कृषि विभाग ने चलाया जागरुकता अभियान

कृषि विभाग ने चलाया जागरुकता अभियान

नसीम अहमद
भिनगा, श्रावस्ती। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश के निर्देश पर जिला कृषि रक्षा अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि आम जनमानस को संक्रामक बीमारियों तथा जापानी इन्सेफलाइटिस, एक्यूट इन्सेफलाइटिस सिंड्रोम यानी जेई, एईएस, संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत कृषि विभाग द्वारा संचारी रोगों के वाहक/वेक्टर के रूप में कार्य करने वाले कृंतक नियंत्रण करने हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम की कार्य योजना जारी कर दी गई है।

कृषि रक्षा अनुभाग द्वारा समस्त न्यायपंचायतवार कर्मचारियो की डयूटी लगायी गई है। कृषि रक्षा इकाई पर आने वाले कृषकों से संवाद के माध्यम से कृंतक नियत्रंण कार्यक्रम 01 अप्रैल, 2023 से 30 अप्रैल, 2023 तक चलाया जायेगा। कृंतक नियत्रंण के लिए जनपद की निजी प्रतिष्ठानों पर उपलब्ध कृषि रक्षा रसायन जिंक फास्फाइड 80 प्रतिशत तथा एलुमीनियम फॉस्फाइड 56 प्रतिशत के माध्यम से चूहा नियंत्रण कर संचारी व संक्रामक रोगों का रोकथाम किया जा सकता है।

इसकी रोकथाम हेतु प्रथम दिन आवासीय घरों/खेतो का निरीक्षण एवं बिलों को बन्द करते हुए चिन्हित कर झण्डी लगायंे, द्वितीय दिन-निरीक्षण कर जो बिल बन्द हों वहॉं चिन्ह मिटा दें जहॉं बिल खुले हो वहॉं चिन्ह रहने दें। खुले बिल में एक भाग सरसो का तेल एवं 48 ग्राम भुने दाने का चारा बिना जहर मिलाये बिल के आस-पास रखें, तृतीय दिन- बिलों का निरीक्षण कर बिना जहर का चारा पुनः रखें, चतुर्थ दिन- जिंक फास्फाइड, 80 प्रतिशत सरसो का तेल, भूना चना (1:1:48) के अनुपात मे मिला कर बिलो के पास रखंे।

पंचम दिन- बिलों का निरीक्षण करें एवं मरे हुए चूहे को एकत्र कर जमीन में गाड़ दें। छठा दिन- बिलों को पुनः बन्द करें तथा अगले दिन यदि बिल खुले पाये जायं तो उपरोक्त कार्यक्रम दुहरायेें।
कृषि विभाग द्वारा संचालित सहभागी फसल निगरानी एवं निदान प्रणाली में किसानों की समस्याओं का निस्तारण 48 घंटे के भीतर किया जा रहा है। किसान भाई अपने फसलों में लगने वाले कीट रोग एवं अन्य समस्या के लिए मो0 नम्बर 9452247111 एवं 9452257111 पर फसल की फोटो वाट्सएप पर भेज कर रोग व कीट से बचाव के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर सकते है।

जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने बताया की किसान भाई अपने नजदीकी कृषि रक्षा इकाई से भी संपर्क करके लगने वाले कीट/रोग से समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent