तीरंदाजी प्रतियोगिता महिला वर्ग में कानपुर व पुरुष वर्ग में पीएसी मध्य जोन रही विजेता

तीरंदाजी प्रतियोगिता महिला वर्ग में कानपुर व पुरुष वर्ग में पीएसी मध्य जोन रही विजेता

संजू पटेल व जयदीप कुशवाहा को मिला बेस्ट आर्चरर का खिताब
मुकेश तिवारी
झाँसी। 24 से 27 फरवरी तक 33वीं वाहिनी पीएसी झाँसी के तीरंदाजी मैदान में चल रही 10वीं उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक आर्चरी (महिला/पुरुष) प्रतियोगता 2023 सेनानायक केपी यादव की अगुवाई में मुख्य अतिथि राम लाल वर्मा पुलिस महानिरीक्षक कानपुर अनुभाग कानपुर की उपस्थिति में उप्रपु आर्चरी प्रतियोगता 2023 के समापन समारोह का आयोजन हुआ जिसमें 50 महिला प्रतिभागियों सहित कुल 211 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

सेनानायक द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा सर्वप्रथम टीम मैनेजरों से परिचय प्राप्त किया। प्रतियोगिता में भाग कर रही उप्रपु के 8 जोन की टीम तथा पीएसी के 03 जोन की टीम के कुल 11 टीमों द्वारा मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि का अभिवादन किया गया। इस प्रतियोगिता में महिला वर्ग में कानपुर जोन ने कुल 1032 अंक हासिल कर विजेता बनी तथा चल बैजन्ती हासिल की और लखनऊ जोन ने 615 अंक प्राप्त कर उपविजेता रही।

पुरुष वर्ग में पीएसी मध्य जोन कुल 1211 अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त के चल बैजन्ती पर कब्जा किया और पीएसी पूर्वी जोन कुल 1188 अंको के साथ उपविजेता रही। 30 मी. महिला प्रतिस्पर्धा में संजू पटेल (लखनऊ जोन) 149 अंक, शिल्पी (कानपुर जोन) 140 अंक, पल्लवी (कानपुर जोन) 139 अंक पर रहीं। 50मी० महिला प्रतिस्पर्धा में प्रीति चौधरी (कानपुर जोन) 150 अंक, रचना (वाराणसी जोन) 145 अंक, संजू पटेल (लखनऊ जोन) 140 अंक पर रहीं।

30 मी० पुरुष प्रतिस्पर्धा में राहुल मणि (पीएसी मध्य जोन)162 अंक, राजराखन पटेल (पीएसी पूर्वी जोन) 160 अंक, जयदीप कुशवाहा (पीएसी पूर्वी जोन) 158 अंक प्राप्त किए तथा 50 मी० पुरुष प्रतिस्पर्धा में जयदीप कुशवाहा (पीएसी पूर्वी जोन) 162 अंक, राजराखन पटेल (पीएसी पूर्वी जोन) 159 अंक, राहुल मणि (पीएसी मध्य जोन) 158 अंक पर रहे। सर्वश्रेष्ठ तीरंदाजी का खिताब महिला वर्ग में आरक्षी संजू पटेल (लखनऊ जोन) 289 अंक को को प्राप्त हुआ, जो उत्तर प्रदेश पुलिस में लगातार तीन बार से बैस्ट आर्चरर का खिताब जीत चुकी हैं।

वहीं पुरुष वर्ग में आरक्षी जयदीप कुशवाहा (पीएसी पूर्वी जोन) 320 अंक को प्राप्त हुआ जो ऑल इंडिया पुलिस टीम का नेतृत्व कर चुके हैं साथ ही वर्ल्ड पुलिस टीम में कनाडा खेलने जाने वाले हैं। मुख्य अतिथि द्वारा विजेता, उपविजेता टीम के खिलाड़ियों, उत्कृष्ट खिलाड़ियों, निर्णायक मंडल, कोच आदि को मेडल, प्रशस्ति पत्र, पुरस्कार से सम्मानित किया गया एवं अपने आशीर्वचन से सभी को उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

अंत में मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। डॉ. कर्ण सिंह यादव सहायक सेनानायक 33वीं वाहिनी पीएसी झाँसी द्वारा मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया। समापन कार्यक्रम के उद्घोषक पुष्पेंद्र यादव रहे। इस अवसर पर श्वेता कुमारी पुलिस उपाधीक्षक, देवनारायण यादव सहायक सेनानायक 42वीं बटालियन, सूबेदार मेजर अरविंद कुमार राय, सहायक शिविरपाल हरिओम आदि उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent