बीसीसीआई चयनकर्ताओं के पास समय और गुंजाइश: सुरेन्द्र

बीसीसीआई चयनकर्ताओं के पास समय और गुंजाइश: सुरेन्द्र

मुकेश तिवारी
झांसी। पहले एशिया कप भारतीय टीम को चैम्पियन बनाने वाले हीरो पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेंद्र खन्ना ने मेजर ध्यांचन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम में हॉकी जादूगर, वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई और साहित्य के पुरोधा उपन्यास सम्राट वृन्दावन लाल वर्मा,राष्ट्र कवि मैथली शरण गुप्त और महावीर प्रसाद द्विवेदी की की पावन धरा को नमन करते हुए कहा कि मेरा सौभाग्य है कि आज खेल तलवार और लेखनी के मिश्रण नगर में आ कर में अभिभूत हुआ हूं।

पत्रकारों के बीच उन्होंने बेबाक अंदाज में अमेरिका में संयुक्त रूप से होने जा रहे टी -20 विश्वकप में भारतीय टीम के चयन को लेकर अपनी राय जाहिर करते हुए कहा कि बेहतर होता कि टीम में तीन लेफ्ट आर्म की जगह एक ऑफ स्पिनर,तीन तेज गेंदबाज के साथ एक और तेज गेंदबाज व निचले क्रम में रिंकू सिंह जैसा तबडतोड़ बल्लेबाज होना चाहिए था। अभी भी बीसीसीआई चयनकर्ताओं के पास समय है और सुधार की गुंजाइश भी। तभी भारत 2024 टी 20 विश्वकप की चैम्पियन बनने की रेस में शामिल हो सकती है। उन्होंने कहा कि छोटे फॉर्मेट के खेल में जीत का मंत्र शारीरिक फिटनेस, चपलता और पावर का कमाल होता है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आईपीएल व्यवसाय का क्रिकेट है जो भारत देश के क्रिकेटरों के अलावा विश्व के क्रिकेट खिलाड़ियों पर धन वर्षा कर रहा है और कॉरपरेट घरानों के लिए भी फायदेमंद साबित हो रहा है। भारतीय टीम को भी अपनी बेंच स्ट्रेंथ मजबूत करने और दर्शकों को भी सिनेमा की तीन धंटे का ये शो रोमांचित करता है। वहीं उन्होंने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद्र को भारत रत्न का पहला हकदार बताया है। उन्होंने कहा कि मेरे हाथ में होता तो सबसे पहले मेजर ध्यानचंद को ही भारत रत्न देता। उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को महान खिलाड़ी बताया। उन्होंने कहा पहले बिना पैसे की लालच व संसाधनों के खिलाड़ी जी जान लगा कर खेलते थे। लेकिन अब खिलाड़ी आईपीएल में बड़े घरानों के हाथो खरीद फरोख्त बनता जा रहा है। वहीं इनके साथ आए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की बीसीसीआई से लड़ाई लड़ने वाले आदित्य वर्मा ने उत्तर प्रदेश में चार एसोसिएशन की मांग उठाई। बीसीसीआई से बिहार क्रिकेट संघ की लड़ाई लड़ने वाले आदित्य वर्मा ने बताया कि बीसीसीआई ने बिहार क्रिकेट संघ की टीम के ऊपर बैन लगा दिया था। आदित्य वर्मा ने बताया कि जहां यूपी चार और बिहार में तीन टीमें होने चाहिए, इसके विपरीत महाराष्ट्र में तीन टीम, गुजरात में तीन टीम खेल रही है। ये यूपी और बिहार के साथ बहुत ही ज्यादा भेदभाव हो रहा है। इसके लिए मिल कर लड़ाई लड़ना होगा। खेल समीक्षक बृजेंद्र यादव ने पूरे कार्यक्रम में महत्वपूर्ण बात कही। उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में क्रिकेट सिर्फ पैसों तक सीमित रह गया है। उन्होंने इस कार्यक्रम का संचालन भी किया। इस दौरान क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुरेश बोनकर, बृजेंद्र यादव सचिव जिला क्रिकेट संघ झांसी, संजीव सरावगी, सुनील शर्मा आदि मौजूद रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent