कुंभकर्णीय निद्रा से जागा प्रशासन, कोरोना मरीज स्वस्थ होने के बाद सील हुई गली | #TEJASTODAY

कुंभकर्णीय निद्रा से जागा प्रशासन, कोरोना मरीज स्वस्थ होने के बाद सील हुई गली | #TEJASTODAY

10 दिन बाद जागा प्रशासन, कोरोना मरीज स्वस्थ होने के बाद सील हुई गली | #TEJASTODAY उपचार के बाद घर पहुंचा मरीज तब जागा प्रशासन जौनपुर। अब पछताये होत क्या जब चिड़ियाँ चुग गई खेत... जी हां यह मुहावरा नगर के मोहल्ला नखास समेत ऐसे उन इलाकों पर बिल्कुल सटीक बैठता है जहां पर नगर पालिका, नगर पंचायत प्रशासन काफी देर बाद कुंभकर्णीय निद्रा से जागा हो। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि नगर के मोहल्ला नखास में 29 जुलाई को एक कोरोना पॉजिटिव मिला था उसके बाद 8 अगस्त को मोहल्ले की वह गली सील कर दी गयी। 10 दिन बाद नगर पालिका जौनपुर प्रशासन द्वारा किये गये इस कार्य की जितनी भी प्रशंसा की जाय वह कम है। कम से 10 दिन बाद ही सही नगर पालिका प्रशासन ने कोरोना को फैलने से बचा लिया। ख़ैर जब तक प्रशासन जागा तब तक वह व्यक्ति भी कोरोना को हराकर घर वापस गया। कोरोना को हराने के लिए जिला प्रशासन लाख प्रयास कर रहा है लेकिन कहीं न कहीं कुछ ऐसे लोग है जो सब किये कराये पर पानी फेर दे रहे हैं। 29 जुलाई को रिपोर्ट आयी थी कि मोहल्ला नखास समेत कई इलाकों में कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। इसके बाद लोगों ने यह मान रखा था कि जल्द ही इलाका सील हो जाएगा। बावजूद इसके उस परिवार ने स्थानीय जमादार को बुलाकर पूरे घर व गली को सेनेटाइज कराया। तब तक नगर पालिका प्रशासन द्वारा जमादार के पास कोई सूचना नहीं आयी थी। इसके बाद शाम को एम्बुलेंस आयी और मरीज को पूर्वांचल में बने कोविड एल—1 हॉस्पिटल में लेकर गयी। इसके बाद अगले दिन सभी सदस्यों का टेस्ट कराया गया जिसमें दो और पॉजिटिव निकल गये। फिर एम्बुलेंस के जरिए उन्हें कोविड एल—1 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। एक बार फिर पूरे घर व गली को दो—दो बार सेनेटाइज कराया गया। इसके बाद मोहल्ले में और डर का माहौल हो गया। लोगों ने सोचा कि अब तो जल्द ही मोहल्ला सील होगा लेकिन एक दो दिन नहीं बल्कि धीरे—धीरे करके पूरे 10 दिन बीत गये लेकिन मोहल्ला सील नहीं हुआ। शनिवार को नगर पालिका प्रशासन की गहरी नींद टूटी और जमादार के पास सूचना आयी कि मोहल्ले में कोरोना का मामला सामने आया है ऐसे में वहां पर सेनेटाइज कराने के साथ ही उस गली को सील कर दिया गया। अधिकारियों के आदेश के बाद जमादार ने सफाईकर्मियों को भेजकर पूरे गली में दवा, चूना आदि का छिड़काव कराया और रस्सी लगाकर गली को सील कर दिया। गली में रहने वाले लोग अब यह कह रहे हैं जब करना चाहिए तब किया ही नहीं अब सील करके क्या करेंगे? एक मरीज तो ठीक होकर घर भी आ गया बाकी दोनों भी दो तीन दिन में घर आ ही जाएंगे। पूरे 10 दिन बाद गली को सील करने से क्या लाभ? खैर नगर पालिका प्रशासन ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया। कम से कम 10 दिन बाद ही सही कोरोना की रोकथाम के लिए ऐतिहासिक कदम उठाया। इसकी पूरे मोहल्ले में खूब चर्चा है। इस बार ​फिका पड़ गया रक्षाबंधन का पर्व इस परिवार के एक सदस्य ने बताया कि हर बार रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया जाता था। ससुराल से बहनें आती थीं और भाभी ससुराल जाया करती थी लेकिन इस बाद कुछ नहीं हुआ। न बहनें ससुराल से आयीं और न ही भाभियां ससुराल गयी। इस बार का रक्षाबंधन का पर्व फीका पड़ गया।

