सरपतहां थाना में कोरोना जांच के लिये 54 की हुई सेम्पलिंग | #TEJASTODAY

Must Read

- Advertisement -

सुइथाकला, जौनपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुइथाकला की स्वास्थ्य टीम ने कोविद-19 की जांच के लिए 54 लोगों की सेम्पलिंग की। डा. राघवेन्द्र शुक्ला के संयोजन में स्वास्थ्य टीम ने शनिवार को प्रभारी निरीक्षक पंकज पाण्डेय समेत समस्त वरिष्ठ उपनिरीक्षक, उपनिरीक्षक, हेड कांस्टेबल, आरक्षी आदि लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण की जांच लिए नमूने लिया। अब सभी को जांच रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार है। गौरतलब है कि जनपद के पुलिसकर्मियों की हो रही जांच के अनुक्रम में अभी तक स्थानीय थाने पर कोविद-19 की सेम्पलिंग नहीं हुई थी। सेम्पलिंग की व्यवस्था से पुलिसकर्मियों में खुशी है वहीं दूसरी ओर आने वाली रिपोर्ट को लेकर बेचौनी भी है। चिकित्सा अधीक्षक डा. एसपी यादव ने बताया कि सरपतहां थाने से 54 लोगों के नमूने जांच हेतु वाराणसी भेजा गया है जिसकी रिपोर्ट पांच दिनों तक आ जायेगी। सेम्पलिंग के दौरान फार्मासिस्ट दिलीप श्रीवास्तव, राकेश मिश्र, लैब असिस्टेंट मनोज दूबे, वार्ड ब्वाय रितेश राय आदि मौजूद रहे।

सुइथाकला, जौनपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुइथाकला की स्वास्थ्य टीम ने कोविद-19 की जांच के लिए 54 लोगों की सेम्पलिंग की। डा. राघवेन्द्र शुक्ला के संयोजन में स्वास्थ्य टीम ने शनिवार को प्रभारी निरीक्षक पंकज पाण्डेय समेत समस्त वरिष्ठ उपनिरीक्षक, उपनिरीक्षक, हेड कांस्टेबल, आरक्षी आदि लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण की जांच लिए नमूने लिया।

इस लिंक के द्वारा घर बैठे कमा सकते है दिन के 1 हजार रूपये, मैन खुद आजमाया है।
https://www.faryclubs.com/account/login?invite_key=85011243
अधिक जानकारी के लिए इस वाट्सअप्प ग्रुप को जॉइन करें।
https://chat.whatsapp.com/HSLcilJYLUXF57phbWviKH

प्रदीप दूबे/चंदन अग्रहरि सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय रूधौली बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक में कार्यरत शाखा प्रबंधक बबलू कुमार की रसोइया का कोरोना पाजटिव रिपोर्ट की सूचना मिलते हीं बैंक में हड़कंप मच गया। शाखा को तत्काल बन्द कर सेनेटाइज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार उक्त बैंक में कार्यरत शाखा प्रबंधक शाहगंज में किराए के मकान लेकर रहे थे, वहीं से रोज आते जाते थे, मकान में खाना बनाने वाली की सैम्पलिंग शाहगंज में हुई थी जिसकी रिपोर्टें पाजटिव आने से बैंककर्मी भयग्रस्त हो गए। फिलहाल बैंक बन्द कर सेनेटाइज करायी जा रही है। चिकित्सा अधीक्षक डा.एस.पी. यादव ने बताया कि लोगों की सैम्पलिंग हो रही है, सोमवार को स्थानीय सभी बैंक कर्मियों की कोविड 19 की सैम्पलिंग की जाएगी।

अब सभी को जांच रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार है। गौरतलब है कि जनपद के पुलिसकर्मियों की हो रही जांच के अनुक्रम में अभी तक स्थानीय थाने पर कोविद-19 की सेम्पलिंग नहीं हुई थी। सेम्पलिंग की व्यवस्था से पुलिसकर्मियों में खुशी है वहीं दूसरी ओर आने वाली रिपोर्ट को लेकर बेचौनी भी है।

जौनपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना उत्तर प्रदेश एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित वेबिनार की मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा राज्यमंत्री नीलिमा कटियार रहीं। उन्होंने इस विषम परिस्थितियों में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा मानवता की सेवा के लिए किए गए कार्यों की प्रशंसा किया। राज्यमंत्री ने सभी कार्यक्रम समन्वयकों, नोडल अधिकारियों एवं स्वयंसेवकों के विचारों को बड़े ही ध्यान से सुना और अत्यधिक प्रभावित हुईं। इस वेबिनार में कोविड-19 के दौरान वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की उपलब्धियों का वर्णन कार्यक्रम समन्वयक राकेश कुमार यादव ने सविस्तार किया। उन्होंने बताया कि कुलपति प्रो. डा. राजाराम यादव के निर्देश पर 25 गांवों में अभी तक निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, टीवी की जांच, एनीमिया, कुपोषण की जांच की जा चुकी है। कोविड -19 के दौरान चारों जनपदों के 50 गांवों को अभी तक मास्क से आच्छादित किया जा चुका है। विभिन्न जनपदों में राहत सामग्री, साबुन सेनिटाइजर का निःशुल्क वितरण अनवरत रूप से किया जा रहा है। कार्यक्रम की रूपरेखा डा. अशोक कुमार श्रोती क्षेत्रीय निदेशक राष्ट्रीय सेवा योजना भारत सरकार ने प्रस्तुत किया। स्वागत भाषण संयुक्त सचिव उच्च शिक्षा डा. अमित भारद्वाज ने किया। संचालन डा. अंशुमालि शर्मा विशेष कार्याधिकारी एवं राज्य संपर्क अधिकारी उत्तर प्रदेश ने किया। वेबिनार में यूनिसेफ के स्टेट हेड दयाशंकर सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस वेबिनार में पूरे प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के कार्यक्रम समन्वयकों, नोडल अधिकारियों, मुस्कुराएगा इंडिया इनिशिएटिव के सभी काउंसलरों तथा सक्रिय स्वयंसेवकों ने भी प्रतिभाग किया।

चिकित्सा अधीक्षक डा. एसपी यादव ने बताया कि सरपतहां थाने से 54 लोगों के नमूने जांच हेतु वाराणसी भेजा गया है जिसकी रिपोर्ट पांच दिनों तक आ जायेगी। सेम्पलिंग के दौरान फार्मासिस्ट दिलीप श्रीवास्तव, राकेश मिश्र, लैब असिस्टेंट मनोज दूबे, वार्ड ब्वाय रितेश राय आदि मौजूद रहे।

जौनपुर। अध्यक्ष नीलामी समिति/अपर प्रधान न्यायधीश तृतीय कुटुम्ब न्यायालय ने अवगत कराया है कि जनपद न्यायालय परिसर स्थित समस्त कैंटिन, पान शॉप व स्टेशनरी की दुकान एवं वाहन स्टैंड की सार्वजनिक नीलामी 10 जुलाई को 2 बजे दिन में परिसर स्थित सभागार में की जायेगी। चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। बिजली फाल्ट से परेशान आमजन की समस्या को लेकर नगर पालिका परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष श्याम गुप्ता ने जन सुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने शिकायत में कहा कि ट्रांसफार्मर पर कट आउट हुआ कट ऑफ स्विच लगाने की बात कही। शिकायत में श्याम जी गुप्ता ने कहा कि शाहगंज व ग्रामीण फीडर संयुक्त रूप से संचालित होता है जिसका दायरा करीब 4 किमी तक है इस दायरे के बीच लाइन में फाल्ट आने पर उसे ठीक करने के लिए शटडाउन किया जाता है। जिससे लोगों को परेशान होना पड़ता है अगर ट्रांसफार्मर पर कट आउट व कट ऑफ स्वीच लगा दिया जाए तो उसी क्षेत्र के लोग प्रभावित होंगे। जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने अधीनस्थ अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्त माला फूल की दुकानें वर्तमान में प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक खुल रही हैं। अब माला—फूल बेचने की दुकानें सुबह 6 बजे से सायं 5 बजे तक खोली जाय, इन्हें न रोका जाय। माला—फूल बेचने के लिए शहर या मंडी तक आने जाने के लिए भी न रोक जाय। इस लिंक के द्वारा घर बैठे कमा सकते है दिन के 1 हजार रूपये, मैन खुद आजमाया है। https://www.faryclubs.com/account/login?invite_key=85011243 अधिक जानकारी के लिए इस वाट्सअप्प ग्रुप को जॉइन करें। https://chat.whatsapp.com/HSLcilJYLUXF57phbWviKH

- Advertisement -

अब आप भी tejastoday.com Apps इंस्टॉल कर अपने क्षेत्र की खबरों को tejastoday.com पर कर सकते है पोस्ट

spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

10th and 12th Results : बिना किसी झंझट के इस साइट से देख सकते है 10वीं व 12वीं का रिजल्ट

10th and 12th Results : बिना किसी झंझट के इस साइट से देख सकते है 10वीं व 12वीं का...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This