Jaunpur News : १०वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस उल्लास से मना
शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। नगर के लोहिया पार्क कृषि भवन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग गुरु अमरनाथ जी के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने उत्साह से सभी प्रोटोकॉल आसन किया तथा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम “योग स्वयं के लिए “योग समाज के लिए” पर विस्तार से बताया। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के डा. राजीव त्रिपाठी ने योग के फायदे और नुकसान के बारे में बताया।
जेपीएमसी के देवेश गुप्ता ने योग से जोड़ने को कहा। कार्यक्रम का संचालन डॉ सुशील अग्रहरी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन रविंद्र प्रताप सिंह, राम प्रताप सिंह, सर्वेंद्र सिंह, सत्य प्रकाश मिश्रा, नरेंद्र मिश्रा, शैलेंद्र कुमार ने दिया। माधुरी सिंह, नीतू सिंह, प्रीति सिंह, मालविका सिंह, सुमन सिंह, संजय मिश्रा, संजय सिंघानिया, रमेश सिंह, शैलेंद्र सिंह ने योग के फायदे बताये। इस दौरान सुशील मिश्रा, सुशील श्रीवास्तव सहित सैकड़ों सभी योग साधकों ने करो योग—’रहो निरोग का नारा दिया।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।