20 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया

20 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया

आशीष पचौरी
फिरोजाबाद। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, अर्न्तगत जनपद में 33 सहायिका के सापेक्ष पात्रता श्रेणी के आधार पर पदोन्नत चयन पश्चात 20 आंगनबाडी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र का वितरण एवं इस वित्तीय वर्ष में स्वीकृत, निर्मित होने वाले 33 आंगनबाडी केन्द्र भवनों का निर्माण कार्य प्रारम्भ कराये जाने हेतु 4 आंगनबाडी केन्द्र भवनों विकास खण्ड नारखी में बछगावं, टूण्डला में गढी हर्राय, त्रिलौकपुर, एका नगला अकोला का शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन की अध्यक्षता में किया गया।
कार्यक्रम के दौरान लखनऊ से मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदिनाथ द्वारा प्रदेश में 3077 नव चयनित आंगनबाडी कार्यकत्रियों को पदोन्नति नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरण एवं 173 करोड़ की लागत से 31 जनपदों में 1459 आगनबाडी केन्द्रों व भवनों का शिलान्यास कार्यक्रम तथा मुख्यमंत्री का सम्बोधन का लाइव प्रसारण कार्यक्रम प्रोजेक्टर के माध्यम से कलैक्ट्रेट सभागार में सभी उपस्थित आगनबाडी कार्यकत्रियों के बीच देखा गया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने सहायिका से पदोन्नति हुई सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पदोन्नति पत्र वितरित किया। इस अवसर पर उन्होने नव चयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बधाई देते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी आप लोगों को दी गयी है उसे पूरी निष्ठा लगन व मेहनत के साथ करते हुए अपने केन्द्रों को अच्छे से संचालित करेगीं और आंगनबाड़ी केन्द्र पर आने वाले बच्चों के स्वास्थ्य व शिक्षा का अच्छे से ध्यान रखेंगी। उन्होने स्वीकृत आंगनबाडी केन्द्र भवन का निर्माण कार्य यथाशीघ्र प्रारम्भ कराये जाने के निर्देश दिये। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में कुल 380 विभागीय भवन है। रिक्त पदों पर पदोन्नत होने से ग्रामीण स्तर पर पंजीकृत लाभार्थियोें को विभागीय योजनाओ के लाभ से आच्छादित हो सकेगें। कार्यक्रम में उपायुक्त, श्रम एवं रोजगार मनरेगा, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी दयाशंकर, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं समस्त मुख्यसेविकाऐं एवं समस्त आंगनबाडी सहायिका एवं समस्त अपर कार्यक्रम अधिकारी ए0पी0ओ0 उपस्थित रहें।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent