- Advertisement -
जौनपुर। जनपद की बेटी 19 वर्षीय अदिति शुक्ला ने कुशल प्रतिभा के बल पर चुनिंदा 50 अंग्रेजी कविताओं से सुसज्जित पुस्तक सफरिंग एंड सर्वाइवल लिखकर देश के यशस्वी अंग्रेजी रचनाकारों के बीच अपनी जगह बना ली है। डेंटल सर्जरी में बैचलर डिग्री में प्रथम वर्ष की छात्रा अदिति शुक्ला की रुचि बचपन से ही नवोन्मेषित रही है।
असाधारण प्रतिभा की धनी इस बेटी ने अंग्रेजी साहित्य में रचनाओं के जरिये अपनी उपस्थिति देकर देश के विद्वानों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। बता दें कि अदिति शुक्ला मछलीशहर विधानसभा के दरापुर गांव निवासी सुविख्यात कर्मकांडी तथा अध्यात्म के प्रकांड विद्वान स्वर्गीय पंडित पारसनाथ शुक्ल की पौत्री एवं लेखक, विचारक तथा फिजिक्स के प्राध्यापक लालचंद्र शुक्ल तथा हिंदी साहित्य से जुड़ी गृहिणी मां अर्चना शुक्ला की बेटी हैं।
अदिति को यह प्रतिभा विरासत में ही मिली है। इनके नाना प्रख्यात शिक्षाविद एवं इतिहासकार डा. शशि भूषण मिश्र मऊ जनपद के प्रतिष्ठित पीजी कालेज डीसी एसके के पूर्व प्राचार्य रहे हैं। अदिति ने यह कृति अपने माता-पिता के 25वीं वैवाहिक सालगिरह पर उन्हें समर्पित किया है। पुस्तक का विमोचन सादे समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद दिव्यकान्त शुक्ल द्वारा किया गया।
- Advertisement -