उपचार के बाद घर पहुंचा मरीज तब जागा प्रशासन

जौनपुर। अब पछताये होत क्या जब चिड़ियाँ चुग गई खेत… जी हां यह मुहावरा नगर के मोहल्ला नखास समेत ऐसे उन इलाकों पर बिल्कुल सटीक बैठता है जहां पर नगर पालिका, नगर पंचायत प्रशासन काफी देर बाद कुंभकर्णीय निद्रा से जागा हो। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि नगर के मोहल्ला नखास में 29 जुलाई को एक कोरोना पॉजिटिव मिला था उसके बाद 8 अगस्त को मोहल्ले की वह गली सील कर दी गयी। 10 दिन बाद नगर पालिका जौनपुर प्रशासन द्वारा किये गये इस कार्य की जितनी भी प्रशंसा की जाय वह कम है। कम से 10 दिन बाद ही सही नगर पालिका प्रशासन ने कोरोना को फैलने से बचा लिया। ख़ैर जब तक प्रशासन जागा तब तक वह व्यक्ति भी कोरोना को हराकर घर वापस गया।

चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रामपुर गांव में जमीनी विवाद में दंबगों ने चार लोगों को पीटकर घायल कर दिया। घायलों को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। बीबीगंज चौकी क्षेत्र के रामपुर गांव में जमीनी विवाद में बुधवार को दंबगों ने गांव के 30 वर्षीय राजेश कुमार, 28 वर्षीय रमेश कुमार पुत्रगण रामकिशोर, 25 वर्षीय सोनम पत्नी रमेश कुमार, 60 वर्षीय रामकिशोर को पीटकर घायल कर दिया। घायलों को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने दो लोगों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस दे दी है।

कोरोना को हराने के लिए जिला प्रशासन लाख प्रयास कर रहा है लेकिन कहीं न कहीं कुछ ऐसे लोग है जो सब किये कराये पर पानी फेर दे रहे हैं। 29 जुलाई को रिपोर्ट आयी थी कि मोहल्ला नखास समेत कई इलाकों में कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। इसके बाद लोगों ने यह मान रखा था कि जल्द ही इलाका सील हो जाएगा। बावजूद इसके उस परिवार ने स्थानीय जमादार को बुलाकर पूरे घर व गली को सेनेटाइज कराया। तब तक नगर पालिका प्रशासन द्वारा जमादार के पास कोई सूचना नहीं आयी थी। इसके बाद शाम को एम्बुलेंस आयी और मरीज को पूर्वांचल में बने कोविड एल—1 हॉस्पिटल में लेकर गयी। इसके बाद अगले दिन सभी सदस्यों का टेस्ट कराया गया जिसमें दो और पॉजिटिव निकल गये। फिर एम्बुलेंस के जरिए उन्हें कोविड एल—1 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

विपिन मौर्या मछलीशहर, जौनपुर। जिलाधिकारी ने जनपद के दो नायब तहसीलदारों का कार्यक्षेत्र बदल दिया है। जानकारी के अनुसार मछलीशहर में लगभग डेढ़ वर्षों से तैनात नायब तहसीलदार कृष्ण राज सिंह यादव का स्थानान्तरण बदलापुर तहसील के लिये कर दिया गया। जबकि बदलापुर तहसील में तैनात नायब तहसीलदार सन्तोष कुमार शुक्ला को मछलीशहर का कार्यभार सौंपा गया। नव नियुक्त नायब तहसीलदार ने गुरुवार को कार्यभार भी ग्रहण कर लिया।

एक बार फिर पूरे घर व गली को दो—दो बार सेनेटाइज कराया गया। इसके बाद मोहल्ले में और डर का माहौल हो गया। लोगों ने सोचा कि अब तो जल्द ही मोहल्ला सील होगा लेकिन एक दो दिन नहीं बल्कि धीरे—धीरे करके पूरे 10 दिन बीत गये लेकिन मोहल्ला सील नहीं हुआ। शनिवार को नगर पालिका प्रशासन की गहरी नींद टूटी और जमादार के पास सूचना आयी कि मोहल्ले में कोरोना का मामला सामने आया है ऐसे में वहां पर सेनेटाइज कराने के साथ ही उस गली को सील कर दिया गया। अधिकारियों के आदेश के बाद जमादार ने सफाईकर्मियों को भेजकर पूरे गली में दवा, चूना आदि का छिड़काव कराया और रस्सी लगाकर गली को सील कर दिया।

गली में रहने वाले लोग अब यह कह रहे हैं जब करना चाहिए तब किया ही नहीं अब सील करके क्या करेंगे? एक मरीज तो ठीक होकर घर भी आ गया बाकी दोनों भी दो तीन दिन में घर आ ही जाएंगे। पूरे 10 दिन बाद गली को सील करने से क्या लाभ? खैर नगर पालिका प्रशासन ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया। कम से कम 10 दिन बाद ही सही कोरोना की रोकथाम के लिए ऐतिहासिक कदम उठाया। इसकी पूरे मोहल्ले में खूब चर्चा है।

इस बार ​फिका पड़ गया रक्षाबंधन का पर्व

इस परिवार के एक सदस्य ने बताया कि हर बार रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया जाता था। ससुराल से बहनें आती थीं और भाभी ससुराल जाया करती थी लेकिन इस बाद कुछ नहीं हुआ। न बहनें ससुराल से आयीं और न ही भाभियां ससुराल गयी। इस बार का रक्षाबंधन का पर्व फीका पड़ गया।

मूल्यांकन के बाद बुनकरों का प्रशिक्षण सम्पन्न | #TEJASTODAY जौनपुर। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत बुनकर ट्रेड में कार्य करने के अनुभवी कामगारों को प्रमाणीकरण करने हेतु तीन दिवसीय आरपीएल प्रशिक्षण की छठवीं बैच का मूल्यांकन प्रकिया के साथ प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। एमआईएस मैनेजर शिवम सिंह ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में जिला समन्वयक राजीव सिंह के कुशल निर्देशन में यूपीएसडीएम के द्वारा जनपद में बाहर से आये प्रवासियों को तीन दिवसीय आरपीएल प्रशिक्षण का आयोजन प्रशिक्षण प्रदाता संस्था उद्योग विकास संस्थान द्वारा कराया गया। उन्होंने बताया कि अभी जनपद में प्राप्त लक्ष्य 280 के सापेक्ष उक्त प्रशिक्षण बुनकर ट्रेड में कार्य करने वाले लोगों का कराया जा रहा है। प्रशिक्षण के प्रथम दिन सभी प्रशिक्षणार्थियों को यूनिफॉर्म व कोर्स मैटेरियल किट का वितरण किया गया। शुक्रवार को प्रशिक्षण के अंतिम बैच के आखिरी दिन असेसिंग बॉडी सेंचुरियन यूनिवर्सिटी से आये असेसर ने सभी प्रशिक्षणर्थियों का असेसमेंट किया। जिसमें 29 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित हुये। इस मौके पर कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षण प्रदाता उद्योग विकास संस्थान के प्रदेश समन्वयक राजीव पाठक, भीमसेन चौहान आदि उपस्थित रहे। Worker injured due to wall collapse #TEJASTODAY मालगाड़ी के सामने कूदकर युवक ने दी जान | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। परिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने मालगाड़ी के सामने कूदकर अपनी ईहलीला समाप्त कर लिया। घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली क्षेत्र के उमरिया गांव निवासी इंद्राज गौतम (40) का उसकी पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसी बात से नाराज युवक ने वाराणसी फैजाबाद रेलखंड स्थित बिलवाई रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पर पहुंचा। शाहगंज से फैजाबाद की ओर कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी के सामने कूद गया। जिसमें उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। Jaiswal enterprises की तरफ से आप सभी को रक्षाबन्धन की शुभकामनाएं | #TEJASTODAY Jaiswal enterprises मछलीशहर पड़ाव (भारत टी.वी.एस. के सामने), जौनपुर | TEJASTODAY जौनपुर। जायसवाल इण्टरप्राइजेज (jaiswal enterprises) होलसेल एण्ड रिटेल। आपको बता दे कि यहां पाईप फिटिंग टाइल्स सेनेट्री वाटर टैंक किचन सिंक सबमर्सिबल पम्प आदि मिलेगा। यह दुकान आपसे ज्यादा दूर नहीं है बस मछलीशहर पड़ाव भारत टी.वी.एस. के सामने, जौनपुर के पास है और आप यह भी जान लिजिए इससे सम्बन्धित फर्म राहुल बाटी चोखा भी है स्थान गुप्ता प्लास्टिक के पास फलवालीगली, जौनपुर। बिना देर किए एक बार जरूर फोन मिलाये मो. 8808104779, 7905892139 सर्वेश यादव बनाए गए भाजपा करंजाकला मण्डल उपाध्यक्ष | #TEJASTODAY जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी जौनपुर के जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के 24 मंडलों में शेष पदाधिकारियों की घोषणा की है। जिसमें करन्जाकला के जमुनीपुर गांव के निवासी विश्व हिन्दू सेवा संघ के पुर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सर्वेश यादव पुत्र मोहन लाल यादव को भारतीय जनता पार्टी करन्जाकला का मण्डल उपाध्यक्ष बनाया गया। उनके चयन से समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी। सर्वेश यादव ने बताया कि संगठन ने जो जिम्मेदारी सौंपी है मैं उसे पूरा करने का हरसंभव प्रयास करूंगा। सर्वेश यादव ने कहा कि मै जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं जो मुझे इस काबिल समझा है, मै वादा करता हूं कि अपने कार्य प्रति सदैव तत्पर्य रहूंगा और अपने कार्यो को पूरी ईमानदारी से करूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent