डीएम ने इंटीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम का किया निरीक्षण

डीएम ने इंटीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम का किया निरीक्षण

अब्दुल शाहिद
बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ई-डिस्ट्रिक कार्यालय में स्थापित निर्वाचन नियंत्रण कक्ष एवं शिकायत सेल तथा व्यय नियंत्रण कक्ष (इंटीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम) का जिलाधिकारी मोनिका रानी ने आकस्मिक निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। इंटीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान डीएम मोनिका रानी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विकसित राष्ट्रीय शिकायत सेवा पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण का जायजा लेते हुए निर्देश दिया कि प्राप्त शिकायतों का समयबद्धत्ता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित कराया जाय।

इलेक्ट्रानिक व सोशल मीडिया निगरानी सेल के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया कि प्रतिदिन देखे जा रहे सोशल मीडिया प्लेटफार्म व चैनलों का विवरण भी रजिस्टर में अंकित किया जाय। कन्ट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान तैनात कर्मचारियों को निर्देश दिया कि मतदाता पर्ची वितरण अभियान का कन्ट्रोल रूम के माध्यम से सत्यापन किया जाय। जहां पर वितरण कम पाया जाय वहां वितरण में सुधार लाया जाय। इस सम्बन्ध में उन्होनें डीपीआरओ, डीएसओ, डीपीओ, सीएमओ को निर्देश दिया कि ग्राम प्रधानों, कोटेदारो, सचिवों, एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से बीएलओ से समन्वय कर शत प्रतिशत मतदाता पर्ची का वितरण सुनिश्चित कराया जाय। जहां पर वितरण की प्रगति कम पायी जाय वहां पर विशेष प्रयास कर शत प्रतिशत पर्ची का वितरण कराया जाय। मतदाता पर्ची वितरण कार्य का डे-बाई-डे समीक्षा भी की जाय। उल्लेखनीय है कि जिला निर्वाचन कन्ट्रोल रूम में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बलहा हेतु स्थापित दूरभाष नम्बर का नम्बर 05252-297831, नानपारा का 05252-297832, मटेरा का 05252-297833, महसी का 05252-297834, बहराइच का 05252-297835, पयागपुर का 05252-297836 तथा कैसरगंज का दूरभाष नम्बर 05252-297837 है। इसके अलावा कन्ट्रोल रूम का टोल फ्री नम्बर 1950 है। डीएम ने बताया कि कन्ट्रोल में स्थापित दूरभाष नम्बरों पर आम जनमानस आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन अथवा निर्वाचन से सम्बन्धित अपनी अन्य शिकायतें दर्ज करा सकते है अथवा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी कन्ट्रोल रूम/मुख्य राजस्व अधिकारी डॉ. देवेन्द्र पाल सिंह, डीपीआरओ राघवेन्द्र द्विवेदी, डीएसओ नरेन्द्र तिवारी, डीएचआईओ बृजेश सिंह, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सुमित तिवारी आदि मौजूद रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent