हुस्न तबस्सुम निहाँ की रचनाओं में विद्रोह के स्वर नामक पुस्तक का हुआ विमोचन

हुस्न तबस्सुम निहाँ की रचनाओं में विद्रोह के स्वर नामक पुस्तक का हुआ विमोचन

पत्रकारों व साहित्यकारों को संस्था ने पुष्प गुच्छ भेंटकर किया सम्मानित
अब्दुल शाहिद
नानपारा, बहराइच। रियल यूटोपिया गार्डेन फाउंडेशन की ओर से स्थानीय राहत जनता इण्टर कालेज में ओम प्रकाश अवस्थी की अध्यक्षता में पुस्तक विमोचन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदर्श नगर पालिका परिषद नानपारा के चेयरमैन अब्दुल वहीद एवं विशिष्ट अतिथि नायब तहसीलदार मिहींपुरवा अर्सलानुर्रशीद रहे।

कार्यक्रम का संचालन ठाकुर अब्दुल शहीक खाँ एवं जगदीश केसरी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की शुरूआत नानपारा के नामचीन शायर ऐमन चुगतई एवं देश की पहली मुस्लिम महिला टीचर फातिमा शेख के चित्र पर द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। इसके उपरांत संस्था की सदस्य शानिया नूर, नमरा फ़ातिमा एवं सिमरन जहाँ द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया तथा अतिथियों को पुष्पगुंछ भेंटकर स्वागत किया गया। इस मौके पर चेयरमैन अब्दुल वहीद एव नायब तहसीलदार अर्सलानुर्रशीद ने लेखक एवं साहित्यकार रोशन ज़मीर द्वारा लिखित ‘‘हुस्न तबस्सुम निहाँ की रचनाओं में विद्रोह के स्वर‘‘ नामक पुस्तक का विमोचन किया।

इस दौरान बहराइच से आयी शायरा फौजिया रसीद ने ऐमन चुगतई की गज़लो को पेश कर उनकी यादों को ताजा कर दिया। शायर व साहित्यकार शाहनवाज़ खान रोहेला ने ऐमन चुगतई के जीवन पर प्रकाश डाला। संस्था के नन्ने मुन्ने बच्चों द्वारा पर्यावरण से सम्बन्धित संस्था के एक्शन सांग पर कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को तालिया बजाने पर मजबूर कर दिया। संस्था में जुड़कर उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्था की सदस्यों को मेडल व सर्टिफिकेट देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

नेपाल से आये प्रमोद धीताल को फातिमा शेख स्मृति सम्मान से तथा शायर व साहित्यकार रोशन ज़मीर को ऐमन चुगतई स्मृति सम्मान से नवाज़ा गया। कार्यक्रम के संयोजक शाहनवाज खान रोहेला, लाल मोहम्मद, आबिद हुसैन जै़दी, धर्मराज तथा अजय कुमार आदि रहे। कार्यक्रम में रेहान अतहर आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में डॉ0 शकील अंसारी, सरफराज सिद्दीकी, सै0 अब्दुल खबीर, मुस्तफा अली खान आदि पत्रकारों को बुके देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कवि ओम प्रकाश अवस्थी, डॉ0 नरेश मायर, दिनेश त्रिपाठी शम्स, मोहम्मद सईद, पूर्व पालिका चेयरमैन नशीबुन्निशा, मास्टर असदयार बेग आदि लोग मौजूद रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent