अधर में लटक गयी अमृत योजना, अब मार्च के बाद मिलेगा पानी

अधर में लटक गयी अमृत योजना, अब मार्च के बाद मिलेगा पानी

जनता की आस पर फिरा पानी, लापरवाही व सुस्त चाल आये आड़े
विशाल रस्तोगी
सीतापुर। शहर की जनता सपना देखा था कि घर को सरकारी पानी मिलेगा, क्योंकि क्रेन्द्र सरकार ने अमृत योजना को लेकर हर घर को पानी देने का वायदा किया। इस योजना को अंजाम तक पहुंचाने के लिये जनता को परेशानी उठानी पड़ी सड़को खोदा गया पाइपें डाली गयीं लेकिन योजना पूरी नहीं हुई अधर में लटक गयी। अब पता चला है कि नगर के लोगों को पानी मार्च के बाद ही नसीब हो सकेगा। शहरी के हर घर में पानी पहुंचाने की योजना लटक गई है।

अमृत योजना के तहत अभी तक करीब 80 फीसदी ही काम हो सका है। इस योजना पर करीब 40 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। सुस्त रफ्तार के कारण मार्च के बाद ही काम पूरा होने की उम्मीद है। ऐसे में शहरवासियों को पानी के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा। नगर पालिका सीतापुर का चार साल पहले अमृत योजना के तहत चयन हुआ था। इस योजना के तहत पूरे शहर को वाटर सप्लाई से जोड़ा जाना था। इसके तहत 128 किलोमीटर नई पाइप लाइन बिछाई जानी थी। जल निगम ने पूरे शहर को जोड़ने के लिए दो फेज में बांट दिया था। प्रत्येक फेज को छह जोन में बांटा है। पहले फेज में जहां पर कुछ तेजी से काम शुरू हुआ। इससे इस फेज में पाइप लाइन बिछाने का काम पूरा हो गया है। दूसरे फेज की प्रगति अच्छी नहीं रही। इस फेज में 62 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाई जानी है जिसमें अब तक महज 45 किलोमीटर की लाइन बिछ सकी है। 15 किलोमीटर पाइपलाइन डालना अभी बाकी है। दोनों फेज का काम मार्च 2021 तक पूर्ण होने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था।

इधर चुनाव के चलते अब पूरी प्रक्रिया ठप हो गई है। इससे अब यह काम मार्च माह तक पूर्ण होने के आसार नहीं दिख रहे है। इससे शहरवासियों को पानी के लिए अभी कुछ और इंतजार करना होगा। अपर जिलाधिकारी रामभरत तिवारी ने बताया कि अमृत योजना को शहर में जल्द पूर्ण कराया जाएगा। सीतापुर शहर के पहले फेज के पहले जोन मेें मुंशीगंज, जनकपुरी, तरीनपुर शामिल है। दूसरे जोन में मिरदही टोला, चौबे टोला, शेखसरायं मोहल्ला है। दूसरा जोन ए में कोट, कोहना चौकी है। तीसरेे जोन में टाउन हाल, प्रेमनगर, वैदही वाटिका है। चौथे जोन में लालबाग शामिल है। पांचवें जोन में सिविल लाइन, बैजनाथ कालोनी व आफिसर कालोनी शामिल हैं। छठें जोन में लक्ष्मनपुर व नवीन चौक इलाका शामिल है। यहां पर पाइप लाइन व जलाशय बन गए है। शहर को दूसरे फेज में छह जोन में बांटा जा चुका है। पहले जोन में लोहारबाग, ग्रीकगंज, दूसरे जोन में विजयलक्ष्मी नगर, आर्यनगर, घूरामऊ बंगला है। तीसरे जोन में सदर बाजार, सुदामापुरी व हुसैनगंज है। चौथे फेज में आवास विकास, बेगमबाग, 5वें फेज में ग्वालमंडी, आनंद नगर व स्वरूपनगर है। छह जोन में इस्माइलपुर, खूबपुर, गल्ला मंडी व हेमपुरवा शामिल है। इस फेज में 45 किलोमीटर पाइप लाइन डाली जा चुकी है। अमृत योजना के तहत शहर में पाइप लाइन बिछाई गई है। इस दौरान कई जगहों पर सड़क को खोद के डाल दी गई। जलनिगम ने इन मार्गों को दुरुस्त कराने में रुचि नहीं ली। अब हाल यह है कि जिन मार्गों पर पाइनलाइन पड़ी है, वह मार्ग पूरी तरह से खराब हो गए है। इन मार्गों पर निकलना मुश्किल हो रहा है। इसकी बानगी के तौर पर शहर के विकास नगर मोहल्ले का मुख्य मार्ग है जहां पैदल निकलना भी मुश्किल आए। मोहल्ले के लोग इस मार्ग पर प्रयोग न करके दूसरे रास्तों से घर जा रहे हैं।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent