अयोध्या विश्व की सबसे सुंदर सांस्कृतिक नगरी के तौर पर विकसित हो रहीः मोदी

अयोध्या विश्व की सबसे सुंदर सांस्कृतिक नगरी के तौर पर विकसित हो रहीः मोदी

प्रधानमंत्री सहित अधिसंख्य वक्ताओं के केन्द्र में थी रामनगरी
कहा- अयोध्या के विकास को सम्पूर्ण अवध क्षेत्र का विकास
राजेश श्रीवास्तव
अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेेंद्र मोदी की सभा बाराबंकी जिला के भिटरिया कस्बा स्थित जेठवनी के मैदान में थी किंतु निगाहें रामनगरी और रामलला की ओर थीं। प्रधानमंत्री सहित अधिसंख्य वक्ताओं के केंद्र में रामनगरी थी। प्रधानमंत्री ने अपने उद्बोधन में रामनगरी का जिक्र असीम संभावनाओं के तौर पर किया। कहा कि आज अयोध्या में एयरपोर्ट का विस्तार हो रहा है और अयोध्या विश्व की सबसे सुंदर सांस्कृतिक नगरी के तौर पर विकसित हो रही है।

Dead body of a young man found in the house, blood was coming out of his mouth

यह विकास सिर्फ अयोध्या तक ही सीमित रहने वाला नहीं, बल्कि इससे पूरे अवध क्षेत्र का विकास होगा। इससे पूर्व अन्य वक्ताओं से भी प्रधानमंत्री की सभा से अयोध्या का समीकरण परिभाषित हुआ। शुरुआत मंच संचालित करने वाली भाजपा की प्रदेश मंत्री एवं बाराबंकी जिला प्रभारी अर्चना मिश्रा ने की। जयश्रीराम का उद्घोष करते हुए अर्चना ने याद दिलाया कि आज जिस भूमि पर यह सभा हो रही है, वह रामलला का प्रवेश द्वार है। अन्य वक्ताओं ने भी रामनगरी और रामलला से सरोकार अर्पित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। दरियाबाद क्षेत्र से विधायक और भाजपा प्रत्याशी सतीश शर्मा ने उद्बोधन की शुरुआत जयश्रीराम का नारा लगाने के साथ सभास्थल को रामनगरी का प्रवेशद्वार बताने से की। साथ ही प्रधानमंत्री की खूबियां गिनाते हुए उन्हें अयोध्या में राम मंदिर निर्माण प्रशस्त करने वाला बताया। बाराबंकी सदर से प्रत्याशी डा. रामकुमारी मौर्य ने प्रधानमंत्री के आगमन का श्रेय रामलला का असीम अनुकंपा को दिया। मिल्कीपुर क्षेत्र से विधायक एवं प्रत्याशी गोरखनाथ बाबा ने तो जय श्रीराम के उद्घोष से उद्बोधन की शुरुआत करते हुए सभास्थल पर उमड़े जनसैलाब को अयोध्या की ओर से आशीर्वाद दिया और यह घोषित कर आश्वस्त किया कि उन्हें पराजित कौन करेगा-जिसके रक्षक राम हैं।

बीकापुर क्षेत्र से प्रत्याशी डा. अमित सिंह ने भी जयश्रीराम का उद्घोष कर रामलला के प्रति अनुराग अर्पित किया। रामनगर के विधायक एवं प्रत्याशी शरद अवस्थी ने कहा कि राम मंदिर बनना है तो मोदी-योगी जरूरी हैं। इसी बीच जनसैलाब की ओर से शंख ध्वनि का प्रवाह न केवल आकर्षण चुराता है, बल्कि परिवेश में रामभक्ति का रंग घोलता है। तदुपरांत हैदरगढ़ से प्रत्याशी दिनेश रावत अपने उद्बोधन की शुरुआत जय श्रीराम के उद्घोष से कर यह पुख्ता करते हैं कि भाजपा चुनावी समर में श्रीराम का आश्रय लेकर उतरी है तो बाराबंकी जिला के ही कुर्सी विधानसभा क्षेत्र के विधायक तथा प्रत्याशी सोकेंद्र वर्मा इस संभावना को और स्पष्ट करते हैं तथा भाजपा के चुनाव अभियान रामराज्य की स्थापना का अभियान करार देते हैं। अयोध्या विधानसभा क्षेत्र के विधायक और प्रत्याशी वेद प्रकाश गुप्त तो अपने क्षेत्र के साथ अयोध्या की पवित्रता और पौराणिकता का प्रतिनिधित्व करते हुए मंच पर प्रस्तुत होते हैं। वह रामचरित मानस में वर्णित श्रीराम से प्रशंसित पंक्तियों के साथ अयोध्या की महिमा विवेचित करते हैं और कहते हैं कि ऐसी अयोध्या एवं श्रीराम की ओर से आशीर्वाद लेकर आपके बीच आया हूं। रुदौली क्षेत्र के भाजपा विधायक एवं इसी क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामचंद्र यादव ने याद दिलाया कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद ही उस रामजन्मभूमि पर मंदिर का निर्माण संभव हो सका जिसके लिए हमारे पुरखे पांच सौ वर्ष तक संघर्ष करते रहे। साकेत महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग के पूर्व अध्यक्ष डा. रामकृष्ण जायसवाल के अनुसार मंदिर मुद्दा की अहमियत पूर्व से ही स्थापित है और भाजपा इसे भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़े रखना चाहती।
प्रधानमंत्री को भेंट में दी गयी राम मंदिर की अनुकृति
अयोध्या। जेठवनी की जनसभा का रामलला से समीकरण प्रधानमंत्री को भेंट की गई राम मंदिर की अनुकृति से भी स्थापित हुआ। उन्हें यह अनुकृति प्रदेश भाजपाध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, अयोध्या जिला भाजपाध्यक्ष संजीव सिंह, बाराबंकी जिलाध्यक्ष शशांक कुसुमेश, अयोध्या महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र की ओर से भेंट की गई।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent