ऐलिया की सात ग्राम सभाएं बन गयी घोटाले की खान | #TEJASTODAY

ऐलिया की सात ग्राम सभाएं बन गयी घोटाले की खान | #TEJASTODAY

फतेहपुर। जहानाबाद कस्बा में आज क्षेत्रीय पुलिस ने बिना माक्स लगाए लापरवाही से घूम रहे लोगों से जुर्माना शुल्क वसूलते समय 10 रुपया अतिरिक्त लेकर प्रदान किये दो- दो माक्स। जानकारी अनुसार जहानाबाद कस्बा में थाना से एसएसआई अनंत सिंह भदोरिया एवं उप निरीक्षक नीरज कुमार कुशवाहा अपने हमराहीयों के साथ नेशनल हाईवे 2 मार्ग पर मंगलवार की दोपहर में बिना मास्क लगाए लापरवाही से घूम रहे लोगो में 11 लोगों से 1600 रुपए का जुर्माना शुल्क वसूला गया। जुर्माना शुल्क लेते समय पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए 10 अतिरिक्त भी लेकर 2-2 मास्क प्रदान किए और चेतावनी दिया कि बिना मास्क लगाए अनावश्यक बाहर मत घूमें। जांच अभियान के दौरान उप निरीक्षक नीरज कुशवाहा ने बिना हेलमेट एक बाइक सवार का ऑनलाइन चालान किया और एक बाइक सवार से 500 का जुर्माना शुल्क वसूला।

विशाल रस्तोगी
सीतापुर। ऐलिया की सात ग्रामसभाएं वर्तमान समय में घोटालो की खान बन गयी है। इस ग्रामसभाओं के सचिव व प्रधान की तो बल्ले बल्ले हो रही है लेकनि जनता परेशान हेा रही है क्येाकि जनहितकारी योजनाओ को सचिव व प्रधान ने अपनी आमदनी का जरिया बना रखा है और ब्लाक स्तर पर तैनात अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नही की जा रही है।

एन.के.मौर्य गोण्डा। जिले के मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के दतौली पुलिस चौकी अंतर्गत स्थित ग्राम देवरिया के पास रोड के किनारे नशे ने धुत्त पड़े युवक के बाइक की डिग्गी में रखे 1,27,300 रुपये को पुलिस चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार वर्मा ने युवक के परिजनों को लौटाकर जहां मानवता का मिशाल कायम किया है, वहीं इस नेक कार्य से क्षेत्र मे उनकी खूब सराहना भी की जा रही है। बताते चलें कि दिनांक 31 जुलाई 2020 को दतौली पुलिस चौकी के उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार वर्मा को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम देवरिया के पास रोड के किनारे पड़ा हुआ है। इस सूचना पर चौकी प्रभारी दतौली उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार मय फोर्स के मौके पर पहुंचकर देखा कि एक व्यक्ति शराब के नशे में बुरी तरह से धुत हालत मे रोड के किनारे पड़ा हुआ है और पास ही उसकी मोटरसाइकिल व मोबाइल भी जमीन पर गिरा पड़ा है। मोटरसाइकिल की डिग्गी को चेक किया गया तो उसमे रु0 1,27,300 रखे थे। चौकी प्रभारी द्वारा अथक प्रयास से नशे में धुत उक्त व्यक्ति को किसी तरह से सामान्य स्थिति में लाते हुए उससे नाम पूछा गया तो उसने अपना नाम राजेंद्र बताया तथा उक्त रुपए कुछ दिन पूर्व बिक्री की गई जमीन के क्रेता से प्राप्त होना बताया। तत्पश्चात चौकी प्रभारी द्वारा उक्त व्यक्ति के परिजनों से संम्पर्क कर प्रकरण से अवगत कराते हुए पुलिस चौकी बुलाया गया। जिस पर उक्त व्यक्ति का भाई सुनील व बहन चौकी पर आए जिसकी पुष्टि होने पर मोटरसाइकिल की डिग्गी से मिले 1,27,300 रुपये, मोबाइल व मोटरसाइकिल को सकुशल उक्त व्यक्ति के सुपुर्द किया गया। चौकी प्रभारी दतौली द्वारा किये गये इस सराहनीय व मानवीय कार्य के लिए उक्त व्यक्ति के परिजनों द्वारा जहां भारी आभार व्यक्त किया गया वहीं क्षेत्र के लोगों द्वारा उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार वर्मा की भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है।  स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बम्फर आफर www.tejastoday.com न्यूज पोर्टल पर किसी भी प्रकार के प्रचार प्रसार के लिए सम्पर्क करें 9918557796, 7007529997। 1 अगस्त से 20 अगस्त तक मात्र 2 हजार रुपये में। धन्यवाद

जिससे घोटालेबाज सचिवों और प्रधानों के दिमाग सातवें आसमान पर चल रहे है गौर तलब हो कि विकास खण्ड ऐलिया की करीब सात ग्रामसभाओं में घोटालो के जिन्न पूरी तरह से समा गये है। इन ग्रामसभाओं से हर रोज घोटाले के जिन्न निकलकर चर्चाओं के बाजार को गर्म कर रहे है। इतना ही नही ग्रामसभाओं में जनहितकारी येाजनाओं का लाभ पात्रो को नही मिल रहा है योजनाओं का लाभ पाने के लिये पात्रो को एक कीमत चुकानी प़ड़ी रही है।

ट्रैक्टर की चपेट में आने से वृद्धा की मौत | #TEJASTODAY पंकज बिंद महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सुभाष चौक पर अपने बेटे के साथ भाई को राखी बांधने जा रही वृद्धा की बाइक से गिरने व ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के उमरी खुर्द निवासी बालकेशर बिन्द बाइक पर अपनी मां संतरा देवी (65 वर्ष) एवं बहन इंदिरा देवी (45 वर्ष) को बैठाकर अपने मामा के घर गुलजारगंज राखी बनवाने जा रहे थे। जैसे ही वह तेजी बाजार स्थित सुभाष चौक पर पहुंचे। उनकी मां बाइक से नीचे गिर गई। इसी दौरान सामने से बालू लादकर आ रहे ट्रैक्टर ने उनकी मां को कुचल दिया जिससे संतरा देवी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनकी बहन इंदिरा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे इलाज हेतु बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। ट्रैक्टर पकड़ने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया। थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने जल्द से जल्द चालक की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। जिसके बाद जाम समाप्त हुआ। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

ग्रामसभा प्रधान और सचिव द्वारा योजनाओं को दीमक की तरह चाटा जा रहा है इसके बाद भी अधिकारियों द्वारा इस ओर ध्यान न दिया जाना अहम है। वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण काल चल रहा है। सीतापुर मेें कोरोना का कहर है इस कारण पूरा प्रशानिक अमला कोरोना खत्म करने में जुटा हुआ है इसका पूरा पूरा फायादा सचिव और प्रधान द्वारा उठाया जा रहा है। जो भी विकास कार्य करवाये जा रहे है उसमे जमकर कमीशन बाजी हो रही है।

Jaiswal enterprises की तरफ से आप सभी को रक्षाबन्धन की शुभकामनाएं | #TEJASTODAY Jaiswal enterprises मछलीशहर पड़ाव (भारत टी.वी.एस. के सामने), जौनपुर | TEJASTODAY जौनपुर। जायसवाल इण्टरप्राइजेज (jaiswal enterprises) होलसेल एण्ड रिटेल। आपको बता दे कि यहां पाईप फिटिंग टाइल्स सेनेट्री वाटर टैंक किचन सिंक सबमर्सिबल पम्प आदि मिलेगा। यह दुकान आपसे ज्यादा दूर नहीं है बस मछलीशहर पड़ाव भारत टी.वी.एस. के सामने, जौनपुर के पास है और आप यह भी जान लिजिए इससे सम्बन्धित फर्म राहुल बाटी चोखा भी है स्थान गुप्ता प्लास्टिक के पास फलवालीगली, जौनपुर। बिना देर किए एक बार जरूर फोन मिलाये मो. 8808104779, 7905892139

प्रधान व सचिव यह भ भूल गये है कि आज संक्रमण काल है कल संक्रमण खत्म हो जयेगा लेकिन जो घेाटाले किये जा रहे है वह आज नही तो कल अधिकारियों की निगाहों में आयेगी क्या ऐसे हालातों में प्रधान और सचिव प्रशासन की कार्यवाही से बच पायेगें। कार्य के भय से बेखौफ संचिव व प्रधान वर्तमान समय में अपनी जेबो का वजन तौलने में जुटे हुए है। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार विकास खण्ड ऐलिया की करीब पांच ग्रासभाएं वर्तमान समय में चर्चा का विषय बनी हुई और बताया जा रहा है कि यहां कि महिला सचिव और प्रधान दोनेा लोग मिलकर अपनी अपनी जेबो का वजन तौलने में व्यस्त है।

आज सामूहिक कार्यक्रमों पर रोक | #TEJASTODAY जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन किया जाएगा। जिसके दृष्टिगत जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हैं। बुधवार को सामूहिक कार्यक्रमों पर रोक लगी रहेगी। धार्मिक स्थलों पर यदि कार्यक्रम होंगे तो उसमें 05 लोग सम्मिलित हो सकेंगे। लोग अपने घरों में दिए जला सकते हैं। सामूहिक रूप से सार्वजनिक स्थल पर किसी भी प्रकार के कार्यक्रम की अनुमति नहीं होगी।

सूत्रो द्वारा दावा किया जा रहा है कि ऐलिया विकास खण्ड की ग्रामसभा भेलावां खुर्द, हरनी, खगेसिया मऊ, मथना, बिकटोरिया ग्रण्ट, हेमपुर कचनार में घोटालो की बाढ़ आ गयी है। यहां पर पात्रों को ईमानदारी के साथ योजनाओं का लाभ नही दिया जा रहा है। बिना पैसो के पात्र को योजनाओं का लाभ नही दिया जा रहा हैं। चाहे मामला प्रधान मंत्री आवास योजना का हो या फिर शौचालय का हर योजना का लाभ पाने के लिये पात्र को कीमत चुकानी पड़ती हैं। योजनाओं का लाभ पात्रो को मिले इसके लिये शासन और सरकार चिन्तित है।

बाईक सवार लुटेरों ने आशा के गले से मंगलसूत्र व चेन छीन कर फरार | #TEJASTODAY मडियाहूँ, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के रानीपुर गांव निवासी आशा कार्यकत्री की विद्यालय से घर जाते समय जौगीपुर नहर पुलिया के पास उसके गले से बाइक सवार लुटेरे सोने की चेन व मंगलसूत्र छीन कर फरार हो गए। बताया जाता है कि रानीपुर गांव निवासी मीरा पाल जो अपने गांव में आशा कार्यकर्त्री है। मंगलवार दोपहर में विद्यालय से अपने घर पैदल जा रही थी। वह जैसे ही जौगीपुर नहर पुलिया पर पहुंची थी कि पुलिया पर पहले से मौजूद अपाची बाइक सवार दो लुटेरे उसे धमकाकर उसके गले से सोने की चैन व मंगलसूत्र छीन कर फरार हो गए।मामले की सूचना पीड़िता द्वारा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। क्षेत्र में बाइक सवार चैन स्नैचिंग गैंग आए दिन महिलाओं के गले से चेन छीन कर निकल जा रहे है मगर पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है।

सरकार नये नये तरीको के साथ योजनाओं को पंचायत स्तर तक इस आशय से भेजती है कि योजनाओं का लाभ हर हाल में पात्र को मिले लेकिन यहां बैठे प्रधान और सचिव सहित अन्य धन लालची अधिकारी इन सख्त निर्देशों से भी अपनी आमदनी का जरिया खोज ही लेते हैं। सरकार ने इस बार आवास और शौचालय में सीधे पात्र के खाते में पैसा डालने की योजना बनायी है।

11 हजार दीपो से रोशन हो उठा भुइया देवी का दरबार | #TEJASTODAY विशाल रस्तोगी सीतापुर। अयोध्या में श्रीराम मंदिर के नींव पूजन का उल्लास सैकड़ों मील दूर यहां भी छाया हुआ है। पांच अगस्त की स्वर्णिम तारीख को यादगार बनाने की कवायद में लोग जुट गए हैं। तरह-तरह के आयोजनों की तैयारियां जोरों पर हैं। इस बार जिले में दिवाली से पहले ही चारों तरफ दीप जगमगाते हुए दिखाई देंगे। नगर के प्राचीन भुइयां ताली तीर्थ को श्रद्धालुओं ने इस दिन 11 हजार दीपों से रोशन कर प्रकाश उत्सव मनाया।बड़ी संगत के प्रभारी महंत बजरंग मुनि ने बताया कि तीर्थ स्थल पर मंगलवार की शाम को ग्यारह हजार दीये जलाकर दीप उत्सव मनाया गया। बुधवार को भी दीपोत्सव का कार्यक्रम होगा। उन्होंने सभी श्रीराम भक्तंो से अपने घरों में 11 दीये जलाने की अपील की है। कटरा संगत में महंत दामोदर शरण दास की ओर से श्रीराम चरितमानस पाठ का आयोजन किया गया है। उधर, सिंधौली में अयोध्या में भूमि पूजन के उपलक्ष्य में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के जिला संयोजक धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में नगर के महमूदाबाद चौराहाज तहसील चौराहा, विसवां चौराहा समेत सभी मंदिर सजाए जाएंगे। वहीं, शहर में पांच अगस्त को जलाने के लिए भाजपाइयों ने मंगलवार को घर-घर मिट्टी के दीपक वितरित किए। नगर महामंत्री विक्रम सिंह तानसेनगंज सभासद सिद्ध गोपाल मेहरोत्रा, उपाध्यक्ष देवांश भदौरिया, विजय जायसवाल, कोषाध्यक्ष अंकित श्रीवास्तव, राजवीर वाल्मीकि, शिवांशु मिश्रा, कमलेश मेहरोत्रा व निर्मला शाह आदि ने दीये वितरण के साथ ही बुधवार को घरों में जलाने को आह्वान किया।

लेकिन प्रधान व सचिव ने पात्र से पैसा कैसे लिया जाये उसका विकल्प निकाल लिया है। पात्र को पात्र घोषित करने की रकम तय की जाती है। कुछ पैसा नगद लिया जाता है उसके बाद खाते में जब पैसा आ जाता है तब यह लोग पूर्व वार्ता के अनुसार पात्र से पैसा ले लेते है इस तरह से प्रधान और सचिव द्वारा खेल खेला जा रहा है जिसकी चर्चा की जा रही है।

जिले में मिले कोरोना के 105 नये केस | #TEJASTODAY विशाल रस्तोगी सीतापुर। जिले में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 48 घंटे में 42 पीएसी के जवान, शहर कोतवाली, तंबौर के पुलिस कर्मियों समेत 105 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, इसमें महिला अस्पताल के दो कर्मी, एक कोषागार का कर्मचारी भी शामिल है। अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 808 हो गई है। अब एपीटीसी के बाद पीएसी में तेजी से कोरोना फैल रहा है। 27वीं वाहिनी पीएसी में 27 जवान, सेकेंड वाहिनी में 5 जवान, एपीटीसी में एक, एक पीटीसी, 11वीं वाहिनी में 11 जवान कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा शहर कोतवाली के दो पुलिसकर्मी, तंबौर थाने का एक पुलिसकर्मी पॉजिटिव मिला है। कुल 45 पुलिस कर्मी संक्रमित मिले हैं। जिला महिला अस्पताल के दो कर्मी संक्रमण की चपेट में आए हैं। कोषागार में एक कर्मचारी संक्रमण पॉजिटिव मिला है। कोषागार को सैनिटाइज कराया गया है। यहां पर बाहरी आवागमन को प्रतिबंधित कर दिया गया हैं। सिधौली में बाड़ी का एक युवक संक्रमित होने के बाद उसकी दादी व बेटा भी संक्रमित मिला है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. राकेश कुमार वर्मा ने बताया कि सभी मरीज लखनऊ में भर्ती हैं। बाड़ी को हॉटस्पॉट बनाया रहा हैं। लहरपुर विकासखंड कार्यालय में एक कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बीडीओ कार्यालय को बंद कर सैनिटाइज कराया गया है। महोली इलाके में एक युवक उरदौली, दूसरा युवक कस्बे का पॉजिटिव मिला है। शहर के आलमनगर की एक महिला, सीतापुर का एक युवक, मधेउना की एक महिला, तंबौर इलाके के बसंतापुर का एक युवक, तंबौर कस्बे का एक बुजुर्ग, बदरिया के दो युवक संक्रमित मिले हैं। शहर के मन्नी चौराहा का एक बालक, बैजनाथ कॉलोनी का एक बुजुर्ग, प्रेमनगर मोहल्ले की एक महिला, हरगांव के रामनगर का एक बालक, एक युवक, रिखीपुरवा हरगांव का एक युवक, शेखपुरवा खैराबाद का एक युवक, अंबिकापुरम नैपालापुर का एक युवक, आरटीओ दफ्तर का एक युवक, सदर बाजार का एक युवक, बड़ागांव महोली का एक युवक, पक्काबाग का एक युवक, पिसावां की एक महिला, कुदेरा का एक युवक संक्रमित है। इसके अलावा रायबरेली के चार युवक, लखीमपुर का एक युवक, शाहजहांपुर का एक युवक, उत्तराखंड का युवक संक्रमित मिला है। सीएमओ डॉ. आलोक वर्मा ने बताया कि संक्रमित मरीजों को कोविड अस्पताल से लेकर एमजे पैलेस व अन्य जगहों पर भर्ती कराया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent