जिले की सभी 9 सीटों पर जब्त हो गयी बसपा व कांग्रेस प्रत्याशियों की जमानत

जिले की सभी 9 सीटों पर जब्त हो गयी बसपा व कांग्रेस प्रत्याशियों की जमानत

विशाल रस्तोगी
सीतापुर। भाजपा की लहर के सामने सपा गठबंधन तो दूसरे नम्बर पर उभरकर सामने आया है लेकिन उछलकूद मचाने वाली बसपा और कांग्रेस के प्रत्याशी अपनी जमानत तक नहीं बचा सके। सीतापुर में ही 5 राज्यों के चुनाव में कांग्रेस का सबसे खराब प्रदर्शन रहा, हाल बसपा का रहा। आलम यह रहा कि कभी यूपी में बसपा का डंका बजता था। आज जनता ने इस कदर छोड़ दिया कि बसपा प्रत्याशी अपनी जमानत तक नहीं बचा पा रहा है।

गौरतलब हो कि जिले की नौ विधानसभा सीटों पर इस बार 96 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था। इनमें से 71 प्रत्याशी अपनी जमानत तक नहीं बचा सके। जहां बसपा से चुनाव लड़ने वाले सभी नौ उम्मीदवारों की जमानत राशि जब्त हो गई, वहीं अन्य दलों और निर्दल प्रत्याशियों की भी जमानत नहीं बच सकी। बताते चलें कि इस बार विधानसभा चुनाव में सपा, बसपा, भाजपा, अन्य दलों तथा निर्दलीय प्रत्याशियों समेत कुल 96 नेताओं ने नामांकन कर चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में सपा व भाजपा को छोड़कर अन्य किसी दल के प्रत्याशी अपनी जमानत बचाने में सफल नहीं हो सके। सीतापुर सदर से चुनाव लड़ने वाले बसपा के खुर्शीद अंसारी, कांग्रेस की शमीना शफीक, आप के आनंद जायसवाल, एआईपीएफ के डा. बाबूराम गौतम, एसयूडी के रामशंकर, बीएसआरडी के सत्येंद्र कुमार व निर्दलीय अजान, दिनेश जायसवाल, पंकज मिश्रा, राकेश, रूपेंद्र, साकेत मिश्रा सहित 11 उम्मीदवारों की जमानत राशि जब्त हो गई। मिश्रिख में बसपा के श्याम किशोर, कांग्रेस के सुभाष राजवंशी, जेएलडी के ध्रर्मेंद्र धनगर, आप के बाबू राम वर्मा, आजाद समाज पार्टी के विजय प्रकाश गौतम, बहुजन मुक्ति पार्टी के संतोष, निर्दलीय प्रदीप राजवंशी, मनोज कुमार, सुनीता की जमानत जब्त हो गई। हरगांव में बसपा के रानू चौधरी, कांग्रेस की ममता भारती, सीपीआई एमएल के अर्जुन लाल, एएसपी के खुशीराम चौधरी, लोकबंधु पार्टी के रामपाल, आजाद समाज पार्टी के सुभाष किशोर निर्दलीय प्रत्याशी सुमन की जमानत जब्त हो गई। लहरपुर में कांग्रेस की अनुपमा द्विवेदी, बसपा के मोहम्मद जुनेद अंसारी, आप के संतोष सक्सेना, निर्दलीय प्रत्याशी अतुल वर्मा, राकेश कुमार, सलमा बेगम की जमानत राशि जब्त हो गई।

महोली में कांग्रेस के आशीष मिश्रा, बहुजन समाज पार्टी के डा. राजेंद्र वर्मा, भाजक्राद के अजय वर्मा, बहुजन मुक्ति पार्टी के तेज नरायन विश्वकर्मा, आप की दीप्पी वर्मा, लोकतांत्रिक जनवादी पार्टी के नफीस खान, यूपीआरपी के नीरज, भारतीय सुभाष सेना के राजेश राठौर, पीपीएस के रामकुमार मिश्रा निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप, राधेश्याम, रामकुमार, श्याम पाल की जमानत जब्त हो गई। सिधौली में बसपा के पुष्पेंद्र पासी, कांग्रेस की कमला रावत, आप के कन्हैया लाल, अवामी समता पार्टी के महेंद्र रावत, वीपीआई के राजकरन, सर्व राज्य पार्टी के वीरेंद्र कुमार, निर्दलीय प्रत्याशी आदित्य प्रकाश, इमरती लाल, सतीश भार्गव, सुनीता रावत की जमानत राशि जब्त हो गई। बिसवां में बसपा के हासिम अली, कांग्रेस की वंदना भार्गव, आप के आदर्श, जनता दल यू के रामकिशोर वर्मा, पीपीएस के रामलखन गौतम, निर्दलीय उम्मीदवार नत्थाराम, रियाजुद्दीन, शशिकला वर्मा, सलिल सेठ, सहजराम की जमानत जब्त हो गई। महमूदाबाद में कांग्रेस की ऊषा वर्मा, बहुजन समाज पार्टी के मीसम अम्मार रिजवी, भारतीय राष्ट्रवादी पार्टी की माया वर्मा, आप के राजकुमार गुप्ता, निर्दलीय दीप कुमार, रघुनंदन, विनोद कुमार की जमानत जब्त हुई है। सेवता विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के डा. विजयनाथ अवस्थी, बसपा के आशीष प्रताप सिंह, विकासशील पार्टी की शांति देवी व निर्दल उम्मीदवार मस्तूरी खातून की चुनाव में जमानत जब्त हो गई।

 

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent