जनहित में सरकार की हेय निष्ठा से क्षुब्ध अमेठीवासी

जनहित में सरकार की हेय निष्ठा से क्षुब्ध अमेठीवासी

राघवेन्द्र पाण्डेय
अमेठी। बीते कई सालों से विकास खंड भेटुआ के कनकापुर, गंगहुआ, घटमापुर, शिवगढ़ जलालपुर, दूबेपुर, पूरे गिरधर शाह, तुला का पुरवा, पूरे पदमिन, अरसहनी, महराजपुर जैसे गांवों को अमेठी-सुलतानपुर राजमार्ग से जोड़ने वाले लोक निर्माण विभाग के ध्वस्त हो चुके संपर्क मार्ग संड़िला, लम्बाई लगभग 3 किमी का जस का तस बना रहना क्षेत्रवासियों के लिए पीड़ा का विषय बना हुआ है।

बता दें कि संड़िला से पूरे पदमिन श्री का पुरवा होता हुए राजमार्ग से जुड़ने वाले इस संपर्क मार्ग को रोजाना हजारों की संख्या में स्कूली बच्चे तथा क्षेत्र की जनता उपयोग करती है परन्तु बीते कुछ वर्षों से विभाग की अनदेखी की वजह से सड़क चलने योग्य नहीं रही, गड्ढे युक्त सड़क से जहाँ एक ओर साइकिल, मोटरसाइकिल में खराबी आने से लोगों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। वहीं दुर्घटना का भी डर लोगों के लिए मुसीबतों का सबब बन गया है।

सौरभ पाण्डेय, संतोष पाण्डेय, जितेंद्र पाण्डेय, मनीष पाण्डेय, रामलाल कोरी जैसे दर्जनों लोगों का कहना है कि लोक निर्माण सालों से कह रहा है कि श्री का पुरवा से संड़िला तक संपर्क मार्ग जल्द ही बन जायेगा परन्तु हजारों लोगों की पीड़ा का अंत आज तक नहीं हो सका। लोगों का कहना है कि हमारा दुर्भाग्य है कि हमारी सांसद केन्द्रीय मंत्री स्मृति इरानी हैं। हमारे जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क प्रबंध समिति के सदस्य हैं। बावजूद इसके हमारी पीड़ा शासन तक नहीं पहुंच रही|

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent