हत्या कर पहलवान के शव को मिट्टी में दबाया

हत्या कर पहलवान के शव को मिट्टी में दबाया

एलपी उपाध्याय
हाथरस। कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के सिकंदराराऊ रोड कैलोरा चौराहा के निकट खाली पड़ी जमीन में एक पेड़ के नीचे पहलवान का शव मिट्टी में दबा हुआ मिला। जानकारी होने पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई। पहलवान दीपावली वाले दिन से लापता था। सूचना मिलते ही मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। यहां पहुंची फारेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने भी मुआयना किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। भाई की तहरीर के आधार पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव वाहनपुर निवासी कालीचरण उर्फ पहलवान (60 वर्ष) पुत्र कुंवरपाल पिछले कई सालों से हाथरस जंक्शन क्षेत्र के सिकंदराराऊ रोड कैलोरा चौराहा के निकट झोपड़ी डालकर रहते थे। वह यहीं पर मेहनत मजदूरी करके अपना भरण-पोषण करते थे। बताया जा रहा है कि कालीचरण दीपावली वाले दिन से ही लापता थे। रविवार की सुबह लोगों को कालीचरण का शव झोपड़ी के ही पीछे स्थित खाली पड़ी जमीन में मिट्टी में दबा हुआ मिला। उनके सिर पर चोट के निशान थे। सूचना मिलते ही एसएचओ रितेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।

जानकारी होते ही इलाके के लोगों की भी मौके पर भीड़ लग गई। सीओ सिकंदराराऊ व फारेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। टीम ने मौका मुआयना किया और फिर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई दत्त कुमार ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। इस बाबत पूछे जाने पर एसएचओ रितेश कुमार ने बताया कि एक पहलवान का शव मिट्टी में दबा हुआ मिला है। सिर में चोट के निशान हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent