौरसिया, धर्मेंद्र सिंह, तरहटी मण्डल से सुभाष मिश्रा, समर बहादुर पटेल, पवारा मण्डल से आशीष दुबे, जमुना प्रसाद बिंद , राजकुमार उपाध्याय, आशीष मौर्य, बेलवार मण्डल से पंकज तिवारी, अश्विनी बाबी, छोटे लाल सरोज, सुजानगंज मण्डल से देवेंद्र पांडे, राहुल सरोज, प्रभाकर तिवारी, मंडल महामंत्री सिंगरामऊ मण्डल से कनिष्क गिरी, अरसिया मण्डल से डब्लू वर्मा, शाहगंज मण्डल से डॉ. अमित त्रिपाठी, जौनपुर दक्षिणी मण्डल से सतीश सिंह त्यागी, गभीरन मण्डल से विनोद सोनी, नौपेडवा मण्डल से अवनेंद्र सिंह, बैजारामपुर मण्डल से सूर्य प्रकाश सिंह, मुंगराबादशाहपुर मण्डल से रंजीत भोज्यवाल, पवारा मण्डल से संतोष सिंह, बेलवार मण्डल से बड़ेलाल तिवारी, सुजानगंज से बृजभूषण दुबे, मंडल मंत्री बदलापुर मण्डल से जितेंद्र कुमार सिंह, मनोज कुमार तिवारी, धनियामऊ मण्डल से संदीप सिंह, विजय जायसवाल, सिंगरामऊ मण्डल से उमेश तिवारी, बिहारी मौर्य, अशोक उपाध्याय, महाराजगंज मण्डल से कृष्णकुमार चौहान, राजकुमार पटेल, श्रीमती सरोजा देवी, पुनीत तिवारी, राकेश कुमार सिंह, खुटहन मण्डल से ज्ञानचंद्र यादव, अश्वनी कुमार मिश्र, विकास रंजन श्रीवास्तव, जमुनिया मण्डल से सम्पूर्णानन्द उपाध्याय, अरविंद कुमार, सुईथाकला मण्डल से योगेंद्र यादव, राजेंद्र बिंद, रामआशीष वर्मा, सोमेश सिंह, अरसिया मण्डल से बृजेश सिंह मुन्ना, डॉ प्रदीप सिंह, मोनू तिवारी, शाहगंज मण्डल से मंटू चौरसिया, डॉ दिवाकर मिश्रा, जौनपुर दक्षिणी मण्डल से पतंजलि पांडे, दीपक मिश्रा, जौनपुर उत्तरी मण्डल से आशीष कुमार सोनी, करंजाकला मण्डल से विजय गौतम, मनोज सोनकर, श्रवण सिंह, चंद्रशेखर मौर्य, गभीरन मण्डल से वीरेंद्र अग्रहरि, प्रेम चंद विश्वकर्मा, अशोक कुमार राजभर, रामदयालगंज मण्डल से सूरज कुमार पांडे, दिन्नू राम, अखिलेश मौर्या, प्रदीप सिंह, परसरामपुर मण्डल से शिव शंकर तिवारी, उमेश कुमार, नौपेडवा मण्डल से ओमप्रकाश सिंह, श्याम नारायण गुप्ता, कपिल मुनि मिश्रा, सुग्रीव मौर्य बैजारामपुर मण्डल से मनोज निषाद, लाल बहादुर पाल, मनोज कुमार, मुंगराबादशाहपुर मण्डल से राजेंद्र हरिजन, तरहटी मण्डल से सम्पत राम बिंद, गिरजा शंकर दुबे, अनिल पटेल, विजय बिंद, पवारा मण्डल से दिवाकर तिवारी, शीतला प्रसाद पटेल, बेलवार मण्डल से धीरज मिश्रा, इंद्र बहादुर यादव, सुजानगंज मण्डल से अंकित मिश्रा, दिवाकर सिंह, राजेश दुबे, मंडल कोषाध्यक्ष बदलापुर मण्डल से हरिलाल मोदनवाल, सिंगरामऊ मण्डल से अंकुश बरनवाल, महाराजगंज मण्डल से सूरत सिंह, खुटहन मण्डल से शशांक तिवारी, जमुनिया मण्डल से अविनाश कुमार यादव, सुईथाकला मण्डल से अवधेश सोनकर, अरसिया मण्डल से राजमणि दुबे, शाहगंज मण्डल से डॉ प्रमोद सिंह, जौनपुर उत्तरी मण्डल से विनीत अग्रवाल, सिकरारा मण्डल से डॉ अमरनाथ उपाध्याय, परशुरामपुर मण्डल से फूलचंद गौड़ बैजारामपुर मण्डल से अमित कुमार सिंह, तरहटी मण्डल से उदय भान सिंह, पवारा मण्डल से योगेश मौर्य बेलवार मण्डल से लाल बहादुर सिंह, सुजानगंज मण्डल से दीपक सिंह, घोषित किये गये।

जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी जौनपुर के जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के 24 मंडलों में शेष पदाधिकारियों की घोषणा की है उक्त घोषणा पूर्व में घोषित मंडल पदाधिकारियों के साथ जोड़ ली जाएगी और अब प्रत्येक मंडल में पदाधिकारियों की सूची पूर्ण हो गई है , जिसमे 53 मण्डल उपाध्यक्ष, 11 मण्डल महामंत्री, 56 मण्डल मंत्री और 14 कोषाध्यक्ष घोषित किये गये जो मण्डल वार निम्नवत है।

मण्डल उपाध्यक्ष बदलापुर मण्डल से रामकृपाल विन्द, धनियामऊ मण्डल से सुशील सिंह, विपिन चतुर्वेदी, सिंगरामऊ मण्डल से ज्ञानेंद्र सिंह, दिव्य प्रकाश सिंह, रामकृष्ण उपाध्याय सिकंदर मौर्य, महाराजगंज मण्डल से राजकुमार पांडे, शुभेन्द्र तिवारी, खुटहन मण्डल से विनय कुमार यादव, सुइथाकला मण्डल से विनोद सिंह, रोशन सिंह, अवधेश मिश्रा, अरसिया मण्डल से राकेश बिंद, अवधेश दुबे, कृष्णधारी सिंह, शाहगंज मण्डल से संदीप जायसवाल, संदीप जायसवाल, जौनपुर दक्षिणी मण्डल से बसंत प्रजापति, मनोज कुमार तिवारी, राजेश कन्नौजिया, अभिषेक श्रीवास्तव, जयविजय सोनकर, जौनपुर उत्तरी मण्डल से अनिल जायसवाल,

करंजकला मण्डल से सर्वेश यादव, गभीरन मण्डल से मनोज सिंह, राजेंद्र प्रसाद शुक्ला, बलिहारी राजभर, खेतासराय मण्डल से योगेश सिंह, परशुरामपुर मण्डल से धर्मेंद्र उपाध्याय, चंदन सिंह, सरफराज खान, नौपेडवा मण्डल से विपिन पांडे, बैजारामपुर मण्डल से करुणापती पांडे, सुजीत कुमार सिंह, सिकंदर यादव, मुंगरा बादशाहपुर मण्डल से आलोक गुप्ता, उमाशंकर भोज्यवाल, धीरज केसरवानी, संजय चौरसिया, धर्मेंद्र सिंह, तरहटी मण्डल से सुभाष मिश्रा, समर बहादुर पटेल, पवारा मण्डल से आशीष दुबे, जमुना प्रसाद बिंद , राजकुमार उपाध्याय, आशीष मौर्य,

बेलवार मण्डल से पंकज तिवारी, अश्विनी बाबी, छोटे लाल सरोज, सुजानगंज मण्डल से देवेंद्र पांडे, राहुल सरोज, प्रभाकर तिवारी, मंडल महामंत्री सिंगरामऊ मण्डल से कनिष्क गिरी, अरसिया मण्डल से डब्लू वर्मा, शाहगंज मण्डल से डॉ. अमित त्रिपाठी, जौनपुर दक्षिणी मण्डल से सतीश सिंह त्यागी, गभीरन मण्डल से विनोद सोनी, नौपेडवा मण्डल से अवनेंद्र सिंह, बैजारामपुर मण्डल से सूर्य प्रकाश सिंह, मुंगराबादशाहपुर मण्डल से रंजीत भोज्यवाल, पवारा मण्डल से संतोष सिंह, बेलवार मण्डल से बड़ेलाल तिवारी, सुजानगंज से बृजभूषण दुबे, मंडल मंत्री बदलापुर मण्डल से जितेंद्र कुमार सिंह, मनोज कुमार तिवारी, धनियामऊ मण्डल से संदीप सिंह, विजय जायसवाल, सिंगरामऊ मण्डल से उमेश तिवारी, बिहारी मौर्य, अशोक उपाध्याय, महाराजगंज मण्डल से कृष्णकुमार चौहान, राजकुमार पटेल, श्रीमती सरोजा देवी, पुनीत तिवारी, राकेश कुमार सिंह, खुटहन मण्डल से ज्ञानचंद्र यादव, अश्वनी कुमार मिश्र, विकास रंजन श्रीवास्तव, जमुनिया मण्डल से सम्पूर्णानन्द उपाध्याय, अरविंद कुमार, सुईथाकला मण्डल से योगेंद्र यादव, राजेंद्र बिंद, रामआशीष वर्मा, सोमेश सिंह, अरसिया मण्डल से बृजेश सिंह मुन्ना, डॉ प्रदीप सिंह, मोनू तिवारी, शाहगंज मण्डल से मंटू चौरसिया, डॉ दिवाकर मिश्रा, जौनपुर दक्षिणी मण्डल से पतंजलि पांडे, दीपक मिश्रा, जौनपुर उत्तरी मण्डल से आशीष कुमार सोनी, करंजाकला मण्डल से विजय गौतम, मनोज सोनकर, श्रवण सिंह, चंद्रशेखर मौर्य, गभीरन मण्डल से वीरेंद्र अग्रहरि, प्रेम चंद विश्वकर्मा, अशोक कुमार राजभर, रामदयालगंज मण्डल से सूरज कुमार पांडे, दिन्नू राम, अखिलेश मौर्या, प्रदीप सिंह, परसरामपुर मण्डल से शिव शंकर तिवारी, उमेश कुमार, नौपेडवा मण्डल से ओमप्रकाश सिंह, श्याम नारायण गुप्ता, कपिल मुनि मिश्रा, सुग्रीव मौर्य

बैजारामपुर मण्डल से मनोज निषाद, लाल बहादुर पाल, मनोज कुमार, मुंगराबादशाहपुर मण्डल से राजेंद्र हरिजन, तरहटी मण्डल से सम्पत राम बिंद, गिरजा शंकर दुबे, अनिल पटेल, विजय बिंद, पवारा मण्डल से दिवाकर तिवारी, शीतला प्रसाद पटेल, बेलवार मण्डल से धीरज मिश्रा, इंद्र बहादुर यादव, सुजानगंज मण्डल से अंकित मिश्रा, दिवाकर सिंह, राजेश दुबे, मंडल कोषाध्यक्ष बदलापुर मण्डल से हरिलाल मोदनवाल, सिंगरामऊ मण्डल से अंकुश बरनवाल, महाराजगंज मण्डल से सूरत सिंह, खुटहन मण्डल से शशांक तिवारी, जमुनिया मण्डल से अविनाश कुमार यादव, सुईथाकला मण्डल से अवधेश सोनकर, अरसिया मण्डल से राजमणि दुबे, शाहगंज मण्डल से डॉ प्रमोद सिंह, जौनपुर उत्तरी मण्डल से विनीत अग्रवाल, सिकरारा मण्डल से डॉ अमरनाथ उपाध्याय, परशुरामपुर मण्डल से फूलचंद गौड़ बैजारामपुर मण्डल से अमित कुमार सिंह, तरहटी मण्डल से उदय भान सिंह, पवारा मण्डल से योगेश मौर्य बेलवार मण्डल से लाल बहादुर सिंह, सुजानगंज मण्डल से दीपक सिंह, घोषित किये गये।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजन तिवारी ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन | #TEJASTODAY जौनपुर। जिला कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के जिलाध्यक्ष राजन तिवारी ने अधिवक्ताओं, जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। श्री तिवारी ने कहा कि उत्तर-प्रदेश में स्थित विभिन्न न्यायालयों में लाखों की संख्या में प्रैक्टिस कर रहे अधिवक्ताओं की आमदनी कोविड-19 महामारी के चलते नगण्य हो गई है। उन्हें सरकार द्वारा कम से कम 10 हजार रूपये माह सहयोग राशि मानदेय के रूप में प्रदान किया जाय। इस अवसर पर अधिवक्ता व कांग्रेस पदाधिकारियों मौजूद रहे। मूल्यांकन के बाद बुनकरों का प्रशिक्षण सम्पन्न | #TEJASTODAY जौनपुर। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत बुनकर ट्रेड में कार्य करने के अनुभवी कामगारों को प्रमाणीकरण करने हेतु तीन दिवसीय आरपीएल प्रशिक्षण की छठवीं बैच का मूल्यांकन प्रकिया के साथ प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। एमआईएस मैनेजर शिवम सिंह ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में जिला समन्वयक राजीव सिंह के कुशल निर्देशन में यूपीएसडीएम के द्वारा जनपद में बाहर से आये प्रवासियों को तीन दिवसीय आरपीएल प्रशिक्षण का आयोजन प्रशिक्षण प्रदाता संस्था उद्योग विकास संस्थान द्वारा कराया गया। उन्होंने बताया कि अभी जनपद में प्राप्त लक्ष्य 280 के सापेक्ष उक्त प्रशिक्षण बुनकर ट्रेड में कार्य करने वाले लोगों का कराया जा रहा है। प्रशिक्षण के प्रथम दिन सभी प्रशिक्षणार्थियों को यूनिफॉर्म व कोर्स मैटेरियल किट का वितरण किया गया। शुक्रवार को प्रशिक्षण के अंतिम बैच के आखिरी दिन असेसिंग बॉडी सेंचुरियन यूनिवर्सिटी से आये असेसर ने सभी प्रशिक्षणर्थियों का असेसमेंट किया। जिसमें 29 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित हुये। इस मौके पर कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षण प्रदाता उद्योग विकास संस्थान के प्रदेश समन्वयक राजीव पाठक, भीमसेन चौहान आदि उपस्थित रहे। Worker injured due to wall collapse #TEJASTODAY Jaiswal enterprises की तरफ से आप सभी को रक्षाबन्धन की शुभकामनाएं | #TEJASTODAY Jaiswal enterprises मछलीशहर पड़ाव (भारत टी.वी.एस. के सामने), जौनपुर | TEJASTODAY जौनपुर। जायसवाल इण्टरप्राइजेज (jaiswal enterprises) होलसेल एण्ड रिटेल। आपको बता दे कि यहां पाईप फिटिंग टाइल्स सेनेट्री वाटर टैंक किचन सिंक सबमर्सिबल पम्प आदि मिलेगा। यह दुकान आपसे ज्यादा दूर नहीं है बस मछलीशहर पड़ाव भारत टी.वी.एस. के सामने, जौनपुर के पास है और आप यह भी जान लिजिए इससे सम्बन्धित फर्म राहुल बाटी चोखा भी है स्थान गुप्ता प्लास्टिक के पास फलवालीगली, जौनपुर। बिना देर किए एक बार जरूर फोन मिलाये मो. 8808104779, 7905892139 चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रामपुर गांव में जमीनी विवाद में दंबगों ने चार लोगों को पीटकर घायल कर दिया। घायलों को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। बीबीगंज चौकी क्षेत्र के रामपुर गांव में जमीनी विवाद में बुधवार को दंबगों ने गांव के 30 वर्षीय राजेश कुमार, 28 वर्षीय रमेश कुमार पुत्रगण रामकिशोर, 25 वर्षीय सोनम पत्नी रमेश कुमार, 60 वर्षीय रामकिशोर को पीटकर घायल कर दिया। घायलों को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने दो लोगों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस दे दी है। सर्वेश यादव बनाए गए भाजपा करंजाकला मण्डल उपाध्यक्ष | #TEJASTODAY जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी जौनपुर के जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के 24 मंडलों में शेष पदाधिकारियों की घोषणा की है। जिसमें करन्जाकला के जमुनीपुर गांव के निवासी विश्व हिन्दू सेवा संघ के पुर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सर्वेश यादव पुत्र मोहन लाल यादव को भारतीय जनता पार्टी करन्जाकला का मण्डल उपाध्यक्ष बनाया गया। उनके चयन से समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी। सर्वेश यादव ने बताया कि संगठन ने जो जिम्मेदारी सौंपी है मैं उसे पूरा करने का हरसंभव प्रयास करूंगा। सर्वेश यादव ने कहा कि मै जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं जो मुझे इस काबिल समझा है, मै वादा करता हूं कि अपने कार्य प्रति सदैव तत्पर्य रहूंगा और अपने कार्यो को पूरी ईमानदारी से करूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent