मार्च में एयरपोर्ट से उड़ान की प्रशासन ने पूर्ण की तैयारी

मार्च में एयरपोर्ट से उड़ान की प्रशासन ने पूर्ण की तैयारी

देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। करीब एक वर्ष से एयरपोर्ट के शुभारंभ का इंतजार कर रहे जनपदवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। केंद्र सरकार द्वारा हरी झंडी मिलने के बाद एयरपोर्ट के उद्घाटन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। संभावना जताई जा रही है कि मार्च में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एयरपोर्ट का शुभारंभ कर सकते हैं। एडीएम प्रशासन अनिल मिश्र ने बताया कि नागर विमानन महानिदेशालय ने एयरपोर्ट संचालन के लिए एंबुलेंस, पुलिस बल और फायर ब्रिगेड की जो आवश्यकता बताई है वह करीब पूरी कर ली गई है।

डीजीसीए के निरीक्षण के उपरांत लाइसेंस मिल जाएगा और उसके बाद अगले महीने में एयरपोर्ट का शुभारंभ संभव है।
उन्होंने बताया कि नागर विमानन मंत्रालय के निर्देशानुसार एयरपोर्ट के 10 किलोमीटर की परिधि में मीट मछली की बिक्री पर रोक लगाई गई है, क्योंकि मांस मछली की बिक्री के कारण पक्षियों के एकत्र होने की संभावना होती है जो विमान के दुर्घटना का कारण बनते हैं। बताया कि द एयरक्राफ्ट रूल्स 1937 के नियम 91 के अन्तर्गत हवाई अड्डे के एआरपी से 10 किमी0 के दायरे के आस पास पशुओं के वध और उन्हे भगाने, कूड़ा करकट और अन्य प्रदूषित या आपत्तिजनक पदार्थ जमा करने का निषेध है। उन्होने नियम 91 के बारे में बताया कि एआरपी से 10 किमी0 के दायरे में कोई भी व्यक्ति किसी भी जानवर का बध या हत्या नहीं करेगा या कोई कचरा, गंदगी या कोई अन्य प्रदूषित या अप्रिय पदार्थ जमा या गिराएगा नहीं।

एडीएम ने यह भी बताया कि 20 किमी0 की परिधि में किसी भूमि पर निर्धारित ऊँचाई क्लीयरेंस के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त किए बिना किसी संरचना के निर्माण को प्रतिबंधित किया गया है। एडीएम प्रशासन ने बताया कि किसानों द्वारा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए जमीन न देने के कारण फिलहाल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट काविस्तारीकरण नहीं होगा। साथ ही कहा की किसानों से वार्ता हुई लेकिन किसान अपनी जमीन देने को तैयार नहीं है, इसलिए अभी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का विस्तारीकरण नहीं हो पाएगा।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent