- Advertisement -
पंकज बिंद
महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बरहुपुर गांव निवासी अमित यादव पुत्र दयानाथ यादव कोटेदार का बिहार लोकसेवा चयन आयोग के परीक्षा परिणाम में एक बार फिर लिस्ट में नाम आया है। बता दें कि अमित यादव अभी यूपी पीसीएस 2017 बैच में खण्ड विकास अधिकारी के रूप में बाँदा जिले में कार्यरत हैं।
शुक्रवार को आये परीक्षा परिणाम के लिस्ट में अमित का नाम आने से एक बार फिर उनके परिवार व जिले में हर्ष व्याप्त है। जिसका अंतिम चरण यानी इंटरव्यू अभी होना है। फिलहाल अमित यादव का कहना है कि सफलता की सीढ़ी पर कितना ऊपर तक जा सकते हैं उसके लिए हम आज भी संघर्षरत है।
- Advertisement -